Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

जेलर मौर्या ने रचा इतिहास

शिवपुरी - 57 उम्र की आयु में वरिष्ठ जेलर B,S मौर्या द्वारा महर्षि महेश विश्व विद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश से एम ए फाइनल हिंदी में 72% अंक लाकर इस उम्र में रचा इतिहास वरिष्ठ जिला को इस उपलब्धि पर ईस्ट मित्रों एवं पत्रकार गणों द्वारा बधाई दी  श्री राजेन्द्र गौड़  ,आलोक जैन खबर हरपल टीवी न्यूज़ चैनल , राम जी व्यास , मुकेश गौड़ पत्रकार , रामजी लाल धाकड़ , चंचल पाराशर , दीपक गौड़ , दीपक जैन , कृतिका शुक्ला रेंजर , अनिल जैन अन्नी , गोपाल गौड़ , इरशाद काजी ,राजकुमार जैन, डॉक्टर विवेक शर्मा ,गोपाल कोली , देशपाल राजावत , विक्रम व्यास, लट्टू कुशवाह , गोलू गौड़, कोलारस जेलर युसूफ खान , राजेन्द्र माछी , केशव प्रहरी , संतोष  , दिनेश शर्मा एवं समस्त जेल विभाग कोलारस  आदि लोगों ने दी बधाई......

शिवपुरी शहर के तीन स्थानों पर लगाए सैनिटाइज स्टेशन....

कोबरा न्यूज़ - शिवपुरी जिले में कुछ दिनों पहले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पहल करते हुए समूह के सदस्यों से शहर के प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर वहां पर आमजन के लिए सैनिटाइज स्टेशन स्थापित करने के लिए चर्चा की गई थी। अभी जिले में कोरोना से बचाव के लिए रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। शहर के व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने भी इसमें रूचि लेते हुए अभियान में भागीदारी की और शहर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन स्टेशन बनाए जा रहे हैं। सोमवार को शहर के 3 व्यस्त स्थानों पर सैनिटाइज स्टेशन स्थापित किए गए जिनका शुभारंभ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल, व्यापारी रमेश अग्रवाल सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के अन्य सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।   पूर्व में गांधी पेट्रोल पंप के पास सैनिटाइज स्टेशन स्थापित कर इसकी शुरुआत की गई थी सोमवार को रोटरी क्लब द्वारा ग्वाल...

आईएएस अफसरों की डीपीसी टली*

*आईएएस अफसरों की डीपीसी टली* भोपाल। आज होने वाली 1997 बेच के अधिकारियों की डीपीसी की बैठक टल गई। इसमे चार आईएएस अधिकारी पीएस बनेंगे। इनमे मनीष सिंह, राघवेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह और गुलशन बामरा शामिल है।

लव जिहाद पर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग...

भोपाल ब्रेकिंग लव जिहाद पर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग... लव जिहाद के मामले में सरकार कठोर कानून ला रही है... लव लव जेहाद को प्रोत्साहित करने वालों पर भी होनी चाहिए कार्यवाही... जिन का ट्रैक रिकॉर्ड है लव जिहाद में उन पर भी हो कार्यवाही.... लव जिहाद एक ऐसा विषय है जो कुरीति को दे रहा है बढ़ावा.... यह मुद्दा आगे आने वाली पीढ़ी को बिगड़ता है.... कांग्रेस द्वारा सुशासन दिवस को कुशासन कहने पर बोले.... जो कांग्रेस ने नहीं किया वह अटल जी की सरकार ने किया... कुशासन को कमलनाथ की सरकार ने स्थापित किया... मध्य प्रदेश की जनता तब शर्मसार हुई जब कमलनाथ के ओएसडी के घर खुद आयकर के छापे पड़े... नगरी निकाय चुनाव को लेकर विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर कसा तंज... हमेशा की तरह अगर चुनाव में भी कांग्रेस सरकार की लुटिया डूबेगी... देश में कांग्रेस हो चुकी है खत्म अब नगर मैं भी होगी खत्म... कांग्रेस नेता दलाली और चंदा लेने का रहेगा... पूर्व मंत्री के विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मांगने पर बोले मंत्री... पीसी शर्मा किस कैपेसिटी में मांग रहे हैं उपाध्यक्ष का पद... परंपरा तो कांग्रेस ने ही तोड़ी थी...

मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से खुलेंगे शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय

भोपाल।  मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से खुलेंगे शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय तीन चरणों में खुलेंगे कॉलेज  एक जनवरी से कुछ विभागों को खोला जायगा, 10 जनवरी से 50 प्रतिशत विभाग पूरी तरह खुल जाएंगे. 20 जनवरी से पूरी क्षमता के साथ लगेंगी कक्षाएं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा संक्रमण को देखते हुए तीन चरणों में शुरू की जाएंगी कक्षाएं. कॉलेजों में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम 50 बच्चों पर एक प्राध्यापक होगा नियुक्त जो गार्जियन की तरह पढ़ाई सहित गाइड का काम भी करेंगे युजी पीजी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शिक्षकों की टीम का किया गया है गठन  ई-पद्धति से होंगी परिक्षाएं

शिवपुरी :- रेलवे स्टेशन का होगा जीर्णोद्वार, नई सुविधाएं मिलेंगी

शिवपुरी।  प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा।  रेलवे विभाग द्वारा अभी एक करोड़ 89 लाख रूपए के टेंडर लगाए गए हैं जिससे शिवपुरी रेलवे स्टेशन को संवारा जाएगा। रेलवे स्टेशन के दो मुख्य द्वार होंगे एक प्रवेश द्वार एवं एक बाहर जाने के लिए रास्ता होगा। रेलवे स्टेशन पर पार्क बनाया जाएगा। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा होगी। दूधिया रोशनी वाली लाइटें और आम जनों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर जीर्णोद्धार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्हीं के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन को संवारने के लिए पहले भी कई कदम उठाए गए हैं। शिवपुरी को कई ट्रेनों की सौगात मिली है। समय-समय पर जनता द्वारा सामने आने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। वर्तमान में जो कायाकल्प का नया प्रकल्प हाथ में लिया गया है। इसके नतीजे में शिवपुरी का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से ...

*पुलिस वाहन किराये पर लेगी*

*पुलिस वाहन किराये पर लेगी* भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस को मिली वाहन किराए पर लेने की अनुमति, वाहन और साधन नहीं होने से पुलिस कर्मियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

भोपाल। कैबिनेट के फैसले

भोपाल। कैबिनेट के फैसले मध्यप्रदेश में डीजल पेट्रोल के टैक्स पर लगने वाले उपकर को प्रदेश सरकार ने किया खत्म कैबिनेट में सरकार ने मिलावट पर लिए बड़े फैसले- मिलावटखोरों पर सख्त हुई सरकार, 3 साल की सजा के प्रावधान को आजीवन कारावास में बदला एक्सपायरी डेट की दवा बेचने पर होगी 5 साल की सजा इंटरपोल से नकली कोरोना वैक्सीन का मिला सरकार को इनपुट ग्वालियर में हो चुकी है नकली प्लाज्मा बेचने की घटना धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, कई मंत्रियों ने विधेयक पर दिए सुझाव, 26 दिसंबर की कैबिनेट में होगी धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर चर्चा गौण खनिज अधिनियम 1996 में संशोधन को मंजूरी- 31 गौण खनिज को किया गया शामिल, ऑनलाइन आवेदन पर मिलेगा पट्टा पत्थर से रेत बनाने का काम भी अधिनियम में शामिल पट्टाधारी गौण खदानों में 75%, लोग मध्यप्रदेश के होंगे फार्मेसिस्ट का पद, मेल नर्स, जेल विभाग के लिए मंजूर हुआ भोज, एस एन शुक्ल ओर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रति कुलपतियों की नियुक्ति की मिली मंजूरी दमोह में एकलव्य विश्वविद्यालय, अरविंदो विश्वविद्यालय इंदौर, महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर को, खोलने की मिली मंजूरी पीएम कृ...

ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 15 जनवरी से*

*ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 15 जनवरी से* *एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने की घोषणा। कैट एवं व्यापारी मेला संघ का प्रतिनिधिमंडल भोपाल में मिला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, मेला व्यवसाई संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, महामंत्री महेश मुदगल सहित 25 व्यापारी उपस्थित थे।*

पेट्रोल डीजल को लेकर सरकार का बड़ा फैसला...

आज रात 12 बजे से पेट्रोल और डीजल के दाम हो सकते है कम.. पेट्रोल 4 रुपए ओर डीजल 1:50 रुपये हो सकता है सस्ता.. पेट्रोल डीज़ल पर लगाने वाला उपकर किया खत्म..

ग्वालियर के पूर्व एसपी मोहम्मद अफजल का बीमारी के चलते निधन।

भोपालय प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसर  और ग्वालियर में एसपी रह चुके मोहम्मद अफजल का लंबी बीमारी के बाद आज अलीगढ़ में निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 1990 बैच के अफजल मध्यप्रदेश में ग्वालियर एसपी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उनकी आखरी पदस्थापना अपर पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू रहे।  जानकारी के अनुसार कोई एक साल पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया था। सफल सर्जरी के बाद लग रहा था कि वे इससे उबर जाएंगे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और वे अंततः इस बीमारी से जीत नहीं सके और आज उनका निधन हो गया। अफ़ज़ल ग्वालियर में प्रोवेशन के रूप में आये और फिर बेहट में एसडीओपी भी रहे । बाद में जबलपुर एडिशनल एसपी रहे । वे लोकायुक्त में भी रहै । स्व अफ़ज़ल पढ़ने लिखने के बहुत शौकीन थे । गाना और शायरी महफ़िलो में शिरकत करना भी उनका शौक था। सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पुलिस महानिदेशक वीके जौहरी ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

कोलारस के ग्राम कुलबरा मनिखेडा मैं आधा दर्जन दबंगों ने लाचार को पीटा ...

कोलारस के ग्राम कुलवारा की मणिखेड़ा ग्राम में खेत में लगे टमाटर को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मनीराम जाटव सन ऑफ दुबरिया जाटव के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी ! कोलारस पुलिस थाना में की शिकायत 

कोलारस नाबालिक किशोरी भागी

कोलारस नगर रेखा पुत्री रमेश शाक्य जाति कोली निवासी सेसाई सड़क गांव के दबंग गणेश पुत्र बादाम निवासी घीरैठा ने किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से ₹30000 नगदी एवं जेवर सहित घर से भागी परिजनों ने कोलारस थाना आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई .....

*नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को*

प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगरपालिका और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये महापौर, अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे से रवीन्द्र भवन, भोपाल के सभागृह में की जायेगी। महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 407 नगरीय निकायों के लिये की जायेगी। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद हैं।