कोलारस नगर के ईमानदार लगनशील जनता के प्रिय देवेंद्र जी जैन पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के जन्मदिवस पर उनकी कार्यशैली एवं जनता के प्रति लगाव एवं आज भी कोलारस के आम आदमियों के लिए तत्पर दुख तकलीफ में तन मन धन से लोगों का सहयोग करने में पीछे नहीं हटे ! इनकी यही लग्न एवं निष्ठा को देखते हुए कोलारस वासियों ने देवेंद्र जी के जन्मदिन पर शुभ मंगलकामनाएं एवं बधाइयां दी ! बधाई देने वालों में नरेंद्र धाकड़ , श्री राजेन्द्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , चंचल पाराशर (रामेश्वर धाम ), अजय राज सक्सेना ( फास्ट समाचार ) , श्री राम गौड़ , पठान अन्नू , दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स , दीपक गौड़ , अन्नी ठेकेदार, गोमती रामजीलाल धाकड़ , कृतिका शुक्ला रेंजर , आलोक जैन खबर हरपल , रामजी व्यास , शिखर धाकड़ मंडल अध्यक्ष ( भाजपा ) , गोपाल कोली , आयुष गौड़ , राजकुमार जैन , इरशाद काजी , मनीष गौड़ , मुकेश भार्गव, मकसूद काजी , गोपाल गौड़ , आशीष मिश्रा एडवोकेट , रिंकू राव पूर्व पार्षद , गोलू गौड़ , सुरेश जैन , गोपाल हलवाई ,...