💥 कोबरा न्यूज़ - जनता की आवाज 💥
✍🏻✍🏻 प्रधान संपादक मुकेश गौड़.......✍🏻✍🏻✍🏻कोलारस- लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में स्व. प.प्रिया शरण जी सडैया की स्मृति में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन स्थानीय उत्सव वाटिका में मंगलवार को सफलतापूर्वक किया गया इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री सडैया की पत्नी श्री मति सरोज सडैया एवं पुत्रगण श्री मति प्रीति-भरत सडैया,श्री मति सोनम-राम सडैया (बिधायक प्रतिनिधि) मंडल महामंत्री भाजपा द्वारा किया गया।शिविर के शुभारंभ अवसर पर बिधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी एवं अनुविभागीय अधिकारी(SDM) गणेश जी जयसवाल मुख्यरूप से उपस्थित रहें।इस शिविर में 170 लोगो की जांच हुई जिसमें 32 लोगो को ऑपरेशन के लिए चयनित कर ऑपरेशन के लिए चार पहिया वाहनो द्वारा गुना भेजने की व्यवस्था की गई शिविर में 10 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया इस मौके पर बिधायक रघुवंशी ने कहाँ की आँखे ही लोगो का जीवन है यदि आँखे नही है तो जीवन मे कुछ भी नही है सभी को तंदरुस्त और स्वस्थ रहने की सलाह दी।शिविर में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद केशव सडैया,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे,मंडल अध्यक्ष भाजपा शिखर धाकड़,बिधायक प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह चीमा,जिलाउपाध्यक्ष रामेस्वर विंदल,पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया,महेश विंदल,मंगल सिंह कुशवाह, गोलू व्यास,आलोक विंदल, चंचल पराशर,राकेश चौबे, जगदीश जादोन, संतोष पांडे,केसरी विंदल,प्रतापभानु जाट,अवधेश खेमरिया,डॉ.राजेश भार्गव,प्रमोद पराशर,राजू उपाध्याय,संतोष खेमरिया,पूर्व पार्षद राजू भार्गव, सर्वेश शर्मा,सुभाष खटीक,संजू गोयल, कुलदीप विंदल, डॉ. छत्रपाल कुशवाह,सतीश भार्गव,दीपक चौबे, आशीष गौड़ बंटी भार्गव,अंकित गौड़,पीयूष गौड़,पत्रकार सूरज यादव,पत्रकार उत्कर्ष वैरागी,दीपक लोधी,हरवीर धाकड़, सफीक शाह आदि सहित नगर के गणमान्यजन,जनप्रतिनिधिगण,भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्तागणों के साथ सैकड़ों की संख्या में झेत्रवासी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment