कोलारस नगर मैं एडवोकेट संघ के चुनाव में 42 वोट पाते हुए जीते घूमन दांगी एवं विपक्षी वकील गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट को 20 वोट से हराया पूर्व चुनाव में भी घूमन सिंह दांगी ने जीत हासिल की एवं पिछले 1 वर्ष का कार्यकाल उनका अच्छा व्यतीत हुआ जिसको देखते हुए सभी एडवोकेट की सहमति से उनको एडवोकेट संघ का अध्यक्ष बनाया
बधाई देने वालों में राजेंद्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड (जिला ब्यूरो) , राम जी व्यास , मुकेश पाराशर ( मठाधीश रामेश्वर धाम) , चंचल पाराशर (रामेश्वर धाम टूर ट्रैवल्स ) , मुकेश भार्गव , ऋषभ जैन (एडवोकेट) , अजहरुद्दीन खान ( एडवोकेट ) , मुकेश राजोरिया ( एडवोकेट ) , अशोक गौड़ , दीपक जैन , आलोक जैन ( खबर हर पल) दीपक गौड़ , गोपाल गौड़ , इरशाद काजी , एडवोकेट संतोष गौड़ , प्रणव दांगी , आशीष गौड , पदम जैन , गोपाल कृष्ण गौड गोलू गौड़ ( गूढा वाले ) आदि लोगों ने दी बधाई
Comments
Post a Comment