शिवपुरी। दतिया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौपरा गांव में सरकारी स्कूल की मोड़ के पास एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार वन रक्षक की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि उसकी पत्नी व छह साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज दतिया में भर्ती करायाए जहां से दोनों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक वन विभाग करैरा में वनरक्षक के पद पर पदस्थ थाए एवं दतिया अपनी सुसराल से वापस करैरा जा रहा था।
ऋषि श्रीवास्तव पुत्र कालीचरण श्रीवास्तव अपनी पत्नी रीता श्रीवास्तव एवं छह वर्षीय बेटी प्रिंसी श्रीवास्तव के साथ दतिया अपनी ससुराल आए थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ अपनी कार से करैरा वापस लौट रहे थे, तभी दतिया-दिनारा रोड चौपरा गांव के पास दिनारा की तरफ से आ रहे लोडेड ट्रक ने सामने से कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी। वहीं घटना के बाद ट्रक पलट गया। हादसे में ऋषि श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments
Post a Comment