शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 14 मई को प्रेम विला विष्णु मंदिर के सामने रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमे चीफ गेस्ट के रुप में एसडीएम अरविंद बाजपाई ओर गेस्ट ऑफ होनर के रूप में जीतू राठखेड़ा उपस्थित थे और कार्यक्रम में संजीव बानझल , एडवोकेट हरिओम जैन , गजेंद्र सिंह यादव , भरत अग्रवाल नारियल वाले, रमन अग्रवाल , शैलेन्द्र जैन , राजू जैन प्रेम स्वीट्स उपस्थित थे इन सभी अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसमें अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , जेसी तनुजा गर्ग , जेसी नीतू जैन ज्वैलर्स , जेसी रश्मि गोयल , जेसी संध्या अग्रवाल , जेसी आशु अग्रवाल , पीसी जेसी भारती जैन , जेसी रानी गोयल , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी कमलेश सक्सैना , जेसी रुचि मंगल , जेसी प्रियंका गुप्ता, जेसी दीपिका सक्सेना , जेसी सुधा गुप्ता , उपस्थित रहीं इन सबके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment