शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में एसडीएम गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन में किल कोरोना अभियान के तहत प्राथमिक दलों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में संदिग्ध पाए गए लोगों की द्वितीयक पर्यवेक्षक टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। अभियान के तहत सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों को चिन्हित कर उनको घर पर ही कोरोना किट वितरित की जा रही है जिससे यह महामारी अधिक न फैल सके। संदिग्ध मरीजों को जांच हेतु कोविड सहायता केन्द्र पर भी भेजा जा रहा है। नगर में किल कोरोना अभियान की एसडीएम तथा जिला स्तरीय टीम द्वारा सतत् माॅनीटरिंग भी की जा रही है। कलेक्टर द्वारा नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मधुसूदन श्रीवास्तव पीओ डूडा शिवपुरी द्वारा कोलारस नगर के वार्ड 8 में हो रहे किल कोरोना सर्वे का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ महेश चन्द्र जाटव, प्रिया जाट, द्वितीयक पर्यवेक्षक दल मनोज कुमार कोली, भगवत शरण पाण्डेय, प्राथमिक दल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस की चैन तोड़ना है। मास्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग कर कोविड गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। साथ ही घर में रहें। सर्दी, जुकाम, बुखार या अन्य बीमारी सर्वे टीम से न छुपायें। यदि अन्य किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें। साथ ही सर्वे टीम को निर्देश दिये कि सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति छूट न पाये।
Comments
Post a Comment