कोबरा न्यूज़ — महामारी की चैन तोड़ने के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है इसी क्रम में पिछोर की तेजतर्रा नायाब तहसीलदार ज्योति लक्षकार ने पिछोर विकास खंड के आधा दर्जन गांव में शनिवार की दोपहर निरीक्षण किया तो धारा 144 के तहत उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर नौ दुकानो को सील कर दी गया ! आपको बता दें कि ज्योति लाक्षकार ने इलाके में भ्रमण के दौरान भौती थाना क्षेत्र के एक घर से अवैध कच्ची शराब बरामद की जिसे बिना कार्रवाई किए हुए ! कच्ची शराब को नष्ट करवा दिया गया ! भौती थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नयाव तहसीलदार को कच्ची शराब मिलना स्थानीय पुलिस प्रशासन पर तरह तरह के सवाल खड़े होना मुनासिब बनता है ! यह बात समझ से परे है एक तरफ नयाव तहसीलदार को भौती क्षेत्र मे अवैध कच्ची शराब मिलना और दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा होना खरा है ! आखिर स्थानीय पुलिस को कच्ची शराब की भनक थी या इससेे अनजान बने हुए थे यह बात आमजन के समझ से परे बनी हुई है ! फिलहाल कर्फ्यू का उलंघन करने वाले नौ दुकानदारों पर नयाव तहसीलदार ने सील कर दिया !
_*शिवपुरी ब्यूरो पत्रकार मुकेश गौड़...*_
Comments
Post a Comment