💥 शोक संदेश 💥 सेठ श्री बच्चन लाल जैन पत्ते वालों का ब्रह्म मुहूर्त मेला में सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। 3 दिन पहले अचानक फेफड़ों में संक्रमण होने से उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार पत्ते वाला कोल्ड स्टोरेज परिसर में सोमवार सुबह 10 बजे किया गया जिसकी शोक संवेदना कोलारस नगर के समाजसेवियों ने व्यक्त की.... राजेंद्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , चंचल पाराशर , रामजी व्यास , अशोक गौड़, आशीष गौड़, दीपक गौड़, इरशाद काज़ी , नरेंद्र धाकड़ , अन्नु पठान, मुकेश भार्गव, रिंकू भट्ट , गोपाल कोरी , रुद्राक्ष गोलू गौड , गोपाल गौड़ , दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स ,पवन जैन , जेलर बीएस मौर्य, सत्येंद्र रघुवंशी जूर, लाला रघुवंशी , नरेंद्र जैन टिप टॉप शू कलेक्शन आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक