कोलारस - प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर, 33 के.व्ही.खरैह पर 05 जून को तथा 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस फीडर पर 06 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 05 जून को उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयालपुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेड़ापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी, लुधावली एवं प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 06 जून को 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोहिनी सागर, आर.के.पुरम, नूरानी मस्जिद, टीवी टाॅवर, झींगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, करोदी, द्वारिकापुरी, दर्पण कालोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, नवग्रह मंदिर, बाणगंगा, वन विद्यालय, टूरिस्ट विलेज, फक्कड़ कालोनी, विष्णु मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कालोनी, इंदिरा कालोनी तथा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment