Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

कोलारस नगर शासकीय जमीन/ रास्ते पर चल रहे हैं लोग पशुपालन

कोलारस नगर के जगतपुर तिराहे के पास बड़े पुल पर बाहर से आए हुए सौदागर एवं व्यापारी के द्वारा नगर की सड़कों एवं पुलिया पर मवेशियों को बांधकर पशु बिक्री का निजी व्यापार चला रहे हैं !  यह एकमात्र बोले जहां से लोग एवं वाहन चालाक भारी मात्रा में निकलते है  ! इसी दौरान पशु की जान का खतरा है बड़ी बहन निकलने से ! पूर्व में ऐसी  कई घटना सामने आई घटनाओं को मद्दे नज़र रखते हुए समाचार के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया ! 

कोलारस पूरण खेड़ी टोल टैक्स पर आए दिन हो रहे हैं व्यक्तियों पशु के साथ हादसे

कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनखेडी टोल टैक्स पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्ण तरीके से एक गार्ड में टक्कर मार दी जिससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह टोल पर गार्ड अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी टोल पर एक ट्रक आया जिसने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए टोल गार्ड जालम सिंह यादव को ट्क्कर मार दी जिससे जालिम की मौत हो गई । जबकि ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया ।जब घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने टोल पर जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुच गया है । पूरनखेड़ी टोल का है विवादों से पुराना नाता कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरणखेड़ी टाल का विवादों से पुराना नाता रहा है यहां पर पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार चौहान के साथ टोलकर्मियों ने बत्तमीजी कर दी तब भी यह टोल सुर्खियों में रह है। इस टोल के कई मामले झगड़े,अवैध बसूली,मारपीट के लगते रहे है आज फिर से यहां पर एक टोल कर्मी की बहुत से हंगामा हुआ है

कोलारस में विवाद के चलते युवक से की मारपीट, मामला दर्ज

कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैड़ारी में पुराने विवाद के चलते तीन लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी ब्रजेश आदिवासी पुत्र जगनी आदिवासी निवासी ग्राम बैडारी विगत 19 जनवरी को रात 9 बजे अपने घर पर बैठा था। तभी गांव में रहने वाले द्वारका आदिवासी व दो अन्य लोग फरियादी के घर पहुंच गए और पुरानी रंजिश के चलते गाली देने लगे। जब फरियादी ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया। रंजिश के चलते युवक के साथ की मारपीट इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम अमहारा में रामदास ढाबा के पास विवाद के चलते आरोपितगणों ने एक युवक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी गत दिवस रात 9 बजे ढाबे पर खाना खाकर अपने घर जा रहा था। खाना खाने के बाद ढाबा के पास खड़े आरोपितगणों के साथ मुंहवाद हो गया। मुंहवाद के चलते आरोपितगणों ने फरियादी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत प...

कोलारस मंडल उपाध्यक्ष बनने पर युवा गौड़ को दी बधाई

कोलारस गौड मोहल्ला निवासी  पंडित गोपाल गौड़ पुत्र स्वर्गीय श्री शंकर लाल गौड़  को मध्य प्रदेश ब्राह्मण महासभा मंडल  उपाध्यक्ष कोलारस  नियुक्त किया  !  कोलारस नगर वासियों ने एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने दी बधाई ! बधाई देने वालों में राजेंद्र गौड़ , राम जी व्यास , चंचल पाराशर , मुकेश गौड पत्रकार , आशीष गौड  , अन्नी ठेकेदार ,  गोलू  गौड़ , रामजी लाल धाकड़ ,  दीपक गौड़ , मुकेश भार्गव , रामस्वरूप गौड ,  दीपक जैन( स्पेयर पार्ट्स किंग )  , राजकुमार सर्राफ , मनीष गोयल , पीयूष गौड़ ,  अंशु राजावत , संदीप बैरागी , आयुष गौड ,  प्रदीप बैरागी , शिखर धाकड़ (भाजपा मंडल अध्यक्ष) ,   विक्रम व्यास, गोपाल कोली , विपिन खमरिया  , अशोक गौड़ , गोपाल गौड़ ,  शिवम  पाराशर , वीरेंद्र गौड़ ,  आदि लोगों ने दी बधाई ! 

कोलारस वार्ड क्रमांक 3 की आम जनता पानी के लिए परेशान......

कोलारस वार्ड क्रमांक 3 पिछले 1 वर्षों से ट्यूबवेल पड़ा है खराब नगर पंचायत मोटर निकाल कर ले गई आज तक नहीं डाली 500 घरों वालों की बस्ती है जिसमें सभी आलाधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं छाया प्रति गंदा पानी कहीं-कहीं आ रहा है दूसरे कई वार्ड में सिंध परियोजना का गंदा दूषित पानी कोलारस नगर वासी परेशान......

कोलारस advocate protection act लागू कराए जाने हेतु माननीय SDM महोदय को सभी अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया......

कोलारस नगर में आज राष्ट्रीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच कोलारस द्वारा  advocate protection act लागू कराए जाने हेतु माननीय SDM महोदय को सभी अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया......

कोलारस उत्कृष्ट विद्यालय में आज आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाएं को ट्रेनिंग दी गई.....

💥 कोबरा न्यूूूूूूूूूूूूज💥                   आम जनता की आवाज़..... ✍🏻 आशीष मुकेश गौड़ ✍🏻 कोलारस- उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में उपार्जन प्रक्रिया पर आज ग्राम संगठन की महिलाओं को एक दिन की ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसमें समूहों की 120 महिलाएं मौजूद थी एवं महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओ का सम्मान भी किया गया 

शिवपुरी कोरोना टीकाकरण : सबसे पहले सफाई कर्मी धर्मेन्द्र को लगाया गया टीका

💥 कोबरा न्यूज़ 💥              आम जनता की आवाज....... शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शिवपुरी जिले में इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। ए एन एम नीलम जैन,शकुन धाकड़, रविना यादव ने वैक्सीन का पहला टीका शनिवार को सफाई कर्मी धर्मेन्द्र को लगाया गया। उसके बाद दुसरा टीका सीएमएचओ डॉ अर्जुन लाल शर्मा, मेडिकल कॉलेज डीन डाॅ अक्षय निगम, सिविल सर्जन डाॅ पी के खरे इसी क्रम में कालेज अधीक्षक डाॅ के वी वर्मा, प्रबंधक डॉ साकेत सक्सेना,आर एम ओ डाॅ राजकुमार,डाॅ आलोक श्रीवास्तव, डाॅ निरंकार श्रीवास्तव, डाॅ अनुप गर्ग, डॉ प्रणिता जैन, डाॅ विनोद गोलिया, डाॅ रावत, डाॅ अर्पित बंसल सहित स्टाफ नर्स, अन्य डाॅक्टरों ने वैक्सीन लगवाई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस दौरान बताया कि इस टीके के प्रभावों को लेकर उनके मन में कोई डर नहीं है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह टीका महामारी से लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगा। वहीं सी एम एच ओ डाॅ अर्जुन लाल ने बताया कि शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय,जिला चिकित्सालय,सतनवाडा सीएस...

कोलारस के 2 मनचले व्यापारियों ने की युवती से छेड़छाड़.......

कोलारस नगर के समीप पड़ोरा तिराहे के पास अकेली युक्ति देख कोलारस के मानीपुरा बारदाना विक्रेता जैन परिवार के रिहाएसी एवं गोयल परिवार के  रिहाएसी गल्ला व्यापारी के द्वारा खनियाधाना क्षेत्र की महिला से छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश नाकामयाब रही मौके पर पहुंची पुलिस युवती एवं व्यापारियों का हुआ समझौता हुआ.... धारा 151 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया 

निःशुल्क नेत्र शिविर में 170 नेत्र रोगियों की हुई जाँच【चयनित 32 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भेजा गुना】

💥 कोबरा न्यूज़ - जनता की आवाज 💥 ✍🏻✍🏻  प्रधान संपादक मुकेश गौड़.......✍🏻✍🏻✍🏻 कोलारस- लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में स्व. प.प्रिया शरण जी सडैया की स्मृति में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन स्थानीय उत्सव वाटिका में मंगलवार को सफलतापूर्वक किया गया इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री सडैया की पत्नी श्री मति सरोज सडैया एवं पुत्रगण श्री मति प्रीति-भरत सडैया,श्री मति सोनम-राम सडैया (बिधायक प्रतिनिधि) मंडल महामंत्री भाजपा द्वारा किया गया।शिविर के शुभारंभ अवसर पर बिधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी एवं अनुविभागीय अधिकारी(SDM) गणेश जी जयसवाल मुख्यरूप से उपस्थित रहें।इस शिविर में 170 लोगो की जांच हुई जिसमें 32 लोगो को ऑपरेशन के लिए चयनित कर ऑपरेशन के लिए चार पहिया वाहनो द्वारा गुना भेजने की व्यवस्था की गई शिविर में 10 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया इस मौके पर बिधायक रघुवंशी ने कहाँ की आँखे ही लोगो का जीवन है यदि आँखे नही है तो जीवन मे कुछ भी नही है सभी को तंदरुस्त और स्वस्थ रहने की सलाह...

बैराड़ में लोडिंग पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

, बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी मोहना रोड स्थित ग्राम एनपुरा के पास एक लोडिंग पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लिया और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया। फरिय बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी मोहना रोड स्थित ग्राम एनपुरा के पास एक लोडिंग पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लिया और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। फरियादी सूरज धाकड़ पुत्र गजाधर धाकड़ निवासी ग्राम नदौरा ने बताया कि उसके चाचा गनेश धाकड़ सोमवार को शाम 6.30 बजे ग्राम दीनपुर में आयोजित तेरहवी के कार्यक्रम में खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे। पोहरी मोहना रोड स्थित ग्राम एनपुरा में पंचर की दुकान के पास पहुंचते ही पीछे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात लोडिंग पिकअप जीप के चालक ने...

शिवपुरी भौंती क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद, क्रॉस मामला दर्ज

शिवपुरी भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम महोवा टपरियन में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी बालकिशन पुत्र हीरालाल लोधी निवासी ग्राम महोवा टपरियन सोमवार को सुबह 8 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी पास में रहने वाले गिरवर लोधी, उमेश लोधी और प्रहलाद लोधी दुकान पर पहुंच गए और गाली देने लगे। फरियादी के विरोध करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी उमेश पुत्र रामलाल लोधी ने बताया कि वह अपने घर के पास बैठा हुआ था। तभी गोपाल, बालकिशन, शिवकुमार और दीपेंद्र फरियादी के पास पहुंच गए और गाली देने लगे। फरियादी के विरोध करने पर चारों ने मिलकर मारपीट की और मारने की धमकी दी। दोपहर में थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया। रास्ता रोककर महिला से की मारपीट, मामला दर्ज शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम खपरिया में पुराने विवाद के चलते एक युवक ने महिला का रास्ता रोक लिया और विरोध करने ...

कोलारस में संचालित BMI कोचिंग क्लासेस में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

कोलारस के जगतपुर चौराहा पर स्थित BMI कंपटीशन कोचिंग क्लासेस पर आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को  स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में परम पूज्य स्वामी ओमानंद जी महाराज जी (रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ )  विश्व वंध स्वामी विवेकानंद जी को आदर्श मानकर अनेक स्थानों पर विद्यार्थियों को सफल ईमानदार चरित्रवान जीवन बनाने के संबंध में अनेक कॉलेजों में अपना उद्बोधन दे चुके हैं !  कोलारस BMI  कोचिंग क्लासेस में संचालक हेमंत मिश्रा सर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने श्री ओम आनंद महाराज जी जीवन में मार्गदर्शन लिया  परम पूज्य ओमानंद जी महाराज (रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ ) ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बातें बताते हुए मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित किया स्वामी विवेकानन्द(स्वामी विवेकानंद) ( बांग्ला: স্বামী বিবেকানন্দ) (जन्म: 12 जनवरी,1863 - मृत्यु: 4 जुलाई,1902) वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्र...

कोलारस पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपियों सहित नकली नोट जप्त किये

 पत्रकार मुकेश गौड़ कोलारस  पुलिस ने गुरूवार की मध्य रात्रि कोलारस के वायपास स्थित होटल से नकली नोट चलाने वाले तीन आरोपियों की सूचना कोलारस पुलिस को दी। कोलारस पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर तत्काल पुलिस टीम भेजी जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास दो सौ रूपये के 19 नकली नोट बरामद हुये। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ करने पर तीसरे आरोपी की जानकारी कोलारस पुलिस को मिली तीनों आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद कोलारस पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली प्रिंटर मशीन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीवद्ध कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों को कोलारस पुलिस शनिवार को न्यायालय में पेश करेंगी। तीनों आरोपियों की पहचान एव ंनाम न्यायालय के आदेश के चलते सार्वजनिक नहीं किये गये। किन्तु कोलारस पुलिस थाने पहुंचे कोबरा न्यूज़ रिपोर्ट ने कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं सब इस्पेक्टर सुरेश बाबू शर्मा ने आरोपियों के संबंध में जानकारी दी। सूत्रो से प्रापत जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी अशोकनगर जिले के बताये गये है। जिनसे पुलिस की पूछताछ एवं अन्य जानकारी कोलारस पुलिस जुटाने...

किसानों का शक्ति प्रदर्शन, 5 स्थानों से निकाला ट्रैक्टर मार्च, केएमपी एक्सप्रेस वे को जाम कर प्रदर्शन

नई दिल्ली- कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन आज 43 वें दिन में प्रवेश कर गया है सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की बातचीत के बाद भी फिलहाल कोई नतीजा नही निकला आज किसानों ने 5 स्थानों से ट्रैक्टर मार्च निकाल कर दिल्ली की ओर कूच किया और अपना शक्ति प्रदर्शन कर राजधानी को चारों ओर से घेरा किसानों की इस ट्रैक्टर रैली से दिल्ली के केएमपी सहित सभी बार्डर और हाइवेज पर जाम जैसी स्थिति देखी गईं। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रालिया किसानों को लेकर दिल्ली की तरफ आ रही है इस बीच 5 दिशाओं से किसानों ने ट्रेक्टर मार्च निकाला यह ट्रैक्टर मॉर्च टिकरी बॉर्डर से सिंधु बॉर्डर की ओर से केएमपी बॉर्डर तक निकला साथ ही सिंधु बॉर्डर से टिकरी बॉर्डर तक गाजीपुर बॉर्डर से पलवल बार्डर तक ट्रैक्टर मॉर्च निकाला गया वही एक ट्रैक्टर मॉर्च टिकरी बार्डर से कुंडली बॉर्डर की ओर निकला वही एक एक ट्रैक्टर मॉर्च बहादुर गढ़ बार्डर और ढांसा से मानेसर की ओर भी निकाला गया। किसानों का यह मोर्चा कुंडली – मानेसर – पलवल एक्सप्रेस (केएमपी) वे को जाम कर वहां प्रदर्शन भी करेगा। टिकरी बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकेत...

शिवपुरी राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा कंबल वितरण

राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर नववर्ष के मौके पर मलिन बस्तियों में जाकर निर्धन परिवारों कंबल वितरित किए गए । कंबल वितरण का आज सातवा दिन है आज लालमाटी बस्ती एवं फतेहपुर में कंबल वितरित किए गए । अभी कई बस्तियों में कंबल वितरित किए जा चुके हैं और अभी भी यह क्रम जारी है। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी,पुरानी शिवपुरी मण्डल अध्यक्ष के पी परमार,सिधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, अजीत ठाकुर, महेंद्र धाकड़, विकास शिवहरे , कप्तान धाकड़,  सुरेंद्र कुशवाहा , कपिल धाकड़, उपस्थित थे ।

कोलारस रेंजर शुक्ला ने की अवैध खंडा से भरे ट्रक की धरपकड़

कोलारस रेंज क्षेत्र के कोटा नाका बैरियर  से  आज दिनांक 7 जनवरी 2020 को  बढ़ते अवैध उत्खनन एवं भू माफियाओं को देखते हुए कोलारस रेंजर कृतिका शुक्ला  को मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर दोपहर 3:00 बजे के करीब कोटा नाका  के बैरियर के जंगल पर पहुंची वहां एक ट्रक क्रमांक R J 14 GB 3301 को देखा तो वह  चोरी से चोर रास्ते से स्पीड में निकलने लगा  तो रेंजर शुक्ला ने उसका पीछा करते हुए राजस्थान के ट्रैक को पकड़ा तो उसमें खंडे भरे पड़े  जिसको जप्ती में कर प्रकरण फॉरेस्ट अधिनियम के तहत मामला  दर्ज  कर तेंदुआ पुलिस को  सुप्रुदगी में दिया ! 

हर्षवर्धन बोले, दुनिया में विकसित हो रहीं 250 कोरोना वैक्सीन, 30 सिर्फ भारत की

डॉ हर्षवर्धन ने भारत साइंटिफिक कम्युनिटी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में 200 से 250 कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही हैं.इनमें से सिर्फ 30 भारत में हैं, जो अलग अलग स्टेज में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को विकसित करने में भारतीय वैज्ञानिकों ने शानदार काम किया है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया में 250 कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है इनमें से 30 सिर्फ भारत में ही हैं. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के विकास में हम दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं रहे हैं.  केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना के खिलाफ देश ने दो फ्रंट पर काम किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जहां एक तरफ डॉक्टर्स, नर्स और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने में जुटे थे, वहीं दूसरी तरफ हमारे वैज्ञानिकों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कर जो काम कर दिखाया, वो ऐतिहासिक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये काम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा.  कोरोना के खिलाफ भारत के वै...

SBI खाताधारकों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगे ये सभी सुविधाएं, जानें किन ग्राहकों को होगा फायदा

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India-SBI) कस्टमर हैं तो बैंक की ओर से आपको कई सारी सुविधाएं अब घर पर ही उपलब्ध कराई जाती हैं. यानी आपको उन सभी कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. नई दिल्ली: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) कस्टमर हैं तो बैंक की ओर से आपको कई सारी सुविधाएं अब घर पर ही उपलब्ध कराई जाती हैं. यानी आपको उन सभी कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक (SBI) की ओर से ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) की सुविधा दी जाती है. इस सुविधा में आपको बैंक की ओर से नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर आदि का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट रसीद घर पर ही पहुंचा दी जाती है. आइए आपको इस बैंकिग की खासियत के बारे में बताते हैं- SBI ने दी जानकारी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहकों को बैंक की ओर से घर पर कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, चेक मांग –पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, फार्म 15 का पिकअप जैसी ...

कोलारस पूर्व विधायक ( भा जा पा ) को जन्मदिन पर दी कोलारस वासियों ने बधाई

कोलारस नगर के ईमानदार लगनशील जनता के प्रिय देवेंद्र जी जैन पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के जन्मदिवस पर उनकी कार्यशैली एवं जनता के प्रति लगाव एवं आज भी कोलारस  के आम आदमियों के लिए तत्पर दुख तकलीफ में तन मन धन से लोगों का सहयोग करने में पीछे नहीं हटे ! इनकी यही लग्न एवं निष्ठा को देखते हुए कोलारस वासियों ने देवेंद्र जी के जन्मदिन पर शुभ मंगलकामनाएं एवं बधाइयां दी ! बधाई देने वालों में नरेंद्र धाकड़ , श्री राजेन्द्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , चंचल पाराशर (रामेश्वर धाम ),  अजय राज सक्सेना ( फास्ट समाचार ) , श्री राम गौड़ ,  पठान अन्नू , दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स , दीपक गौड़ , अन्नी ठेकेदार, गोमती रामजीलाल धाकड़  ,  कृतिका शुक्ला रेंजर , आलोक जैन खबर हरपल , रामजी व्यास , शिखर  धाकड़ मंडल अध्यक्ष ( भाजपा )  , गोपाल कोली , आयुष गौड़ ,  राजकुमार जैन  , इरशाद काजी , मनीष गौड़ , मुकेश भार्गव,   मकसूद काजी , गोपाल गौड़ , आशीष मिश्रा एडवोकेट ,   रिंकू राव पूर्व पार्षद , गोलू गौड़ , सुरेश जैन , गोपाल हलवाई ,...

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया फिर शुरू, कार्यक्रम जारी ।

भोपाल। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि.स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को होगा।  एक जनवरी 2020 की स्थिति में वार्डवार फोटो मतदाता सूची पुनरीक्षित करने की प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न की जायेगी। प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल वेरीफिकेशन और अपडेशन। कंट्रोल टेबल में संशोधन होने पर मतदाताओं को संबंधित संशोधित क्षेत्रों में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जायेगी। द्वितीय चरण में विधानसभा की मतदाता सूची में बढ़े हुए मतदाता को संबंधित नगरपालिका वार्ड में जोड़ा जायेगा। विलोपित मतदाता को जोड़ा जायेगा और संशोधित मदाताओं की जानकारी को एकीकृत कर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। तृतीय चरण में दावे आपत्ति प्राप्त कर उनका निराकरण किया जायेगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।  रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की...

कोलारस में एक के बाद एक वेयर हाउस पर हो रही है चोरी बालाजी वेयरहाउस में 23 कट्टे चने के चोरी

श्री बालाजी वेयर हाउस में से 23 कट्टे चने के चोरी   कोलारस-थाना अंतर्गत हाइवे स्थित ग्राम गिलगमा चक रोड़ पर बने श्रीबालाजी वेयर हाऊस के संचालक अनिल गुप्ता बिजरौनी ने बताया की वेयर हाउस से आज सुबह चौकीदार का फोन आया उसने बताया की वेयर हाउस की दीवाल के पीछे की साइड लगी खिड़की टूटी हुई है  जब कोबरा न्यूज़ टीम मौके पर पहुचा तो देखा की समर्थन मूल्य पर खरीदे  गए चने के 1 एक स्टिक में से चना 23 कट्टे कम है जिसकी कीमत लगभग बाजार भाव से 50 हजार रुपए है आज रात में किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर के ले गए पुलिस ने वेयर हाऊस संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बता दी जाए कि पहले श्री जी वेयरहाउस पर भी चोरी का मामला सामने आया था और अब दूसरा निशाना बना  श्री बालाजी वेयरहाउस   संचालक का कहना  चोरी करने बालो के बारे में बताने बाले को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा 

मिस्ड कॉल से ही हो जाएगा LPG सिलेंडर बुक करने का काम, अभी सेव करें ये नंबर

अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करने के लिए बस एक मिस्ड कॉल करना होगा. पहले की तरह गैस बुक करने के लिए बहुत देर तक कॉल पर इंतजार नहीं करना होगा. देश के किसी भी कोने से मिस्ड कॉल के जरिए गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता हैं नई दिल्ली. इण्डेन गैस (Indane Gas) के ग्राहकों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना अब एक मिस्ड कॉल दूर है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) एलपीजी ग्राहक अब देश के किसी भी हिस्से बस एक मिस्ड कॉल करके अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के लिए इण्डेन द्वारा जारी किया गया नंबर - - 8454955555 -- है. शुक्रवार को इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी गई. मिस्ड कॉल के जरिए गैस सिलेंडर बुक बेहद आसानी से हो सकेगा. पहले के लिए तरह अब ग्राहकों को लंबे समय तक कॉल होल्ड पर नहीं रखना होगा. साथ ही, मिस्ड कॉल के जरिए बुकिंग का एक फायदा यह भी है आईवीआरएस कॉल्स के तरह ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा. इस सुविधा से उन लोगों के लिए एलपीजी गैस बुक करना आसान हो जाएगा, जो IVRS कॉल में परेशानियों का सामना करते हैं. साथ ही बुजुर्ग लोगों के लिए भी एक सहूलियत मिल सकेगी. त...

कोलारस के लुकवासा में तेजी से बढ़ रहा है जुआ खेलने वालों का समूह ..

कोलारस के ग्राम लुकवासा तेली ग्राउंड में आए दिन लोग एकत्रित होकर अधिक मात्रा में समूह बना कर दो तीन जगह महफिल जमा कर सुबह से शाम तक जमा रहते  हैं  ! उनके एकत्रित होने से  वहां स्थित मंदिर पर माता बहने एवं सभी बुजुर्ग समाजसेवियों को आते जाते देख जुआरी अभद्र व्यवहार गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार करते हैं ! किसी दिन बड़ा सा बड़ा हादसा को अंजाम देंगे यह जुआरी लोग इसकी सूचना लुकवासा चौकी प्रभारी को दी गई लेकिन इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई !