Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

ग्वालियर-गुना ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर-गुना रेल खंड का सालाना निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलती थी। इलेक्ट्रिक लाइन डलने के बाद रफ्तार बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा की गई है। इससे अब दो स्टेशनों के बीच की दूरी कम समय में पूरी की जाएगी।  उन्‍होंने कहा कि‍ कोरोना अभी गया नहीं है। जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होती जा रही हैं, वैसे-वैसे रेलवे गाडियों की संख्या भी बढ़ा रहा है। उन्होंने कोटा-भिंड पैसेंजर चालू करने और आगरा शटल को गुना तक लाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव दिखवाने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक ट्रैक बनने के बाद नई ट्रेनें चलाने के विषय में कहा यह निर्णय पैसेंजरों की जरूरतों के मुताबिक होता है। पैसेंजरों की संख्या अध‍िक होती है तो नई ट्रेन चलाई जाती है। उन्होंने समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, संबद्ध उपकरण, सिग्नल प्रणाली आदि का निरीक्षण कर कार्य क्षमता को परखा। पनिहार और शिवपुरी स्टेशन पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं प्लेटफार्मों...

शिवपुरी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभा एवं ब्राह्मण पत्रकार सम्मान समारोह...

__–_प्रधान संपादक :– मुकेश गौड़ –__–__ ___–__–कोबरा न्यूज–__–__ सर्व ब्राह्मण समाज जिला शिवपुरी द्वारा प्रतिभा एवं ब्राह्मण पत्रकार सम्मान समारोह सर्व ब्राह्मण समाज जिला शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय श्री गिर्राज  जी  ( पूर्व मंडी मध्य प्रदेश शासन) माननीय श्री अरविंद बाजपेई जी (एसडीएम शिवपुरी) माननीय श्री दीपक पांडे जी  ( जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ) माननीय श्री राम जी व्यास जी (पूर्व वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं प्रदेश संयोजक सर्व ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश ) माननीय श्री बाला प्रसाद जैमिनी जी , माननीय पंडित राजेंद्र पिपलौदा जी  अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा  शिवपुरी के आतिथ्य में ब्राह्मण पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न हुआ

रविवार को बाजार बंद नहीं रहेगा....

प्रधान संपादक पत्रकार मुकेश गौड़ शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने बताया है कि रविवार को बाजार बंद नहीं रहेगा। बाजार बंद संबंधी कोई निर्णय अभी जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी के प्रति जन जागरूकता को लेकर विगत दिवस क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई थी। जन जागरूकता के माध्यम से आमजन को जागरूक करने औऱ सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि फिर से कोरोना केस न बढ़ें और हम सभी सुरक्षित रहें।  उन्होंने बताया कि बैठक में समूह के सदस्यों द्वारा रविवार को बाजार बंद के संबंध में भी अपने सुझाव रखे गए जिसका प्रस्ताव निर्णय के लिए शासन को भेजा गया है। अभी रविवार को बाजार बंद नहीं रहेगा।

पत्रकारों के हक के लिए सदैव आगे रहा प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के साथ पत्रकार मुकेश गौड़ जिला ब्यूरो..

शिवपुरी जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न दैनिक भारतीय जनयुग भोपाल। शिवपुरी जिले में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रवेंद्र सिह पवैया ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहा है। और कहा कि संगठन न सिर्फ जिला तहसील के जबकि ग्रामीणस्तर के पत्रकार साथियों के हक केलिए भी लड़ाई समूचे भारत मे लड़ी जाराही है। उल्लेखनीय है कि जिला शिवपुरी में एक बैठक संपन्न हुई, इस दौरान जिले की कार्यकारिणी गठित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिह पवैया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं प्रदेश महामंत्री अरविंद नरवरिया। जबकि उमेश भार्गव जिला अध्यक्ष शिवपुरी ने बताया कि आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवैया एवं प्रदेश महामंत्री अरविंद नरवरिया, शिवपुरी आगमन हुआ जिला अध्यक्ष के द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया  एब नवनियुक्त  जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें तहसील अध्यक्ष जिला पदाधिकारी संभागीय पदाधिकारी की नियुक्तियां की गई। मंच से श्री पवैया जी ने यह भी कहा कि प्...

शिवपुरी : पत्रकार कल्याण संघ का जिला सम्मेलन सम्पन्न

मुकेश गौड :-  प्रधान संपादक शिवपुरी।प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ का जिला सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पवैया के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ जिला अध्यक्ष उमेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री शिवपुरी आये और पत्रकार कल्याण संघ की जिला कार्यकारिणी की यहाँ घोषणा की जिसमे तहसील अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और संभागीय पदाधिकारीयो की नियुकितियाँ की गयीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह पवैया ने मंच से बोलते हुए कहा कि पत्रकारों के तमाम संघठन सक्रिय हैं लेकिन पत्रकारों के हित में और पत्रकारों के साथ खड़ा कोई भी संगठन दिखाई नही देता जबकि पीड़ित पत्रकार को तुरंत मदद की आवश्यकता होती है लेकिन ये संगठन और इसके वरिष्ठ पदाधिकारी सिर्फ खबर और ज्ञापन देकर इतिश्री कर लेते हैं हमारा संगठन नाम के अनुरूप पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करता है।अभी इस संगठन की18 राज्यों में कार्यकारनियाँ बन गयी है और हजारों की संख्या में पत्रकार इस संगठन से जुड़ रहे हैं ।अंत मे पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर संघ में प्रवेश पर स्वागत किया गया।पत्रकार कल्...

