श्री बालाजी वेयर हाउस में से 23 कट्टे चने के चोरी
कोलारस-थाना अंतर्गत हाइवे स्थित ग्राम गिलगमा चक रोड़ पर बने श्रीबालाजी वेयर हाऊस के संचालक अनिल गुप्ता बिजरौनी ने बताया की वेयर हाउस से आज सुबह चौकीदार का फोन आया उसने बताया की वेयर हाउस की दीवाल के पीछे की साइड लगी खिड़की टूटी हुई है
जब कोबरा न्यूज़ टीम मौके पर पहुचा तो देखा की समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चने के 1 एक स्टिक में से चना 23 कट्टे कम है जिसकी कीमत लगभग बाजार भाव से 50 हजार रुपए है आज रात में किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर के ले गए पुलिस ने वेयर हाऊस संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बता दी जाए कि पहले श्री जी वेयरहाउस पर भी चोरी का मामला सामने आया था और अब दूसरा निशाना बना श्री बालाजी वेयरहाउस
संचालक का कहना
चोरी करने बालो के बारे में बताने बाले को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा
Comments
Post a Comment