कोबरा न्यूज़ - पत्रकार मुकेश गौड़...✍🏻
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किया 75 लाख की सी सी रोडो का भूमीपूजन ।
कोलारस नगर के वार्ड 12 में रामलीला मैदान से गुजारी नदी तक लगभग 600 मीटर लम्बी रोड एवं लँकापुरा से समसान घाट तक लगभग 300 मीटर लम्बी रोड एवं नाली निर्माण लागत 75 लाख रुपये का आज विधायक वीरेंद्र रघुवंशी दुवारा भूमि पूजन किया ।
इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के प्रशासक एवं एस डी एम कोलारस मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ , गोपाल गौड़ (गुड़ा वाले) , रविन्द्र शिवहरे मंडल उपाध्यक्ष भानु जाट महेश गुप्ता पूर पार्षद मंडल महामंत sadaiya सुभाष खटीक आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment