कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनखेडी टोल टैक्स पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्ण तरीके से एक गार्ड में टक्कर मार दी जिससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह टोल पर गार्ड अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी टोल पर एक ट्रक आया जिसने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए टोल गार्ड जालम सिंह यादव को ट्क्कर मार दी जिससे जालिम की मौत हो गई । जबकि ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया ।जब घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने टोल पर जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुच गया है ।
पूरनखेड़ी टोल का है विवादों से पुराना नाता
कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरणखेड़ी टाल का विवादों से पुराना नाता रहा है यहां पर पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार चौहान के साथ टोलकर्मियों ने बत्तमीजी कर दी तब भी यह टोल सुर्खियों में रह है। इस टोल के कई मामले झगड़े,अवैध बसूली,मारपीट के लगते रहे है आज फिर से यहां पर एक टोल कर्मी की बहुत से हंगामा हुआ है
Comments
Post a Comment