मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से खुलेंगे शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय
तीन चरणों में खुलेंगे कॉलेज
एक जनवरी से कुछ विभागों को खोला जायगा, 10 जनवरी से 50 प्रतिशत विभाग पूरी तरह खुल जाएंगे.
20 जनवरी से पूरी क्षमता के साथ लगेंगी कक्षाएं
उच्च शिक्षा
मंत्री मोहन यादव ने कहा संक्रमण को देखते हुए तीन चरणों में शुरू की जाएंगी कक्षाएं.
कॉलेजों में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
50 बच्चों पर एक प्राध्यापक होगा नियुक्त
जो गार्जियन की तरह पढ़ाई सहित गाइड का काम भी करेंगे
युजी पीजी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शिक्षकों की टीम का किया गया है गठन
ई-पद्धति से होंगी परिक्षाएं
Comments
Post a Comment