कोबरा न्यूज - शिवपुरी- सुरवाया के पास
पाटखेड़ा पुलिया पर टमाटर से भरी लोडिंग गाड़ी ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक लोडिंग गाड़ी सहित भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोडिंग गाड़ी के चालक ने पाटखेड़ा की पुलिया पर दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में हिम्मत (13) पुत्र वीरसिंह मोगिया निवासी ग्राम जगाती सुरवाया की मौत हो गई है। वहीं जीतू (22) पुत्र सुरमा मोगिया, ममीना (15) पुत्र काडू माेगिया, कलेड़ा बाई (40) पत्नी सूरमा और निवासी जगाती सुरवाया शंभू (35) पुत्र रऊमी मोगिया, अमरसिंह (25) पुत्र हरी मोगिया नया बलापुर घायल हो गए हैं। घटना दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी लाकर भर्ती कराया। पिकअप गाड़ी टमाटर भरकर जा रही है। हादसे के बाद चालक गाडी सहित भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी और चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
Comments
Post a Comment