शिवपुरी
भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम महोवा टपरियन में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी बालकिशन पुत्र हीरालाल लोधी निवासी ग्राम महोवा टपरियन सोमवार को सुबह 8 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी पास में रहने वाले गिरवर लोधी, उमेश लोधी और प्रहलाद लोधी दुकान पर पहुंच गए और गाली देने लगे। फरियादी के विरोध करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी उमेश पुत्र रामलाल लोधी ने बताया कि वह अपने घर के पास बैठा हुआ था। तभी गोपाल, बालकिशन, शिवकुमार और दीपेंद्र फरियादी के पास पहुंच गए और गाली देने लगे। फरियादी के विरोध करने पर चारों ने मिलकर मारपीट की और मारने की धमकी दी। दोपहर में थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।रास्ता रोककर महिला से की मारपीट, मामला दर्ज
शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम खपरिया में पुराने विवाद के चलते एक युवक ने महिला का रास्ता रोक लिया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की जानकारी के अनुसार फरयिादिया गत दिवस शाम 5 बजे किसी काम से जा रही थी। घर के पास खड़े कुछ लोगों ने मिलकर रास्ता रोक लिया और गाली देने लगे। जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपितों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दोपहर में थाने पहुंची फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।
Comments
Post a Comment