Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

कोलारस नगर की सनसनीखेज 18 लाख की लूट का किया खुलासा

कोलारस ---चार दिन में पकड़े घटना को अंजाम देने बाले आरोपी कोलारस में दोपहर लगभग एक बजे भारतीय स्टेट बैंक से 18 लाख रुपये निकाल कर दाल मिल पर ले जाते समय दाल मिल संचालक के भतीजे की आंखो में मिर्ची झोंककर अज्ञात बुलेट मो.सा. सवार बदमाशों ने लूट लिया था, दिनदहाडे कस्बे में हुई इस सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा तत्काल ही संपूर्ण जिले के थानों को पुलिस कण्ट्रोल रूम के माध्यम से अलर्ट कर नाकाबंदी करायी गयी एवं स्वंय घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का पर्यावक्षेण किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा व एस.डी.ओ.पी शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी इंदार उनि. गब्बरसिंह, थाना प्रभारी बदरवास उनि. उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. के.एन. शर्मा को क्रमशः सी.सी.टी.व्ही फुटेज, बदमाशों की जानकारी एवं आसपास के जिलों से बुलेट मो.सा. संबंधी जानकारी एकत्रित कर आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल के साक्षियों से पूछता...

कोलारस 18 लाख की लूट कांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, जल्द लूट का खुलासा करने की चेतावनी

कोलारस 18 लाख लूट कांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, जल्द होगा लूट का खुलासा  कोलारस - कोलारस में व्यापारी गिर्राज सिंघल संचालक श्रीराम दाल मिल के पुत्र रामा सिंघल के साथ मंगलवार 24 नवम्बर को 18 लाख की बड़ी लूट लुटेरो द्वारा की गई थी। जिसके बाद कोलारस पुलिस से लेकर एसडीओपी, पुलिस अधीक्षक, आईजी ने थाने के पास से हुई बड़ी लूट को चुनौती के रूप में लिया और घटना को अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ हैं। पुलिस के हाथ अहम सुराग हाथ लगे है। जिनसे ऐसा प्रतीत होता हैै। कि कोलारस लूट कांड की घटना को पुलिस एक सप्ताह के अंदर ही सुलझा लेगी। सूत्रों का कहना है। कि कोलारस में हुई बड़ी लूट कांड को लेकर कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा, कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, आईजी अविनाश शर्मा ने लूट कांड को लेकर पुलिस की टीम बनाकर सर्चिंग अभियान चलाया और मोबाईल लोकेशन से लेकर कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। जिसके चलते कोलारस लूट कांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एक सप्ताह के पहले यानि की आगामी एक दो दिनों में ही कर सकते है। 

शिवपुरी - बाइक में लोडिंग गाड़ी ने मारी टक्कर, 13 साल के मासूम की मौत....

कोबरा न्यूज - शिवपुरी- सुरवाया के पास  पाटखेड़ा पुलिया पर टमाटर से भरी लोडिंग गाड़ी ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक लोडिंग गाड़ी सहित भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोडिंग गाड़ी के चालक ने पाटखेड़ा की पुलिया पर दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में हिम्मत (13) पुत्र वीरसिंह मोगिया निवासी ग्राम जगाती सुरवाया की मौत हो गई है। वहीं जीतू (22) पुत्र सुरमा मोगिया, ममीना (15) पुत्र काडू माेगिया, कलेड़ा बाई (40) पत्नी सूरमा और निवासी जगाती सुरवाया शंभू (35) पुत्र रऊमी मोगिया, अमरसिंह (25) पुत्र हरी मोगिया नया बलापुर घायल हो गए हैं। घटना दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी लाकर भर्ती कराया। पिकअप गाड़ी टमाटर भरकर जा रही है। हादसे के बाद चालक गाडी सहित भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी और चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

बडी खबर : कोलारस गायत्री मंदिर के पास आंखो में मिर्ची झोंक कर 18 लाख की लूट,मौके पर SP पहुंचे

 कोलारस के एक व्यापारी से 3 बाईक सवार आंखो मे मिर्ची झौंक कर 18 लाख की लूट कर ले गए। लूटेरे शिवपुरी की ओर भागे हैं पुलिस लूटेरो की घेराबंदी करने में जुट गई हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंच गए है। जानकारी के अनुसार श्रीराम दालमिल के संचालक गिर्राज सिंघल के पुत्र रामा सिघंल उम्र 20 साल आज दोपहर कोलारस के एसबीआई बैंक से 18 लाख रूपए नगद निकाले और अपनी स्कूटी से दाल मिल जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही रामा सिघंल कोलारस थाने के पास स्थित गायत्री कॉलोनी के सामने पहुंचा जैसे ही बुलट गाडी पर बैठकर 3 अज्ञात लूटेरे रामा के पास आए और आंखो में मिर्ची झोक कर रूपए से भरा बैग लूट ले गए। जानकारी मिल रही हैं कि बाईक सवारो ने रामा को पहले कट मारी जिससे वह असतुंलित हो गया और बाईक पर बैठे लुटेरो में से बीच में लुटेरे ने आंखो में मिर्ची झोक दी और पीछे बैठे लुटेरो ने रामा से बैग छिन लिया। बताया जा रहा है जो लुटेरा बुलेट चला रहा था वह पकडी बांधे हुए था। जिससे वह सरदार लग रहे थे। बताया यह भी जा रहा है कि एक सरदार पहले से ही एक दुकान पर खडा होकर इस मामल...

सरकार ने की होम आइसोलेशन की नई गाइड लाइन जारी,देखिए क्या है नई गाइड लाइन

देश-प्रदेश के साथ-साथ जिले में लगातार बढ़ रहें संक्रमितों के आंकड़ो के बाद और मरीजों को संस्थागत क्वारेंटाइन में आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने होम आइसोलेशन की गाइडलाइन में बदलाव किया है। लक्षण रहित कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनकी संख्या काफी अधिक रहती है, अपनी रिपोर्ट आने के बाद से ही घर पर रहकर ही अपना इलाज करा सकेंगे। साथ ही उनकों घर पर चिकित्सीय सहायता भी मिलेंगी।      लक्षण रहित या अति मंद लक्षण वाले कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है एवं जिन्हें पूर्व से हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हृदय रोग, लंग्स, लीवर, किडनी, एचआईवी, ट्रांसप्लांट केस, कैंसर जैसी कोई अन्य बीमारी न हो, उन्हें घर पर सेल्फ आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था, जैसे मरीज के लिए पृथक कक्ष एवं शौचालय की उपलब्धता होने पर, एमबीबीएस चिकित्सक के आंकलन एवं अनुशंसा पर होम आइसोलेशन का विकल्प दिया जा सकता है। ऐसे संक्रमित व्यक्तियों के घर में सेल्फ आइसोलेशन एवं परिजनों के क्वारेंटाइन की पूर्ण सुविधा उपलब्ध होना अनिवार्य होगा। होम आइसोलेशन में है अनिवार्य रूप से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोविङ-19 के ...

💥 दीवाली धमाका 💥64MP कैमरा वाले Realme 6 पर बंपर डील, 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं

64MP कैमरा वाले Realme 6 पर बंपर डील, 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं 64MP कैमरा वाले Realme 6 पर बंपर डील, 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं   फेस्टिव सीज़न सेल इन दिनों लगभग हर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही है. Flipkart की सेल में Realme 6 को आप कम क़ीमत पर ख़रीद सकते हैं. ये फ़ोन इस क़ीमत पर आपके लिए वैल्यू फ़ॉर मनी डील होगा. Realme 6 discount 2/8 Realme 6 को आप 9,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. Flipkart Big Diwali सेल के तहत यहां कंपनी ने Realme 6 पर कई ऑफर्स का ऐलान किया है. इसी में ये भी लिखा है कि आप Realme 6 को 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. Realme 6 offer 3/8 Flipkart की इस सेल में इस फ़ोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए आपके पास Axis बैंक का कार्ड होना चाहिए. ये 6GB रैम मॉडल के लिए है. Realme 6 flipkart sale 4/8 ग़ौरतलब है कि ये फ़ोन 14,999 रुपये में बेचा जा रहा था. हालाँकि इसे कंपनी ने 12,999 में लॉन्च किया था, लेकिन जीएसटी के बाद ये बढ़ कर 14,999 रुपये हो चुका था. ये कीमत Realme 6 के बेस वेरिएंट के लिए है. Realme 6 cashback  5/8 Realme 6 के बेस वेर...

IPL में बेहतरीन गेंदबाजी का मिला इनाम, इस यॉर्कर स्पेशलिस्ट को टीम इंडिया में मौका

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं.  IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती की जगह सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी. नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया है.  बीसीसीआई ने साथ ही सूचित किया कि रहस्मयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं. वरूण ने कथित तौर पर कंधे की चोट छिपाई. वरुण चक्रवर्ती की जगह टी. नटराजन को अब टीम इंडिया में मौका मिला है.  3/5आईपीएल 2020 में तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की है.  हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने इस साल आइपीएल में 16 मैचों में 16 विकेट लिए. डेथ ओवर्स  में गेंदबाजी करने के बाद भी उनका इकोनॉमी रेट 8.02 का रहा.   

दिवाली-धनतेरस पर सरकार बेच रही है सस्ता सोना, 13 नवंबर तक खरीदें

  सस्ता सोना खरीदने का मौका 1/8 अगर आप दिवाली या धनतेरस के शुभ मौके पर सोना खरीदना चाहते हैं. लेकिन ज्वेलरी के तौर पर नहीं खरीदना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की इस खास योजना में निवेश कर सकते हैं. दरअसल आप अगर फिजिकली गोल्ड नहीं खरीदना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके कई फायदे हैं.  9 नवंबर से 13 नवंबर तक इस योजना में निवेश का मौका 2/8 दरअसल फेस्टिव सीजन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत आज से हो गई है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की यह आठवीं सब्सक्रिप्शन सीरीज है. अगर आप गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो 13 नवंबर तक मौका है. यानी आप 9 नवंबर से 13 नवंबर तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं. सोने की इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम तय 3/8 इस बार आरबीआई ने सोने की इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम तय की है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी. यानी एक ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,127 रुपये भुगतान करना होगा. स...

गुना से बदरवास आ रही कार ट्रक से टकराई, महिला शिक्षक सहित तीन की मौत

गुना से बदरवास आ रही कार ट्रक से टकराई, महिला शिक्षक सहित तीन की मौत कोलारस - बदरवास - कोलारस परगने क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र के तहत हाइवे पर ग्राम ईश्वरी के पास एक कार ट्रक से जा टकराई। जानकारी के अनुसार इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर घायल है। बताया जा रहा है कि बदरबास थाना क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के पास ईश्वरी पर एक ट्रक ओर कार की भिड़ंत में 1 महिला शिक्षक जो बदरवास कि निवासी है ओर 2 अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल है। जानकारी के अनुसार बदरवास में बीएसएनल में कार्यरत कर्मचारी के परिजन गुना से बदवास 6 से 7 लोग एक कार में सवार होकर आ रहे थे ए जिसकी भिड़ंत बदरबास के नजदीक एक ट्रक से हो गयी ए कार में सवार उक्त कर्मचारी की पत्नी जो शिक्षक है की मौके पर ही मौत हो गई एवं अन्य दो लोगो की भी मृत्यु हो गई है। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां उनका इलाज जारी है।