शिवपुरी. बरसों से अच्छी सडक़ के लिए तरस रहे शिवपुरी शहरवासियों को एक और फोरलेन सडक़ पुराने बायपास पर मिलेगी। इस टू-लेन सडक़ को फोरलेन में तब्दील करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे कि सडक़ के आसपास की चौड़ाई को चिह्नित करके पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन खाली करवाई गई जगह का उपयोग न होने से लोगों ने फिर कब्जे कर लिए। ऐसे में जब फोरलेन सडक बनाई जाएगी तो इन अवैध कब्जों को फिर तोड़ा जाएगा। उधर थीम रोड की फोरलेन और इधर पुराने बायपास पर फोरलेन बनने के बाद शहर में नया लुक आएगा।
ज्ञात रहे कि ग्वालियर बायपास से गुना नाके तक 3 किमी लंबाई का पुराना बायपास है। इस टू-लेन सडक़ के आसपास खाली जगह तो बहुत है, लेकिन उस जगह का उपयोग न होने की वजह से लोगों नेउस पर कब्जे कर लिए। बीते मार्च 2020 में जब ग्वालियर-देवास फोरलेन के बायपास का काम करवाने के लिए हाइवे का ट्रैफिक रोका गया था, तब इस पुराने बायपास के आसपास को कब्जा मुक्त करवाया गया था। चूंकि उस समय तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए कोई पहल नहीं की गई, जिसके चलते जब तक ट्रैफिक इस रोड से निकलता रहा, तब तक तो कब्जामुक्त की गई सडक़ पर तोडफ़ोड़ का मटेरियल यूं ही पड़ा रहा। लेकिन बाद में जब फोरलेन बायपास बनकर तैयार हो गई तो फिर वहां ट्रैफिक निकालना शुरू कर दिया गया। हैवी ट्रैफिक के बंद होते ही जिन कब्जों को हटाया गया था, वे फिर से खड़े हो गए। जिसके चलते यह सडक़ फिर अपने पुराने स्वरूप में आ गई।
शहर में तीन दिशाओं से जुड़ेगी फोरलेन
ग्वालियर बायपास से गुना नाके तक की 3 किमी की लंबाई वाली टू-लेन सडक़ को फोरलेन बनाए जाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी शिवपुरी ने तैयार कर लिया है। चूकि पुराने बायपास की सडक़ पुरानी होने के साथ-साथ हर बार रिपेयरिंग से ही सुधारी गई है, इसलिए उसकी गुणवत्ता भी उतनी बेहतर नहीं है। अब जबकि उक्त सडक़ को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा, तो फिर शहर में तीन फोरलेन का जुड़ाव हो जाएगा। शहर के बीच में बन रही फोरलेन थीम रोड ग्वालियर व गुना बायपास पर मिलेगी और बायपास वाली फोरलेन थीम रोडके अलावा ग्वालियर-देवास फोरलेन से सीधी जुड़ जाएगी। जब शहर में तीन जगह पर फोरलेन का जुड़ाव होगा तो शहर को एक नया लुक भी मिलेगा।
दूसरी बार टूटेंगे कब्जे
पुराने बायपास की सडक़ के दोनों ओर एक साल पूर्व कब्जे हटवाए गए थे। लेकिन लंबे समय तक जब खाली कराई गई जमीन का उपयोग नहीं किया गया, तो फिर कब्जेधारियों ने अपना निर्माण फिर से कर लिया। पूरे बायपास रोडके किनारों पर दर्जनों नई दीवारें नजर आने लगी हैं। अब जबकि फोरलेन का प्रस्ताव तैयार हो रहा है तो फिर सडक़ चौड़ीकरण के लिए वहां तक के कब्जे हटाए जाएंगे, जहां तक पूर्व में जगह चिह्नित की गई थी। यानि फिर से उन कब्जों को तोड़ा जाएगा।
तैयार हो गया प्रस्ताव
शहर में स्थित पुराने बायपास को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। चूंकि बायपास के दोनों तरफ सडक़ चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जगह है, इसलिए फोरलेन बनने में अधिक परेशानी नहीं आएगी।
हरिओम अग्रवाल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शिवपुरी
Comments
Post a Comment