भोपालय प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसर और ग्वालियर में एसपी रह चुके मोहम्मद अफजल का लंबी बीमारी के बाद आज अलीगढ़ में निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
1990 बैच के अफजल मध्यप्रदेश में ग्वालियर एसपी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उनकी आखरी पदस्थापना अपर पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू रहे।
जानकारी के अनुसार कोई एक साल पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया था। सफल सर्जरी के बाद लग रहा था कि वे इससे उबर जाएंगे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और वे अंततः इस बीमारी से जीत नहीं सके और आज उनका निधन हो गया।
अफ़ज़ल ग्वालियर में प्रोवेशन के रूप में आये और फिर बेहट में एसडीओपी भी रहे । बाद में जबलपुर एडिशनल एसपी रहे । वे लोकायुक्त में भी रहै । स्व अफ़ज़ल पढ़ने लिखने के बहुत शौकीन थे । गाना और शायरी महफ़िलो में शिरकत करना भी उनका शौक था।
सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पुलिस महानिदेशक वीके जौहरी ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।
Comments
Post a Comment