कोलारस प्रभात फेरी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर निकाली रैली.....

कोबरा न्यूज - कोलारस नगर से  प्रभात फेरी वाले भक्तगण शिवपुरी जिले के बाकड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचे झंडा चढ़ाया सुबह 5,30 बजे कोलारस रामलीला हनुमान मंदिर मैदान से शिवपुरी की ओर पैदल यात्रा की 2:00 बजे शिवपुरी झंडा हनुमान मंदिर टेकरी पर चढ़ाया सभी भक्तों का होने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शहर की व्यवस्था देखने किया भ्रमण....

कोबरा न्यूज - शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था को देखने के लिए मंगलवार को शहर का भ्रमण किया। शहर में मुख्य मार्गों पर हाथ ठेले लगने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए सब्जी, फल, चाट आदि के ठेलों को स्थान चिन्हित कर पोहरी रोड पर यातायात ऑफिस के पास शिफ्ट किया जा रहा है जिससे सड़क पर ट्रैफिक ना हो। साथ ही हाथ ठेला वालों का रोजगार भी प्रभावित ना हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ जिला पंचायत सीईओ भी उनके साथ थे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने हाथीखाना के पास पोहरी रोड पर यह जगह देखी। उन्होंने निर्देश भी दिए हैं कि ठेले वालों को समझाइश देते हुए यहां शिफ्ट कराया जाए। इससे उनका रोजगार भी प्रभावित नहीं होगा। शहर में मुख्य मार्गों पर ठेले आदि लगने की वजह से भीड़ भाड़ बढ़ती है और जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर पालिका, यातायात पुलिस की टीम द्वारा अभियान चलाकर हाथ ठेला वालों को समझाइश दी जाये। इसके साथ ही हुसैन टेकरी एवं पुरानी शिवपुरी क्षेत...

कोलारस पब्लिक स्कूल संचालक के खिलाफ छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास लगाई गुहार

कोलारस नगर के  कोलारस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की माता पिता का कहना है कि कुरूना काल के चलते विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई करने नहीं गए इसके बावजूद बस फीस छोड़कर पूर्व अनुसार फीस वसूली जा रही है !  छात्र-छात्राओं के माता पिता एक बार पहले भी कोलारस एसडीएम ऑफिस में अपनी गुहार लगा चुके आज दिनांक 15 फरवरी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोलारस में भी ज्ञापन सौंपा  विद्यार्थियों के माता पिता का कहना सुनवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे  स्कूल संचालक का कहना  : कोलारस पब्लिक स्कूल के नंबरों पर दूरभाष से संपर्क  किया  मोबाइल नंबर +91 95840 13985 एवं9425137362 दूरभाष पर उपलब्ध नहीं एवं कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ 

रिंकू शर्मा की हत्या करने वालों को दी जाए फांसी की सजा.....

कोबराा न्यूज़़. - पत्रकार मुकेश गौड़़ (प्रधान संपादक) कोलारस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार के प्रति आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।   शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ता आशीष गोस्वामी के नेतृत्व में एकत्र हुए। दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग दल जिला आशीष ने कहा कि दिल्ली मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या की गई। हत्याकांड में दिल्ली सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का बजरंग दल विरोध करता है। कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने, परिवार को न्याय में सुरक्षा प्रदान करने, परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।   शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता एकत्र होकर तहसील कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शुक्रवार की रात दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले रिंकू की मोहल्ले के ही रहने वाले दूसरे वर्ग के लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि रिंकू का इतना कसूर था...

आईएएस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 8 करोड़ के मंडी टैक्स घोटाले में 5 साल से गैरहाजिर अधिकारी से कोर्ट नाराज

इंदौर। कृषि उपज मंडी में आठ करोड़ रुपए के 19 साल पुराने टैक्स घोटाले में आईएएस अफसर ललित दाहिमा के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। दाहिमा उस वक्त मंडी में सचिव थे। अभी सामान्य प्रशासन विभाग उपसचिव की हैसियत से पोस्टेड हैं। पांच साल से समन तामील नहीं होने के चलते कोर्ट ने वारंट जारी किया है। दाहिमा पर आरोप है कि उन्होंने 19 साल पहले इंदौर में मंडी सचिव रहते हुए फर्जी पतों पर खोली गई व्यापारिक फर्मों से सांठगांठ कर आठ करोड़ रुपए का घोटाला किया है। 2004 में तत्कालीन मंडी सचिव और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एरोड्रम थाने में यह मामला दर्ज कराया था। इसके बाद जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई, जहां सात साल तक जांच चली। जांच के बाद 28 दिसंबर 2011 को एलडीसी ओमप्रकाश कानूनगो सहित 23 फर्मों के मालिकों के खिलाफ मुख्य चालान पेश कर दिया गया। कुल 23 व्यापारी, 5 मंडी कर्मचारी सहित 28 आरोपियों को आरोपी बनाया गया और दिसंबर 2013 में तत्कालीन मंडी प्रांगण प्रभारी सतीश परेता, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सरदारसिंह राठौर, मंडी सहायक उपनिरीक्षक दिलीप रायकवार व दैनिक वे...

कोलारस में स्कूल द्वारा वसूली जा रही है अवैध स्कूल फीस पर छात्र-छात्राओं के माता पिता का कहना... एसडीएम कोलारस को सौंपा ज्ञापन

कोलारस नगर मैं छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने स्कूल में अवैध वसूली के मुद्दे को लेकर कोलारस एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  !  छात्र-छात्राओं के माता पिता का कहना  कोरोना काल में ना ही बच्चे स्कूल गए ना अध्ययन किया उसके बाद भी स्कूल द्वारा सिर्फ बस फीस छोड़कर पूर्व में जो फीस स्ट्रक्चर था वही प्रकार से अभी भी फीस ली जा रही है  ! इस पर छात्र-छात्राओं के माता पिता की नाराज़गी एवं निराकरण न होने पर लगाएंगे हाई कोर्ट तक गुहार......

जिला गुना में छत्रिय महिला महासभा की बैठक आयोजित

  गुना  ! कुशवाह क्षत्रिय महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चंचल कुशवाह जी एवं गुना जिले की महिला अध्यक्ष कुमारी राखी कुशवाह जी के नेतृत्व मे जिला महासभा की बैठक का आयोजन रुठियाई मे किया गया जिसमें श्रीमती पूजा कुशवाह जी कों कुशवाह क्षत्रिय महिला महासभा गुना जिला की जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीमती किरण कुशवाह जी को गुना जिला की सचिव के रूप मे नियुक्त किया गया एवं  इस बैठक में कुशवाह समाज की महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया और फूल माला पहना कर दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।इस मीटिंग के माध्यम से सामाजिक कार्य पर भी विचार विमर्श किये गये। जिसमें निम्न महिलाऐ शामिल हुई। रीना कुशवाह, सोनिका कुशवाह, कविता कुशवाह, अंगूर कुशवाह, प्रीति कुशवाह, कृष्ण कुशवाह, वीरो बाई कुशवाह, शीतल कुशवाह, हेमलता कुशवाह, दौलत बाई कुशवाह आदि शामिल हुई।

कोलारस - रन्नोद संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ.....

कोलारस / रन्नोद  संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रणवीर रावत  जिला अध्यक्ष भाजपा राजू बाथम की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ  जिसमें विशेष आमंत्रित राम जी व्यास ( ब्राह्मण समाज अध्यक्ष) बृजेश तिवारी , बंटी सिकरवार , शेरा तिवारी , महेन्द यादव....

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कोलारस फसल पंजीयन केंद्र का नहीं हुआ सेटअप

कोलारस नगर के भटकते हुए किसान नहीं खुला फसल पंजीयन केंद्र आज दिनांक तक पंजीयन केंद्र की दुकान पर ना कोई शासन का नाम है ना कोई सोसाइटी समूह का नाम है , ना कोई समय सारणी है  ! कोलारस खबर कोलारस किसान का भविष्य अंधकार में ! पंजीयन की अंतिम तिथि  तक एवं समय पर पंजीयन ना होने के कारण बढ़ सकते हैं किसान एवं पंजीयन कर्ताओं के बीच वाद-विवाद 

कोलारस विधायक रघुवंशी ने ग्रामीणाों से की अभद्रता, सोशल साइड पर हुआ वीडियो वायरल

शिवपुरी। जिले के कोलारस क्षेत्र के जाने-माने विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी का सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि वीडियो कब का है। मामला कोलारस क्षेत्र का है यहां विधायक वीरेंद्रसिंह रघुवंशी अपने क्षेत्र के दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी के तहत काम न मिलने की शिकायत विधायक रघुवंशी से की और सरपंच की मनमानी के बारे में भी बताया। विधायक रघुवंशी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग अपनी सूची बनाकर सरपंच को दे दीजिए और काम की स्वीकृति वह दिला देंगे। जिस पर एक ग्रामीण ने कहा की सरपंच द्वारा मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और इतना ही नहीं फर्जी खाते तैयार कर शासकीय राशि निकाली जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी इस समस्या का निराकरण करवाइए जिस पर विधायक रघुवंशी भड़क गए और अभद्र भाषा में बात करने लगे। इतना ही नहीं जो ग्रामीण शिकायत कर रहे थे उनको भी विधायक रघुवंशी ने वहां से भगाने का प्रयास किया