Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

कोलारस लाला रघुवंशी की पुत्री की शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुये युवा भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह तोमर...।

कोलारस - लाला रघुवंशी उकावल वालो के यहां गुरूवार को पुत्री का शादी समारोह का कार्यक्रम कोरोना गाईड लाईन के चलते एक स्कूल में आयोजित किया गया था शादी समारोह की जानकारी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर को लगी वह अपने मित्र की वहन की शादी में कोलारस गुरूवार को आये जहां कोलारस आगमन पर भाजपा नेताओं द्वारा युवा भाजपा नेता तोमर का जगह जगह स्वागत किया गया वहीं भाजपा नेता लाला रघुवंशी के शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आये तोमर ने भोजन का आनंद उठाया और काफी समय तक रघुवंशी के निवास पर रूके और लाला रघुवंशी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेकर कोलारस से रवाना हुये।  

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्यों के मुख्य आथित्य में हुआ कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान.....।

कोलारस-नगर के स्थानीय गोपाल जी गार्डन में आज शाम 6 बजे कोरोना काल में सेवा करने वाले शासकीय एवं कोरोना वॉलिंटियर का व हाल में हुई भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों का संम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मंच का संचालन विधायक प्रतिनिधि राम सड़ेया द्वारा किया गया  इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी जी विजय शर्मा जी केशव सिंह जी सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन श्री सीताराम रावत जी भरत सिंह चौहान जी रामू बिंदल जी मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ जी सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की तस्वीर पर  पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह न करते हुए ऐसे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया स्वास्थ्य विभाग एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार गण नगर परिषद के सीएमओ सहित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पल्लन जी योगेंद्र यादव जी भ...

कोविड वैक्‍सीनेशन महा-अभियान दिनांक 23.06.2021 को ब्लॉक कोलारस में निम्नलिखित टीकाकरण स्थल पर कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा

कार्यालय मुख्य  चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, जिला शिवपुरी (म.प्र.) कोविड वैक्‍सीनेशन महा-अभियान दिनांक 23.06.2021 को  ब्लॉक कोलारस में निम्नलिखित टीकाकरण स्थल पर कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा 1. मनिपुरा अम्‍बेडकर पार्क, विकासखण्‍ड कोलारस 2. एंजिल पब्लिक स्‍कूल बसती कोलारस, विकासखण्‍ड कोलारस 3. ग्राम चंदेरी, उप.स्‍वा.केन्‍द्र बेहटा, विकासखण्‍ड कोलारस 4. ग्राम रामपुर, उप.स्‍वा.केन्‍द्र बडोता, विकासखण्‍ड कोलारस 5. उप.स्‍वा.केन्‍द्र देहरवारा, विकासखण्‍ड कोलारस 6. उप.स्‍वा.केन्‍द्र दरगवां, विकासखण्‍ड कोलारस 7. उप.स्‍वा.केन्‍द्र किलावनी, विकासखण्‍ड कोलारस 8. उप.स्‍वा.केन्‍द्र कुडोनिया, विकासखण्‍ड कोलारस 9. ग्राम कुल्‍हाडी, उप.स्‍वा.केन्‍द्र लुकवासा, विकासखण्‍ड कोलारस 10. ग्राम गुडा, उप.स्‍वा.केन्‍द्र मोहराई, विकासखण्‍ड कोलारस 11. ग्राम अनंतपुर, उप.स्‍वा.केन्‍द्र पचावली, विकासखण्‍ड कोलारस 12.. ग्राम खोकर, उप.स्‍वा.केन्‍द्र सेसई, विकासखण्‍ड कोलारस 13. ग्राम सिंगराई, उप.स्‍वा.केन्‍द्र राई, विकासखण्‍ड कोलारस 14. उप.स्‍वा.केन्‍द्र राजगढ, विकासखण्‍ड कोलारस 15. ग्राम विजरावन, उप.स्‍...

सोमवार निर्जला एकादशी महापर्व के साथ योग दिवस एवं वैक्सीन कैंप का सभी लोग उठाये लाभ-कोलारस

कोलारस सोमवार 21 जून को सनातन धर्म का सबसे बड़ा वृत-उपवास पर्व है इस दिन वैष्णव सम्प्रदाए के लोग अन्य जल का त्याग कर सुबह से लेकर देर रात्रि तक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिये एकादशी का वृत रखते है एकादशी के दिन वृत उपवास करने वाले भक्त अन्न के साथ जल का उपयोग भी वृत पूर्ण होने तक नहीं करते  है ! कोलारस नगर में मंदिरोंं पर श्रद्धालु ग्यारस कथा सुनने पहुंचे एवं भव्य दर्शन किए ! दूसरी ओर 21 जून सोमवार को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी प्रारम्भ समूचे विश्व भर में कराया था तभी से विश्व के सभी देशो में 21 जून को योग दिवस के रूप में लोग योग करते है  योग दिवस के अवसर पर कोलारस पत्रकार मुकेश गौड़  ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के जो लोग वृत उपवास रखते है वह अपने सामर्थ के अनुसार योग दिवस के अवसर पर योग यानि की व्यायाम अवश्य करे और सुबह योग करने के बाद स्वयं के परिवार, रिस्तेदार, शुभचिंतको को 21 जून से प्रारम्भ होने वाले वैक्सीन केन्द्र तक वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें पत्रकार मुकेश गौड...

कोलारस आबकारी विभाग द्वारा अभियान चला कर आरोपी सहित अवैध मदिरा जप्त

शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रीमान जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ जी के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण की सूचना पर आज दिनांक 19-06-2021 को वृत्त कोलारस प्रभारी श्री तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त कोलारस में ग्राम गुगवारा,सेसई, भरोंदा, चकरा, रामपुरा, कोलारस में दबिश देकर 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 3000 किलो गुड़ लहान जप्त किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 225000 रु आंकी गयी। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्री तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक, श्री विनीतशर्मा आबकारी उप निरीक्षक एवं मुख्य आरक्षक , आरक्षक नगर सैनिक का सराहनीय सहयोग रहा। आबकारी द्वारा अभियान चला कर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में भय व्याप्त है ।

*जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने विश्व रक्तदान दिवस पर 14 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया*

शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 14 मई को प्रेम विला विष्णु मंदिर के सामने रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमे चीफ गेस्ट के रुप में एसडीएम अरविंद बाजपाई ओर गेस्ट ऑफ होनर के रूप में जीतू राठखेड़ा उपस्थित थे  और कार्यक्रम में संजीव बानझल , एडवोकेट हरिओम जैन , गजेंद्र सिंह यादव , भरत अग्रवाल नारियल वाले, रमन अग्रवाल , शैलेन्द्र जैन , राजू जैन प्रेम स्वीट्स उपस्थित थे इन सभी अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसमें अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , जेसी तनुजा गर्ग , जेसी नीतू जैन ज्वैलर्स , जेसी रश्मि गोयल , जेसी संध्या अग्रवाल , जेसी आशु अग्रवाल , पीसी जेसी भारती जैन , जेसी रानी गोयल , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी कमलेश सक्सैना , जेसी रुचि मंगल , जेसी प्रियंका गुप्ता, जेसी दीपिका सक्सेना , जेसी सुधा गुप्ता , उपस्थित रहीं इन सबके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।

कोलारस एप्रोच रोड पर कई महीनों के लॉकडाउन के बाद बाइक सवार एवं कार सवारों की उमड़ी भीड़

कोलारस नगर की एप्रोच रोड पर कई महीनों के लॉकडाउन के खुलने के बाद आज 14 जून 2021 को नगर में रास्तों पर दोनों तरफ की दुकान दाएं बाएं तरफ की दुकानें खुलने से नगर में सड़कों पर बाइक सवार , कार सवार एवं खरीददारों ओं की उमड़ी भीड़ ! कोलारस एप्रोच रोड से 1 दर्जन से अधिक गांव के रास्ते जुड़े हैं जिससे आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा इसी तरह भीड़ उमड़ी तो कोरोना की लहर को दस्तक देगा जिसमें दूसरी लहर से अधिक मात्रा में लोगों को कोविड-19 का सामना करना पड़ेगा

श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वधान में बार्ड 33 में आयोजित वैक्सिन केम्प की ऐतिहासिक सफलता

*बार्ड 33 में आयोजित 1130 वेक्सीन लगये जाने पर क्रायक्रम सयोजक पार्षद इस्माइल खान और पूर्व सांसद प्रतिनिधि इब्राहिम खान का केम्प में पहुँच कर किया स्वागत* *श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वधान में बार्ड 33 में आयोजित वेकिसिन केम्प की ऐतिहासिक सफलता और रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीन किये जाने पर वैक्सिन केम्प के संयोजक नगर पालिका बार्ड 33 के पार्षद इस्माइल खान जी और पूर्व सांसद प्रतिनिधि इब्राहिम खान जी द्वारा जो रिकार्ड 1130 लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाए जाने पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि इब्राहिम खान जी एवं पार्षद इस्माइल खान जी का आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में पहुँच कर माल्यर्पण और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक श्री महेंद्र यादव जी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हारवीर रघुवंशी जी और श्री विजय शर्मा जी, मंगलम के कोषाध्यछ श्री दीपक गोयल जी ,योगेंद यादव जी, भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के अध्यछ प्रभात मिश्रा,नगर पालिका परिषद के पार्षद गण विवेक अग्रवाल जी और आकाश शर्मा जी*

पंचायती राज मंत्री तोमर जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य राघवेंद्र गोलू व्यास द्वारा भोजन एवं मास्क वितरण कर जन सेवा के माध्यम से जन्मदिन मनाया

शिवपुरी 12 जून 2021 परम श्रद्धेय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री आज परम श्रद्धेय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी का जन्मदिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राघवेंद्र गोलू व्यास द्वारा भोजन एवं मास्क वितरण कर जन सेवा के माध्यम से मनाया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू बिरथरे जी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा जी वरिष्ठ भाजपा नेता भरत अग्रवाल जी केशव मंगल जी राहुल व्यास जी एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

परम श्रद्धेय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण नरें तोमर जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य राघवेंद्र गोलू व्यास द्वारा भोजन एवं मास्क वितरण कर जन सेवा के माध्यम से जन्मदिन मनाया

शिवपुरी 12 जून 2021 परम श्रद्धेय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री आज परम श्रद्धेय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी का जन्मदिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राघवेंद्र गोलू व्यास द्वारा भोजन एवं मास्क वितरण कर जन सेवा के माध्यम से मनाया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू बिरथरे जी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा जी वरिष्ठ भाजपा नेता भरत अग्रवाल जी केशव मंगल जी राहुल व्यास जी एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! 

शिवपुरीः शराब पार्टी कर दोस्तों को छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में जो मिला उसे लूट लिया

शिवपुरी के खनियांधाना में एक के बाद एक चार लूट की वारदातें करने वाले आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए हैं। चारों आदतन अपराधी नहीं हैं। उनमें से एक पर तीन मामले मारपीट के और एक आरोपित पर एक मामला दर्ज है। लूट की घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। यह चारों आपस में गहरे दोस्त हैं। खनियांधाना थाना प्रभारी आलोक भदौरिया ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए घटना के दिन ही इन चारों को चिन्हित कर लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मई को चार बदमाशों ने खनियांधाना क्षेत्र में लूट की चार वारदातो को अंजाम दिया था। इसमें सुरेंद्र वंशकार निवासी मुहारी, विनोद जाटव निवासी राजापुर, करिया ऊर्फ राजपाल जाटव निवासी राजापुर और चैनू ऊर्फ शिवेंद्र राठौर निवासी चितौरा शामिल थे। सभी लोगों ने सुरेंद्र वंशकार के यहां पर पहले दारू और मुर्गा की पार्टी की। इसके बाद यह लोग विनोद और करिया को छोड़ने के लिए राजापुर जा रहे थे। यहां पर उन्हें रास्ते में जो मिला उसे नशे में लूट लिया। आरोपितों ने खिरकिट रोड, ग्राम नोहरा की पुलिया, छिराई- रिछाई रेज के पास, हनुमान खेड़ा राजापुर से सभी ने मिलकर उक्त लूट की घटनाओं को अंजाम दे...

कोलारस पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर युवा ब्राह्मण समाज द्वारा वृक्षारोपण

कोलारस नगर रेलवे स्टेशन आज दिनांक 4 जून 2021. पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर युवा ब्राह्मण समाज द्वारा नगर के रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण  किया गया। इस समारोह में सभी ब्राह्मण यूवा साथी उपस्थित रहे।  साथ ही सभी ब्राह्मण युवाओं द्वारा  वृक्षारोपण  का महत्व बताते हुए जनता को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया !  कुछ संदेश देशवासियों को दिए  ऑक्सीजन देने के अलावा, पेड़ पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है। पेड़ हमें भोजन और आश्रय भी प्रदान करते हैं। कई पेड़ फलों को सहन करते हैं जो पक्षियों और जानवरों के भोजन के रूप में काम करते हैं।

शिवपुरी , कोलारस में 05 जून (शनिवार) को होने बाली बिजली की कटौती के बारे में जानिए.....।

कोलारस - प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर, 33 के.व्ही.खरैह पर 05 जून को तथा 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस फीडर पर 06 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 05 जून को उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयालपुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेड़ापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी, लुधावली एवं प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 06 जून को 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोहिनी सागर, आर.के.पुरम, नूरानी मस्जिद, टीवी टाॅवर, झींगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, करोदी, द्वारिकापुरी, दर्पण कालोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, नवग्रह मंदिर, बाणगंग...

शिवपुरी वैक्सीन कैम्प साइंस कॉलेज में आयोजित पूर्व मंडी अध्यक्ष रघुवंशी पहुचे एवं वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया

शिवपुरी *भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती बीनू शर्मा जी और स्वर्गीय श्रीमती सुनंदा फड़नीष जी की स्म्रति में आयोजित बेक्सिन केम्प में साइंस कॉलेज में पूर्व मंडी अध्यक्ष हरवीर रघुवंशी  अपने   साथियों के साथ पहुचा केम्प में स्वप्रथम कैलाशवाशी राजमाता विजय राजे सिंधिया जी, और स्वर्गीय वीनू शर्मा जी , स्वर्गीय श्रीमती सुनन्दा पडनिष जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया* *वैक्सीन लगाने के लिए लोगो मे उत्साह देखने को मिला*  *आयोजक गण ने अच्छी व्यवस्थाएं  केम्प की रखी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं* *हारवीर रघुवंशी पूर्व मंडी अध्यछ कोलारस शिवपुरीं मध्यप्रदेश*

कोलारस गुंजारी नदी की सफाई के नाम पर लाखों का घोटाला...

कोलारस नगर पंचायत पिछले 15 वर्षों से गुंजारी नदी कि सफाई करवाने को लाखों रुपए निकाले गए लेकिन आज दिनांक तक उसकी सफाई नहीं की गई पूरे नगर की गंदगी नगर पंचायत द्वारा गुंजारी नदी में डाली जाती है गुंजारी नदी की लंबाई अधिक हैं  यदि कोलारस गुंजारी नदी पर चेक डैम बन जाता तो कोलारस नगर का वाटर लेवल बढ़ जाता जो की गंदी एवं भ्रष्ट राजनीति ने चेक डैम नहीं बनने दिया जैसीनगर की भोली-भाली जनता पानी के लिए 2 दिन में एक बार नल आते है कोलारस नगर के कुछ वार्डो में जैसे जेल कॉलोनी में सिंध नदी की पाइप लाइन नहीं डाली गई पूर्व पुर्व में सांसद , निधि से नगर पंचायत में करोड़ों की लागत की राशि आई इस नदी से 5 — 7 ग्राम जुड़े हैं चेक डैम बन जाता तो मत्स्य पालन, सब्जी का व्यापार बढ़ जाता लोगों को रोजगार मिलता जो आज तक नहीं हुआ सफाई के नाम पर निकाले गए रुपयों की राशि कागजों में दफन होकर रह चुकी है  नगर वासियों का कहना : -    कोलारस गुंजारी नदी पर चेक डैम बनने से कोलारस नगर के साथ ग्रामीण लोगों का रोजगार एवं व्यवसाय मिलेंगे इसके लिए हमारा लक्ष्य है कोलारस नगर में हर घर प...

शिवपुरी जेसीआई स्वर्णा ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन शिविर...

  कोबरा न्यूज़ :- पत्रकार मुकेश गौड़ (प्रधान संपादक) शिवपुरी समाजसेवी संस्था जेसीआई स्वर्णा समिति शिवपुरी के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन महल कॉलोनी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का मनेाबल बढ़ाकर किया गया। इन दिनों 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लिए लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर की समाजसेवी संस्था जेसीआई स्वर्णा समिति द्वारा महल कॉलोनी जैनम मेडिकल शिवपुरी में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए 18 से 44 के ऑफलाइन पंजीयन वालों के कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषीश्वर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , सचिव जेसी तनुजा गर्ग , फाउंडर मेंबर जेसी रानी गोयल डायरेक्टर आशु अग्रवाल , प्रोग्राम कॉर्डिनेटर नीतू जैन, नीता श्रीवास्तव, रुचि मंगल,संध्या अग्रवाल,रिजवाना खान,भारती जैन मौजूद रहीं।जिन्होंने यहां आए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को मनोबल बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन में योगदान देने का कार्य बखूभी निभाया। ...