Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

SDM जयसवाल ने जारी किया कोलारस परगने के मंगलवार से अलग-अलग दिनों में बाजार खोलने का आदेश...

SDM जयसवाल ने जारी किया कोलारस परगने के मंगलवार से अलग-अलग दिनों में बाजार खोलने का आदेश 

MP Unlock Latest Update: 1 जून से अनलॉक हो रहा है मध्य प्रदेश, क्या खोले जाएंगे स्कूल-कॉलेज-बाजार, जानिए कहां मिलेगी छूट...

MP Unlock Latest Update: मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. ऐसे में राज्य में क्या खोले जाएंगे स्कूल-कॉलेज-बाजार, जानिए कहां-कितनी मिलेगी छूट... MP Unlock Latest Update: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू में आ गया है और इसी को देखते हुए शिवराज सिंह की सरकार ने एक जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश भी दे दिया है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार ने 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने की तैयार कर ली है. इसके लिए गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूहों ने अनलॉक को लेकर सरकार से अनुशंसाएं की हैं. इसके तहत स्कूल, काॅलेज और काेचिंग सेंटर खोलने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है. यह समूह जल्दी ही बैठक कर अपनी सिफारिशें सरकार को देगा. शुक्रवार को सीएम को दिया गया अनलॉक का प्रेजेंटेशन राज्य में अनलॉक के तहत कहां कितनी छूट मिलनी चाहिए. इसकी मंत्रियों के समूह की अनुसंशाओं को लेकर शुक्रवार देर शाम अफसरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रेजेंटेशन दिया गया और इसमें कहा ...

शिवपुरी कल 28 मई को इन कॉलोनियों में विद्युत प्रवाह की कटौती रहेगी....

              💥 कोबरा न्यूज़ 💥                         (( पत्रकार मुकेश गौड़ )) शिवपुरी। 11 के.व्ही.टी.व्ही.टाॅवर, 33 के.व्ही.फूड पार्क, 11 के.व्ही.भेड फार्म, बड़ागांव इन्ड्रस्टियल एरिया फूड पार्क-1 फूड पार्क रातौर तथा 33 के.व्ही. परीक्षा फीडर पर प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य एवं आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 29 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।   उक्त 11 के.व्ही. टी.व्ही.टाॅवर फीडर के बंद रहने से प्रातः  07 से 11 बजे तक टी.व्ही.टाॅवर रोड, पटेल नगर, विवेकानंद पुरम एवं आसपास आदि क्षेत्र, 11 के.व्ही.भेड फार्म, बड़ागांव इन्ड्रस्टियल एरिया फूड पार्क-1 फूड पार्क रातौर फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे तक राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू एसपीएस के पास, मास्टर कालोनी, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कालोनी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र, बड़ौदी गांव इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ा गांव का क्षेत्र, फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र प्रभावि...

कोलारस मे किशोरी से बलात्कार किया फिर खिला दिया जहर....

                    💥 कोबरा न्यूज 💥  (( पत्रकार मुकेश गौड़ ))  शिवपुरी : कोलारस थाना क्षेत्र में 16 साल की किशोरी को अकेला पाकर युवक ने गलत काम किया और जहर खिलाकर भाग गया। नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। 16 साल की किशोरी घर पर अकेली थी, माता-पिता खेत से काम करके लौटे। अचानक बेटी की तबियत खराब होने पर पूछताछ की। बेटी ने बताया कि गांव का लाला केवट निवासी ग्राम टपरियन आया और उसके साथ गलत काम किया। जाते समय जबरन जहर खिला गया। परिजन तुरंत कोलारस अस्पताल लेकर गए। कोलारस से किशोरी को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के 7 जिले रहेंगे लॉकडाउन, 45 जिलों में मिलेगी राहत

इंदौर-भोपाल में 1 जून से नहीं खुलेगा कर्फ्यू मध्य प्रदेश के 7 जिले रहेंगे लॉकडाउन, 45 जिलों में मिलेगी राहत 1 जून से कर्फ्यू खुलने का इंतजार कर रहे इंदौर के साथ भोपाल के रहवासियों के लिए भी बुरी खबर है कि इऩ दोनों जिलों में 1 जून से कर्फ्यू नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि 1 जून से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, परंतु आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश के 7 जिले लॉकडाउन रहेंगे। शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इसलिए नहीं खुलेगा कर्फ्यू इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में लॉकडाउन जारी रहेगा। सीएम का कहना है कि इन जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है। डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। यह भी कहा सीएम ने - 1 जून से कर्फ्यू में ढील देंगे, लेकिन अचानक न घर से न...

कोलारस अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज किया

कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुकवासा के साखनौर गांव में कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन कर वैवाहिक कार्यक्रम और गोठ का आयोजन करने वाले 7 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं सेसई पर मिठाई की दुकान खोलने पर पुलिस ने दुकानदार पर भी एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार साखनौर गांव में एक युवती की शादी उसके दादा प्रेमा आदिवासी द्वारा कराई जा रही थी। जहां कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन कर लोगों की भीड़ एकत्रित की। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुल्हन के दादा प्रेमा आदिवासी पर एफआईआर दर्ज कर ली। कोलारस में एक स्थान पर गोठ का कार्यक्रम आयोजित कर रहे विमल जाटव, करन जाटव, नरेंद्र जाटव, मानसिंह जाटव, कैलाश जाटव और धर्मवीर जाटव पर पुलिस ने कार्यवाही की है। इसी तरह सेसई सड़क पर मिठाई की दुकान खोलकर व्यापार कर रहे अभय पुत्र नंदकिशोर गुप्ता के खिलाफ भी पुलिस ने भादवि की धारा 188, 269, 270 के तहत कायमी की है।

सांसद केपी यादव ने किया कोलारस बदरवास और लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

शिवपुरी -गुना.शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव ने रविवार को बदरवास, कोलारस और लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और यहां पर कोरोना काल में दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्थानीय डॉक्टरों और अधिकारियों से बात की। सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि कोविड काल में इन केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी मरीजों को नहीं होना चाहिए। इस मौके पर कोलारस विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही अधिकारीगण कोलारस एसडीएम, सीईओ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि आज इस महामारी में जरूरी है कि सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। यह अभियान शहर के अलावा गांव.गांव तक चल रहा है इसलिए इस अभियान में लोग सही जानकारी दे। जो बीमार हैं वह दवा लें और ज्यादा बीमार हैं तो वह अपनी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चैहान द्वारा इस समय कोरोना काल में आम लोगों की मदद के लिए पात्र लोगों को फ्री राशन देने की घोषणा की है...

सांसद केपी यादव ने किया कोलारस बदरवास और लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

शिवपुरी -गुना.शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव ने रविवार को बदरवास, कोलारस और लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और यहां पर कोरोना काल में दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्थानीय डॉक्टरों और अधिकारियों से बात की। सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि कोविड काल में इन केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी मरीजों को नहीं होना चाहिए। इस मौके पर कोलारस विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही अधिकारीगण कोलारस एसडीएम, सीईओ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि आज इस महामारी में जरूरी है कि सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। यह अभियान शहर के अलावा गांव.गांव तक चल रहा है इसलिए इस अभियान में लोग सही जानकारी दे। जो बीमार हैं वह दवा लें और ज्यादा बीमार हैं तो वह अपनी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चैहान द्वारा इस समय कोरोना काल में आम लोगों की मदद के लिए पात्र लोगों को फ्री राशन देने की घोषणा की ह...

*विवाह की बढ़ती उम्र पर समाज खामोश क्यो*

*विवाह की बढ़ती उम्र पर समाज खामोश क्यो*  *35-40 साल की युवक युवतियां बैठे है कुंवारे, फिर मौन क्यों हैं समाज के कर्ता-धर्ता* *कुंवारे बैठे लड़के-लड़कियों* की एक *गंभीर समस्या* आज सामान्य रुप से *सभी समाजों* में उभर के सामने आ रही है। इसमें उम्र तो एक कारण है ही मगर समस्या अब इससे भी कहीं आगे बढ़ गई है, क्योंकि 30 से 35 साल तक की लड़कियां भी कुंवारी बैठी हुई है। इससे स्पष्ट है कि इस समस्या का उम्र ही एकमात्र कारण नहीं बचा है। *ऐसे में लड़के लड़कियों के जवां होते सपनों पर न तो किसी समाज के कर्ता-धर्ताओं की नजर है और न ही किसी रिश्तेदार और सगे संबंधियों की*। हमारी सोच कि हमें क्या मतलब है में उलझ कर रह गई है। बेशक यह सच किसी को कड़वा लग सकता है लेकिन हर समाज की हकीकत यही है, *25 वर्ष के बाद लड़कियां ससुराल के माहौल में ढल नहीं पाती है*, क्योंकि उनकी आदतें पक्की और मजबूत हो जाती हैं अब उन्हें मोड़ा या झुकाया नहीं जा सकता जिस कारण घर में बहस, वाद विवाद, तलाक होता हैं बच्चे सिजेरियन ऑपरेशन से होते हैं जिस कारण बाद में बहुत सी बिमारी का सामना करना पड़ता है। *शादी के लिए लड़की की उम्...

सिंधिया जी के प्रयास से24 मई से प्याज मंडी होंगी प्रारम्भ....

शिवपुरी  जिले की समस्त प्याज मंडियों को खोलने का निर्णय लिया गया। शिवपुरी जिले की समस्त प्याज मंडियों को 24 मई से प्रारम्भ किया जायेगा। शिवपुरी जिले की समस्त प्याज उत्पादक कृषकों को राहत भरी खबर, बता दे कि शिवपुरी जिले की समस्त मंडियों को खोला जायेगा। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की समस्त मंडियों को कोरोना की गाईड लाईन का ध्यान रखते हुये कोरोना गाईड लाईन के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुये मंडी खोली जायेगी। वर्तमान समय में मंडियों में अपनी ऊपार्जन बेचने आये किसानों को कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुये अपनी उत्पादक फसल को बेच सकेंगे। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की समस्त मंडियों को बारी-बारी से खोला जायेंगा जिसमें शिवपुरी-करैरा को सोमवार, शिवपुरी-नरवर को मंगलवार, पोहरी - खनियाधाना को बुधवार, बैराड़-पिछोर को गुरूवार, कोलारस-बदरवास-रन्नौद को शुक्रवार, कोलारस -बदरवास-रन्नौद को शनिवार को खोला जायेगा जिसमें कृषक अपनी प्याज की उत्पादक को बेचने के लिये निर्धारित दिवस में ही विक्रय कर सकता है साथ ही शासन की गाईड लाईन के नियमों का पालन करते हुये जैसे कि बिना मास्क मंडि में...

शिवपुरी में इन फीडरों पर कल व परसों रहेगी बिजली बंद...

प्रधान संपादक - पत्रकार मुकेश गौड़.... शिवपुरी। प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण न्यू बस स्टेण्ड फीडर 22 मई को तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी चौड़ीकरण कार्य में निर्माणाधीन रोड पर विद्युत लाईन एवं खंबो को शिफ्ट किए जाने के कारण 33/11 के.व्ही.कमलागंज एवं जलमंदिर फीडर पर 23 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।   उक्त न्यू बस स्टैंड फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्रीराम कालोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, सिटी सेंटर एवं एसपी कोठी के पीछे तथा 33/11 के.व्ही.कमलागंज एवं जलमंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बैंक कालोनी, गांधी कालोनी, कमलागंज, जलमंदिर, नवग्रह मंदिर, मानू पान वाली गली, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम, बड़ी मस्जिद, 14 नम्बर कोठी, भानु दुबे वाली गली एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे

कोलारस सामुदायिक स्वा.. केन्द्र पर सफाई कर्मचारियो को तीन माह से वेतन नही मिला है....

जिला मुख्य चिकित्सक अधिकारी महोदय को समस्या से अवगत कराया  सात दिन मे मिलेगा ठेकेदार के कर्मचारियो का वेतन   कोलारस -कोलारस सामुदायिक स्वा० केन्द्र के अन्तर्गत ठेकदार के माध्यम से रखे सफाई कर्मचारियो को तीन माह से वेतन नही मिला है । इस समस्या से कर्मचारियों ने भाज़पा नेता ओ० पी० भार्गव को अवगत कराया ।सफाई कर्मचारीयों की समस्या को जिला स्वा० अधिका री डॉक्टर ए० एल० शर्माजी को अवगत कराया उन्होंने सात दिनों वेतन दिलाऐ जाने का अश्वासन दिया ।

नोडल अधिकारी ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण कोलारस में

शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में एसडीएम गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन में किल कोरोना अभियान के तहत प्राथमिक दलों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में संदिग्ध पाए गए लोगों की द्वितीयक पर्यवेक्षक टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। अभियान के तहत सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों को चिन्हित कर उनको घर पर ही कोरोना किट वितरित की जा रही है जिससे यह महामारी अधिक न फैल सके। संदिग्ध मरीजों को जांच हेतु कोविड सहायता केन्द्र पर भी भेजा जा रहा है। नगर में किल कोरोना अभियान की एसडीएम तथा जिला स्तरीय टीम द्वारा सतत् माॅनीटरिंग भी की जा रही है। कलेक्टर द्वारा नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मधुसूदन श्रीवास्तव पीओ डूडा शिवपुरी द्वारा कोलारस नगर के वार्ड 8 में हो रहे किल कोरोना सर्वे का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ महेश चन्द्र जाटव, प्रिया जाट, द्वितीयक पर्यवेक्षक दल मनोज कुमार कोली, भगवत शरण पाण्डेय, प्राथमिक दल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित थे।   नोडल अधिकारी मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना वाय...

गब्बर इज बैक की तर्ज पर एक बार फिर से पदोन्नत होकर शिवपुरी आऐंगें गब्बर सिंह गुर्जर

शिवपुरी- पुलिस बल में कार्यरत और थाना सतनबाड़ा, करैरा, सीहोर व नरवर में पदस्थ होकर पदोन्नत हुए थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर एसआई के बाद निरीक्षक के रूप में भोपाल पुलिस मुख्यालय पदस्थ हो गए थे लेकिन एक बार फिर से वह अब टीआई बनकर शिवपुरी आने वाले है इसके आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुए है जिसमें सूची में क्रं.63 पर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पदस्थ किया गया है। बताना होगा कि गब्बर इज बैक मूवी की तर्ज पर थाना प्रभारी रहे गब्बर सिंह गुर्जर को पहचाना जाता है जो सदैव अपने कार्य के प्रति गंभीर रहते है ऐसे में नरवर थाने में पदस्थी होने के दौरान वह पदोन्नत हो गए और उन्हें भोपाल अटैच किया गया जहां कुछ समय सेवाऐं देने के बाद अब वह जिला मुख्यालय शिवपुरी पर टीआई के रूप में पदस्थ होंगें। हालांकि अभी उनकी ड्यूटी कहां लगेगी और कौन सा थाना मिलेगा यह पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल पर निर्भर करेगा। फिलहाल थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के शिवपुरी आने पर उनके शुभचिंतकों ने जहां प्रमोशन की बधाई दी है  बधाई देने वालों में शिवपुरी हिंदुस्तान एक्सप्रेस ज...

बेटी कोरोना पॉजिटिव, आखिर कैसे मनाएंगे जन्म दिन, किसी ने सोचा भी नही होगा ऐसे मनाया शानदार सेलिब्रेशन

इंदौर। इंदौर में कोरोना काल के बीच अनोखा जन्म दिन मनाया गया। बेटी कोरोना पॉजिटिव थी तो माता-पिता को PPE किट दी गई और केक कटवाया गया। ये अनोखा जन्म दिन मनाया गया डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा के घर। उनकी बेटी खुशी का जन्म दिन था। इस दौरान दोनों ने बेटी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ढेर सारी बधाईयां दीं। दरअसल, डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर के खास दोस्त हैं। उन्हें जब खुशी के जन्म दिन की जानकारी लगी तो उन्होंने केक और 2 PPE किट का इंतजाम कराया। उसके बाद माता-पिता को बच्चियो के आइसोलेशन रूम में भेजकर केक कटवाया। इस दौरान बेटी के कमरे को गुब्बारों से भी सजाया गया। इस अनोखे जन्म दिन पर खुशी ने गूगल मीट ऐप पर मामा, मासी और नानाजी सहित मामा पक्ष के सभी बच्चों से बधाईयां लीं। डॉ. सोनकर ने भी मोबाइल पर खुशी को बधाई दी।

कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए पहनें डबल मास्क, सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी लहर से बचने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों डबल मास्किंग की सलाह दी है। इसे देखते हुए सरकार ने डबल मास्किंग के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं। चलिए जानते हैं कि मास्क के मामले में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्या करें - डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क शामिल होना चाहिए।   - मास्क से नाक को अच्छी तरह कवर करना चाहिए और बीच वाले हिस्से को कसकर दबाया जाना चाहिए।                                                                    एक अध्ययन के अनुसार, दो मास्क को सही तरह पहनने से SARS-CoV-2 आकार के कणों को छानने की प्रभावशीलता लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे उन्हें पहनने वाले के नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है। कोरोना के खिलाफ सब...

कोलारस विधानसभा में कोरोना को लेकर 2 भाजपा रघुवंशीयो में आपसी रंजिश के चक्कर में कोरोना का मरीज बनाकर भेजा जिला चिकित्सालय.....

💥 प्रेस नोट  💥 आज शिवेंद्र रघुवंशी (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार) एवं (सामाजिक न्याय आयोग जिला शिवपुरी) के साथ यह घटना घटित हुई सम्मानीय श्री मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी और के पी यादव जी सांसद गुना आपके क्षेत्र में मेरी कोरोनावायरस की जांच कराने मैं लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा जिसमें डॉक्टर श्री राठौर द्वारा मुझे बताया गया कि कोई कष्ट नहीं है जांच नहीं हो पाएगी मेरे विरोध करने पर उन्होंने मेरी वीडियो बनाई जिसमें मैं कह रहा हूं कि आप का ट्रांसफर हो जाएगा जांच करो इसके एवज में लुकवासा चौकी के सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह खत्री को बुलाकर जबरन मुझे जिला चिकित्सालय भेजा गया पॉजिटिव बता कर लेकिन जैसा ही में जिला चिकित्सालय पहुंचा जिले से मुझे कहा गया कि आप सामान हो घर पर रहो मेरी ऑक्सीजन लेवल 98 और पल्स 110 आ रही थी राजनीतिक सर यंत्रों के कारण मुझे परेशान किया गया मैं जिला शिवपुरी 5 से 6 घंटे सड़कों पर घूमता रहा आपके जिलों में ऐसा हो रहा है शर्म करो नेताजी...

कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जेसीआई स्वर्णा की महिलाओं ने की सर्वधर्म प्रार्थना।

कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जेसीआई स्वर्णा की महिलाओं ने की सर्वधर्म प्रार्थना। शिवपुरी।वर्तमान समय कोरोना काल का चल रहा है इसमें लोग घर बैठकर प्रार्थना कर रहें है सभी धर्म के लोग घर में बैठकर इस महामारी को खत्म करने के लिए बहुत प्रयास कर रहे है । इसमें जेसीआई की समाज सेवी महिलाए ईश्वर से इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना कर रहीं है । इसमें अलग अलग धर्म की महिलाएं एक साथ एकजुट होकर अपने अपने ईश को मनाने के लिए प्रार्थना कर रही हैं ।वर्तमान में ये महिलाएं मन्दिर नहीं जा सकती है इसलिए जेसीआई की सभी महिलाएं घर में ही रहकर पूजन पाठ कर रहीं है ।प्रार्थना में हिस्सा लेने बाली महिलाओं में जेसी स्मिता सिंघल, जेसी तनुजा गर्ग, जेसी रश्मि गोयल, जेसी रिजवाना, जेसी हंसा, जेसी आशु अग्रवाल, जेसी नीतू जैन, जेसी रानी गोयल, जेसी प्रियंका गुप्ता, जेसी रुचि मंगल, श्रीमती अमृतलता आनंद सिंह मौजूद रहीं।

9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन  10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल 12 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर 09219 चेन्‍नई सेंट्रल - अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन 13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा- भगत की कोठी स्‍पेशल ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर - कोचुवेली स्‍पेशल 14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द ट्र...

कोलारस रामेश्वर शिवहरे (मौसा) की पत्नी राजकुमारी शिवहरे के दुखद निधन पर नगर में शोक की लहर....

कोलारस नगर के रामेश्वर शिवहरे (मौसा) की पत्नी राजकुमारी शिवहरे (उम्र 55 साल) का अकस्मात निधन नगर के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया...   राजेन्द्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ जिला ब्यूरो चंचल पाराशर , मुकेश पाराशर (मठाधीश) , रामजी व्यास , गोलू गौड , राजकुमार जैन , दीपक गौड़ , मुकेश भार्गव , दीपक जैन (स्पेयर पार्ट्स) ,इरसाद काजी ,  सुनील मामा , मजीद खान , श्री लाल भार्गव  , परमाल रघुवंशी , गोपाल हलवाई , संजू गौड़ , गुड्डा चौबे,  राजीव चौबे ,प्रिया चौबे , विजेंद्र सिंह (सरपंच) पदम जैन , सुरेश जैन , ओपी भार्गव, गोपाल शिवहरे (जीजा), डिंपल जैन , पारस जैन , विक्रम व्यास , गोपाल गौड़ , गोपाल गौड़ (गुड़ा वाले) , रविन्द्र शिवहरे वीरेंद्र रघुवंशी , महेंद्र यादव , आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की.... 💐💐

देश में दोबारा लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन, 3 मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट की हिदायतें*

भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को फटकार लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाने और वैक्सीन पॉलिसी पर दोबारा से विचार करने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को वैक्सीन पॉलिसी पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। कोर्ट का कहना है कि केंद्र अभी खुद 50 फ़ीसदी वैक्सिंग खरीदता है। बाकी 50 फीसदी निर्माता कंपनी सीधे राज्य सरकारों और निजी संस्थानों को देती है। ऐसे में आपके पॉलिसी पर विचार कीजिए। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। कोर्ट में जस्टिस ने कहा कि यह संविधान में दिए गए जनता के जीने के अधिकार है। जिसमें स्वास्थ्य का अधिकार सभी के लिए है। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट की हिदायतें 1. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि कमजोर तबके के लोगों को भी आपको ध्यान रखना ...