कोलारस लाला रघुवंशी की पुत्री की शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुये युवा भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह तोमर...।
कोलारस - लाला रघुवंशी उकावल वालो के यहां गुरूवार को पुत्री का शादी समारोह का कार्यक्रम कोरोना गाईड लाईन के चलते एक स्कूल में आयोजित किया गया था शादी समारोह की जानकारी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर को लगी वह अपने मित्र की वहन की शादी में कोलारस गुरूवार को आये जहां कोलारस आगमन पर भाजपा नेताओं द्वारा युवा भाजपा नेता तोमर का जगह जगह स्वागत किया गया वहीं भाजपा नेता लाला रघुवंशी के शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आये तोमर ने भोजन का आनंद उठाया और काफी समय तक रघुवंशी के निवास पर रूके और लाला रघुवंशी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेकर कोलारस से रवाना हुये।