Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

सेठ श्री बचन लाल जी जैन जी के अंतिम संस्कार पर कोलारस समाजसेवियों ने किया शोक व्यक्त....

💥 शोक संदेश 💥   सेठ श्री बच्चन लाल जैन पत्ते वालों का ब्रह्म मुहूर्त मेला में सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। 3 दिन पहले अचानक फेफड़ों में संक्रमण होने से उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार पत्ते वाला कोल्ड स्टोरेज परिसर में सोमवार सुबह 10 बजे किया गया  जिसकी शोक संवेदना कोलारस नगर के समाजसेवियों ने व्यक्त की.... राजेंद्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , चंचल पाराशर , रामजी व्यास , अशोक गौड़, आशीष गौड़, दीपक गौड़, इरशाद काज़ी , नरेंद्र धाकड़ , अन्नु पठान, मुकेश भार्गव, रिंकू भट्ट , गोपाल कोरी , रुद्राक्ष गोलू गौड , गोपाल गौड़ , दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स ,पवन जैन , जेलर बीएस मौर्य, सत्येंद्र रघुवंशी जूर, लाला रघुवंशी , नरेंद्र जैन टिप  टॉप शू कलेक्शन आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया...

MP BOARD 10वीं को जनरल प्रमोशन, 12वीं का फैसला सुरक्षित....

🌍 कोबरा न्यूज 🌍 पत्रकार मुकेश गौड़ — प्रधान संपादक...✍🏻 भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 10वीं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। सभी विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। आज से पहले तक इस प्रक्रिया को जनरल प्रमोशन कहते थे परंतु इस बार इसे कोई नया नाम दिया जाएगा क्योंकि विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के नाम पर पास किया जायेगा।  जैसा कि कोबरा न्यूज  ने 14 अप्रैल 2021 को बता दिया था (MP BOARD 10वीं को जनरल प्रमोशन मिलेगा! क्योंकि मुख्यमंत्री परीक्षा नहीं चाहते) वही सब कुछ होने वाला है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार का बयान आ गया है। श्री परमार ने मीडिया के सामने वही लाइन दोहराई है, जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से कही थी। ( परीक्षाएं करवाकर बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते।)  MP BOARD 12वीं परीक्षा का फैसला सुरक्षित  क्योंकि 12वीं हायर सेकेंडरी के बाद कॉलेज एडमिशन एवं कैरियर के सभी विकल्प ओपन होते हैं इसलिए परीक्षा का आयोजन होना अनिवार्य है। शिक्षा...

भौती और अन्य गांव में खुली नौ दुकानें नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार ने की सील...

कोबरा न्यूज़ — महामारी की चैन तोड़ने के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है इसी क्रम में पिछोर की तेजतर्रा नायाब तहसीलदार ज्योति लक्षकार ने पिछोर विकास खंड के आधा दर्जन गांव में शनिवार की दोपहर निरीक्षण किया तो धारा 144 के तहत उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर नौ दुकानो को सील कर दी गया ! आपको बता दें कि ज्योति लाक्षकार ने इलाके में भ्रमण के दौरान भौती थाना क्षेत्र के एक घर से अवैध कच्ची शराब बरामद की जिसे बिना कार्रवाई किए हुए ! कच्ची शराब को नष्ट करवा दिया गया ! भौती थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नयाव तहसीलदार को कच्ची शराब मिलना स्थानीय पुलिस प्रशासन पर तरह तरह के सवाल खड़े होना मुनासिब बनता है ! यह बात समझ से परे है एक तरफ नयाव तहसीलदार को भौती क्षेत्र मे अवैध कच्ची शराब मिलना और दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा होना खरा है ! आखिर स्थानीय पुलिस को कच्ची शराब की भनक थी या इससेे अनजान बने हुए थे यह बात आमजन के समझ से परे बनी हुई है ! फिलहाल कर्फ्यू का उलंघन करने वाले नौ दुकानदारों पर नयाव तहसीलदार ने सील कर दिया !  _*शिवपु...

शिवपुरीः एक दिन पहले से आकर किसानों को गेंहू तुलवाने करना पड़ रहा इंतजार

एक ओर सरकार ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है वहीं खरीदी केंद्रों पर किसानों को अपनी उपज तुलवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। खरीदी केंद्र पर पसरी अव्यवस्थाओं से अन्नादाता परेशान है। जबकि उपार्जन शुरू होने के पहले प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे किए थे। निरीक्षण के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए थे, लेकिन खरीदी शुरू होते ही हर जगह दावों की पोल खुल रही है और प्रशासन किसानों को सहूलियत से अपना अनाज बेचने की सुविधा तक नहीं दे पा रहा है। बदरवास खरीदी केंद्रों पर जब नईदुनिया ने जाकर हालात देखे तो हर ओर अव्यवस्थाएं ही अव्यवस्थाएं थीं। किसान एक दिन पहले आकर यहां खड़े हुए हैं, लेकिन तुलाई के लिए उनका नंबर नहीं लग पा रहा है। एक ओर अनाज बेचने की मजबूरी है तो दूसरी ओर मन में संक्रमण का डर भी क्योंकि यहां पर कोरोना गाइडलाइन का कहीं नाम-ओ-निशान ही नहीं है। जबकि किसानों को फसल लाने के लिए कई दिन पहले ही मैसेज प्राप्त हो चुके हैं। अव्यवस्थाओं के बीच भी किसान अपनी फसल बेचने और एक दिन से ज्यादा भूखा प्यासा इंतजार करने मजबूर है क्योंकि पूरे साल भर इसी से उसे अपना घर भी चलाना ...

शिवपुरीः आपदा में राहत की दो खबरें:

शिवपुरीः आपदा में राहत की दो खबरें:  पहली खबर मेडिकल कालेज में 40 बेड का आइसीयू शुरू, विद्याभारती ने 8 विद्यालय भवन प्रशासन को उपलब्ध कराए कोरोना महामारी की विकराल आपदा के बीच सोमवार को राहत देने वाली दो खबरें आई हैं। आखिकार मेडिकल कालेज ने अपना 40 बेड का आइसीयू शुरू कर दिया है। सोमवार को इसकी विधिवत शुरुआत हुई इसमें पांच गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है !  कोरोना महामारी की विकराल आपदा के बीच सोमवार को राहत देने वाली दो खबरें आई हैं। आखिकार मेडिकल कालेज ने अपना 40 बेड का आइसीयू शुरू कर दिया है। सोमवार को इसकी विधिवत शुरुआत करते हुए इसमें पांच गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं दूसरी ओर विद्याभारती ने अपने आठ विद्यालय भवन और वाहन क्वारंटाइन सेंटर व वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को दिए हैं। हर दिन विकराल होती जा रही महामारी के बीच ये दोनों खबरें शहरवासियों के लिए राहत प्रदान करने वाली हैं। विषम परिस्थिति में कोविड 19 के चलते सोमवार शाम छह बजे मेडिकल कालेज में आइसीयू वार्ड प्रारंभ कर दिया गया हैं। इसमें मरीजों को अब ...

कोलारस एडवोकेट संघ के अध्यक्ष बनने पर बधाई का लगा तांता

कोलारस नगर मैं एडवोकेट संघ के चुनाव में 42 वोट पाते हुए जीते घूमन दांगी एवं विपक्षी वकील गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट को 20 वोट से   हराया पूर्व चुनाव में भी घूमन सिंह दांगी ने जीत हासिल की एवं  पिछले 1 वर्ष का कार्यकाल उनका अच्छा व्यतीत हुआ  जिसको देखते हुए सभी एडवोकेट की सहमति से उनको एडवोकेट संघ का अध्यक्ष बनाया  बधाई देने वालों में राजेंद्र गौड़ ,  पत्रकार मुकेश गौड (जिला ब्यूरो)   , राम जी व्यास , मुकेश पाराशर  ( मठाधीश रामेश्वर धाम) , चंचल पाराशर (रामेश्वर धाम टूर ट्रैवल्स ) , मुकेश भार्गव , ऋषभ जैन (एडवोकेट) , अजहरुद्दीन खान  ( एडवोकेट ) , मुकेश राजोरिया  ( एडवोकेट ) , अशोक गौड़ , दीपक जैन , आलोक जैन ( खबर हर पल)  दीपक गौड़ , गोपाल गौड़ , इरशाद काजी ,  एडवोकेट संतोष गौड़ , प्रणव दांगी , आशीष गौड ,  पदम जैन , गोपाल कृष्ण गौड गोलू गौड़ ( गूढा वाले ) आदि लोगों ने दी बधाई

शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी...

शिवपुरी-स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा एवं 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के आयोजन के संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार कार्यवाही का बंधन समाप्त कर दिया गया है। शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लॉक डाउन की स्थिति में जिस दिन लॉकडाउन खुलेगा, उस दिन स्थानीय परिस्थिति अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और कोरी उत्तर-पुस्तिकाएँ प्रदान कर सकेंगे। विद्यालयों में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 9 से दोपहर 12 तक रखा गया है। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य अपने स्तर से पृथक-पृथक कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर सकेंगे। विद्यार्थियों से पुनः उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए भी शाला प्रमुख अपने स्तर से तिथि निर्धारित कर...

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक ने आज कोरोना लॉकडाउन पर लिया बड़ा फैसला...

पत्रकार मुकेश गौड़ – प्रधान संपादक....✍🏻 शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन किया जाएगा। इस दौरान एलपीजी गैस, सरकारी राशन वितरण की दुकानें, मेडीकल स्टोर, हॉस्पीटल, शहर के बाहर स्थित पेट्रोल पम्प, प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक दूध का विक्रय, फैरी लगाकर सब्जी ठेला एवं एटीएम को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह निर्णय कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में समूह के सदस्यों द्वारा लिए गए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, एसडीएम अरविंद वाजपेयी सहित समूह के सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सबसे अधिक संक्रमण का खतरा है। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन लगवायें। उन्होंने कहा कि...

ग्वालियर आज दिनांक 3 अप्रैल की प्रमुख ख़बर

ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए आया कैदी। जेल प्रहरी को चकमा देकर हुआ फरार। ग्वालियर मजिस्ट्रेट पर हमला करने का मामला। पुलिस ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार। ग्वालियर जिला न्यायालय में वकीलों ने लगवाई कोर्ट परिसर में वैक्सीन। ग्वालियर एग्रीकल्चर छात्रों ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका। हाईकोर्ट ने पीईबी और राज सरकार को जारी किया नोटिस। ग्वालियर जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 3 पर पहुंचा। फसल काटने आए मजदूर की हुई मौत। ग्वालियर बस और ऑटो की टक्कर में 13 लोगों की मौत का मामला। ड्राइवर की जिला सत्र न्यायालय ने जमानती आवेदन किया खारिज