,
बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी मोहना रोड स्थित ग्राम एनपुरा के पास एक लोडिंग पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लिया और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया। फरिय
बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी मोहना रोड स्थित ग्राम एनपुरा के पास एक लोडिंग पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लिया और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
फरियादी सूरज धाकड़ पुत्र गजाधर धाकड़ निवासी ग्राम नदौरा ने बताया कि उसके चाचा गनेश धाकड़ सोमवार को शाम 6.30 बजे ग्राम दीनपुर में आयोजित तेरहवी के कार्यक्रम में खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे। पोहरी मोहना रोड स्थित ग्राम एनपुरा में पंचर की दुकान के पास पहुंचते ही पीछे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात लोडिंग पिकअप जीप के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे फरियादी के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जानकारी की मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment