Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

ब्रेकिंग : रन्नौद पटवारी अवधेश शर्मा को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

शिवपुरी। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रन्नौद तहसील से आ रही है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी जमीन बटवारे के मामले में रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस में की थी। शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार हरनाम राठौर ने बताया कि उसने व मामा के लड़के ने एक जमीन क्रय की थी। इस जमीन के बटवारे को लेकर वह पटवारी अवधेश शर्मा के पास गए। पटवारी ने बटवारे को लेकर हरनाम से 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिस पर हरनाम ने 6 हजार एक बार व 2 हजार एक बार पटवारी को रिश्वत दी। जब हरनाम ने कहा कि अब बटवारा कर दो तो पटवारी बच हुए रुपए मांगने लगा और बटवारा करने में आनाकानी करने लगा। मामले को लेकर हरनाम ने लोकायुक्त में 15 मार्च को शिकायत की जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार रुपए देकर युवक को पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने धर-दबोचा और 3 हजार रुपए भी बरामद किए।  इनका कहना है हरनामसिंह राठौर ने 15 मार्च को लोकायुक्त में शिकायत की थी कि जमीन बटवारे को लेकर पटवारी 11...

कोलारस – अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर प्रतिदिन 2 लीटर पानी बचाने की ग्रमीणों को शपथ दिलाई

कोलारस-आज अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष में एक कार्यशाला एवं जनसभा का आयोजन ग्राम पंचायत मोहराई ब्लॉक कोलारस में किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती प्रीति सारस्वत और सखी जाटव ने संयुक्त रूप से की भूतपूर्व पंच बद्री जाटव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई एवं बादामी जाटव अतिथि के रुप में उपस्थित हुए संस्था से फिरदोस खान ने विश्व जल दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए जल संरक्षण के महत्व बताएं अरुण सिंह भदोरिया जिला समन्वयक ने सभी को शपथ दिलाई कि हम प्रतिदिन 2 लीटर पानी का बचाव करें और साथ में जल जनित बीमारियां एवं एवं हमारे जीवन में जल का क्या महत्व है इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ब्लॉक समन्वयक अंकित गुप्ता ने भी कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही समिति की भूमिका पर चर्चा की कल्पतरु ग्राम उद्योग समिति संस्था से प्रियंका सक्सेना प्रीति सारस्वत परवेज खान प्रदीप चौबे अरुण सिंह भदोरिया ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

कोलारस मे नगर बसियो ने गंदे पानी को लेकर दिया सीएमओ को ज्ञापन

मुकेश गौड़ – प्रधान संपादक (((कोबरा न्यूज)) कोलारस नगर के 15 वार्डों में सभी जगह गंदा पानी आने से समस्त वार्ड वासी पार्षद गण पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने दिया नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन ! ज्ञापन देने वालों में...गोपाल कृष्ण गौड़ , केशरी विंदल , नईम सिद्दकी मोशिया , भानु जाट , मंगल कुशवाह, राजू भार्गव , रामबाबू निवोरिया, छत्रपाल कुशवाह , प्रदीप त्यागी , विवेक चौबे , गोपाल गौड़ , अनूप विश्वास , दीपक गोयल , जितेंद्र शिवहरे , पप्पू कुशवाह ,बसन्त श्रीवास्तव , संदीप चंदेल, अतरसिंह कुशवाह आदि सैकड़ो नगरिक उपस्थित रहे  नगर वासियों का कहना साफ एवं स्वच्छ पानी ना मिला तो जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन  नगर पंचायत सीएमओ का कहना बहुत जल्द सात दिवस में स्वच्छ पानी मिलने का आश्वासन दिया

*नगरीय निकाय चुनाव चुनाव टल गए, आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक,*

*भोपाल।* मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव टल गए हैं। उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने नगरिया निकाय चुनाव के लिए की गई आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। ऐसी स्थिति में सोमवार को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं हो पाएगी। एक तरफ मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई थी, लेकिन दूसरी तरफ निकाय चुनावों के लिए हुई आरक्षण की प्रक्रिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में चुनौती दी गयी थी। जिसमें लंबी बहस के बाद कोर्ट ने शासन और याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद निकाय की आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। *नगर पालिका अध्यक्ष पद के आरक्षण में रोटेशन पद्धति का पालन नहीं हुआ* हाईकोर्ट में 10 दिसंबर 2020 निकाय चुनाव के लिए की गई आरक्षण की व्यवस्था को ये कहते हुए चुनौती दी गई थी कि इसमें अध्यक्ष पद का आरक्षण करने में रोटेशन पद्धति का पालन नहीं किया गया। याचिका में नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुए आरक्षण को निरस्त करने की मांग की गई थी।  याचिकाकर्ता मानवर्धन सिंह तोमर का कहना था कि अधिकांश नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष पद लंबे समय से...

शिवपुरी शहर में आएगा नया लुक: पुराना बायपास बनेगा फोरलेन

शिवपुरी. बरसों से अच्छी सडक़ के लिए तरस रहे शिवपुरी शहरवासियों को एक और फोरलेन सडक़ पुराने बायपास पर मिलेगी। इस टू-लेन सडक़ को फोरलेन में तब्दील करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे कि सडक़ के आसपास की चौड़ाई को चिह्नित करके पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन खाली करवाई गई जगह का उपयोग न होने से लोगों ने फिर कब्जे कर लिए। ऐसे में जब फोरलेन सडक बनाई जाएगी तो इन अवैध कब्जों को फिर तोड़ा जाएगा। उधर थीम रोड की फोरलेन और इधर पुराने बायपास पर फोरलेन बनने के बाद शहर में नया लुक आएगा। ज्ञात रहे कि ग्वालियर बायपास से गुना नाके तक 3 किमी लंबाई का पुराना बायपास है। इस टू-लेन सडक़ के आसपास खाली जगह तो बहुत है, लेकिन उस जगह का उपयोग न होने की वजह से लोगों नेउस पर कब्जे कर लिए। बीते मार्च 2020 में जब ग्वालियर-देवास फोरलेन के बायपास का काम करवाने के लिए हाइवे का ट्रैफिक रोका गया था, तब इस पुराने बायपास के आसपास को कब्जा मुक्त करवाया गया था। चूंकि उस समय तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए कोई पहल नहीं की गई, जिसके चलते जब तक ट्रैफिक इस रोड से निकलता रहा, तब तक तो कब्ज...

कोलारस स्वा० केद्र एन० आर० सी० में फल वितरित कर मनाई कैलाश वासी श्रीमंत माघराव सिंधिया की जंयती

कोलारस -सामुदाविक स्वा० केद्र की एन० आर ० सी० में नन्ने मुन्ने बच्चों को विस्कुट फल वितरित कर कैलाश बासी श्रीमंत महाराजा माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती मनाई गई । आयोजन ओ० पी० भार्गव द्वारा गया । समाज सेवीइस t महेद्र जैन एवं बी० एम० ओ०डॉ अल्का त्रिवेदी द्वारा शुभाआराम्भ किया । इस मौके पर डॉक्टर विवेक जैन डॉ आंनद जैन डॉ राम कुमार गुप्ता डॉ० नीलेश धाकड राजेश श्रीवास्तव ओ० पी० भार्गव सफी काजी बलवीर निवोरिया जसमंत पाल कैलाश ओझा मोहित भार्गव शंशाक भार्गव एन० आर० सी० की गीता चौहान एव स्वा० विभाग के कर्मचारी शामिल थे ।

कोलारस नगर में 75 लाख की सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन

कोबरा न्यूज़ - पत्रकार मुकेश गौड़...✍🏻 मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किया 75 लाख की सी सी रोडो का भूमीपूजन ।  कोलारस नगर के वार्ड 12 में रामलीला मैदान से गुजारी नदी तक लगभग 600 मीटर लम्बी रोड एवं लँकापुरा से समसान घाट तक लगभग 300 मीटर लम्बी रोड एवं नाली निर्माण लागत 75 लाख रुपये का आज विधायक वीरेंद्र रघुवंशी दुवारा भूमि पूजन किया ।  इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के प्रशासक एवं एस डी एम कोलारस मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ , गोपाल गौड़ (गुड़ा वाले) , रविन्द्र शिवहरे मंडल उपाध्यक्ष भानु जाट महेश गुप्ता पूर पार्षद मंडल महामंत sadaiya सुभाष खटीक  आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कोलारस क्षेत्र के अनेक लोगो ने युवा साथी सौरभ को प्रधान आरक्षक बनने पर बधाईयां दी है...

कोलारस - कोलारस के हमारे सायवर सैल श्योपुर में कई वर्षो से पदस्थ सौरभ ब्यास को कोलारस नगर बासियो को दी बधाई बधाई देने वालो मैं रामजी  व्यास, विक्रम व्यास, विवेक व्यास के अनुज एवं श्रीकांत पाण्डेय, सौरभ व्यास को उत्कृष्ट कार्य करने एवं वरिष्ठता के आधार पर पुलिस विभाग द्वारा प्रधान आरक्षक के पद पर बिगत दिवस पद उन्नति मिलने पर कोलारस क्षेत्र के सुख चिन्तको एवं मिलने वालों ने सौरभ व्यास को बधाईयां दी है। बधाई देने वालों रामजी व्यास , पत्रकार मुकेश गौड़ , मुकेश भार्गव, चंचल पाराशर , इरशाद काजी  , सहित कोलारस क्षेत्र के अनेक लोगो ने युवा साथी सौरभ बनने पर बधाईयां दी है...

कोलारस जनपद सीईओ शर्मा का स्वागत कर दी विदाई...💐💐

पत्रकार मुकेश गौड़... ✍🏻 कोलारस जनपद सीईओ शर्मा स्वागत कर विदाई दी....💐💐 कोलारस -जनपद पंचायत सी ० ई० ओ० जयदेव शर्मा का स्थान्तरण हो गया है । श्री शर्मा को मध्य क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा के कोलारस के अध्यक्ष ओ० पी० भार्गवअपने गृह निवास पर सी० ई० ओ० जयदेव शर्मा का श्रीफल -शाल -माला पहनाकर स्वागत किया एव उज्जवल भविष्य की कामना की शर्मा का कार्यकाल जनहित मे सराहनीय रहॉ ।