बेटी कोरोना पॉजिटिव, आखिर कैसे मनाएंगे जन्म दिन, किसी ने सोचा भी नही होगा ऐसे मनाया शानदार सेलिब्रेशन
इंदौर। इंदौर में कोरोना काल के बीच अनोखा जन्म दिन मनाया गया। बेटी कोरोना पॉजिटिव थी तो माता-पिता को PPE किट दी गई और केक कटवाया गया। ये अनोखा जन्म दिन मनाया गया डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा के घर। उनकी बेटी खुशी का जन्म दिन था। इस दौरान दोनों ने बेटी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ढेर सारी बधाईयां दीं।
दरअसल, डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर के खास दोस्त हैं। उन्हें जब खुशी के जन्म दिन की जानकारी लगी तो उन्होंने केक और 2 PPE किट का इंतजाम कराया। उसके बाद माता-पिता को बच्चियो के आइसोलेशन रूम में भेजकर केक कटवाया।
इस दौरान बेटी के कमरे को गुब्बारों से भी सजाया गया। इस अनोखे जन्म दिन पर खुशी ने गूगल मीट ऐप पर मामा, मासी और नानाजी सहित मामा पक्ष के सभी बच्चों से बधाईयां लीं। डॉ. सोनकर ने भी मोबाइल पर खुशी को बधाई दी।
Comments
Post a Comment