कोलारस विधानसभा में कोरोना को लेकर 2 भाजपा रघुवंशीयो में आपसी रंजिश के चक्कर में कोरोना का मरीज बनाकर भेजा जिला चिकित्सालय.....
💥 प्रेस नोट 💥
आज शिवेंद्र रघुवंशी (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार) एवं (सामाजिक न्याय आयोग जिला शिवपुरी) के साथ यह घटना घटित हुई सम्मानीय श्री मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी और के पी यादव जी सांसद गुना आपके क्षेत्र में मेरी कोरोनावायरस की जांच कराने मैं लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा जिसमें डॉक्टर श्री राठौर द्वारा मुझे बताया गया कि कोई कष्ट नहीं है जांच नहीं हो पाएगी मेरे विरोध करने पर उन्होंने मेरी वीडियो बनाई जिसमें मैं कह रहा हूं कि आप का ट्रांसफर हो जाएगा जांच करो इसके एवज में लुकवासा चौकी के सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह खत्री को बुलाकर जबरन मुझे जिला चिकित्सालय भेजा गया पॉजिटिव बता कर लेकिन जैसा ही में जिला चिकित्सालय पहुंचा जिले से मुझे कहा गया कि आप सामान हो घर पर रहो मेरी ऑक्सीजन लेवल 98 और पल्स 110 आ रही थी राजनीतिक सर यंत्रों के कारण मुझे परेशान किया गया मैं जिला शिवपुरी 5 से 6 घंटे सड़कों पर घूमता रहा आपके जिलों में ऐसा हो रहा है शर्म करो नेताजी...
Comments
Post a Comment