जिला मुख्य चिकित्सक अधिकारी महोदय को समस्या से अवगत कराया
सात दिन मे मिलेगा ठेकेदार के कर्मचारियो का वेतन
कोलारस -कोलारस सामुदायिक स्वा० केन्द्र के अन्तर्गत ठेकदार के माध्यम से रखे सफाई कर्मचारियो को तीन माह से वेतन नही मिला है । इस समस्या से कर्मचारियों ने भाज़पा नेता ओ० पी० भार्गव को अवगत कराया ।सफाई कर्मचारीयों की समस्या को जिला स्वा० अधिका री डॉक्टर ए० एल० शर्माजी को अवगत कराया उन्होंने सात दिनों वेतन दिलाऐ जाने का अश्वासन दिया ।
Comments
Post a Comment