कोलारस पब्लिक स्कूल संचालक के खिलाफ छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास लगाई गुहार
कोलारस नगर के कोलारस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की माता पिता का कहना है कि कुरूना काल के चलते विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई करने नहीं गए इसके बावजूद बस फीस छोड़कर पूर्व अनुसार फीस वसूली जा रही है !
छात्र-छात्राओं के माता पिता एक बार पहले भी कोलारस एसडीएम ऑफिस में अपनी गुहार लगा चुके आज दिनांक 15 फरवरी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोलारस में भी ज्ञापन सौंपा
विद्यार्थियों के माता पिता का कहना
सुनवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे
स्कूल संचालक का कहना :
कोलारस पब्लिक स्कूल के नंबरों पर दूरभाष से संपर्क किया
मोबाइल नंबर +91 95840 13985 एवं9425137362
दूरभाष पर उपलब्ध नहीं एवं कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ
Comments
Post a Comment