पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर-गुना रेल खंड का सालाना निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलती थी। इलेक्ट्रिक लाइन डलने के बाद रफ्तार बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा की गई है। इससे अब दो स्टेशनों के बीच की दूरी कम समय में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होती जा रही हैं, वैसे-वैसे रेलवे गाडियों की संख्या भी बढ़ा रहा है। उन्होंने कोटा-भिंड पैसेंजर चालू करने और आगरा शटल को गुना तक लाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव दिखवाने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक ट्रैक बनने के बाद नई ट्रेनें चलाने के विषय में कहा यह निर्णय पैसेंजरों की जरूरतों के मुताबिक होता है। पैसेंजरों की संख्या अधिक होती है तो नई ट्रेन चलाई जाती है। उन्होंने समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, संबद्ध उपकरण, सिग्नल प्रणाली आदि का निरीक्षण कर कार्य क्षमता को परखा। पनिहार और शिवपुरी स्टेशन पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं प्लेटफार्मों...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक