शिवपुरी। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रन्नौद तहसील से आ रही है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी जमीन बटवारे के मामले में रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस में की थी। शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार हरनाम राठौर ने बताया कि उसने व मामा के लड़के ने एक जमीन क्रय की थी। इस जमीन के बटवारे को लेकर वह पटवारी अवधेश शर्मा के पास गए। पटवारी ने बटवारे को लेकर हरनाम से 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिस पर हरनाम ने 6 हजार एक बार व 2 हजार एक बार पटवारी को रिश्वत दी। जब हरनाम ने कहा कि अब बटवारा कर दो तो पटवारी बच हुए रुपए मांगने लगा और बटवारा करने में आनाकानी करने लगा। मामले को लेकर हरनाम ने लोकायुक्त में 15 मार्च को शिकायत की जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार रुपए देकर युवक को पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने धर-दबोचा और 3 हजार रुपए भी बरामद किए। इनका कहना है हरनामसिंह राठौर ने 15 मार्च को लोकायुक्त में शिकायत की थी कि जमीन बटवारे को लेकर पटवारी 11...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक