ग्वालियर. महानगर की ग्वालियर की 3 विधानसभा सीटों पर मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके इसलिये ग्वालियर विधानसभा में सेवानगर से विधानसभा पूर्व में नदीगेट से प्रारंभ होकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। सेवानगर से फ्लैग मार्च में एसपी अमित सांघी, एडीएम और एएसपी शहर मध्य पंकज पांडे, सीएसपी महाराजपुरा और ग्वालियर ने पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया। जबकि नदीगेट से 2 बजे निकले फ्लैग मार्च में एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर, टीआई शैलेश भार्गव राजस्थान आर्म्स कंपनी के जवानों के साथ निकले।
सेवानगर से पैदल निकले 350 पुलिस के जवान
सेवानगर से 12 बजे तमिलनाडू की 2 कंपनी, तेलंगाना की 1 कंपनी, एमपी एसएएफ की एक कंपनी के लगभग 350 जवानों के साथएसपी अमित सांघी, एएसपी पंकज पांडे एडीएम किशोर कन्याल के साथ फ्लैग मार्च शुरू कर सेवानगर, किलागेट, हजीरा, 9 नम्बर पुलिया, हजीरा चौराहा, पाताली हनुमान से स्टैट बैंक चौराहा पर आ कर समाप्त हुआ।
नदीगेट से 2 बजे निकला पैदल फ्लैग मार्च
दोपहर 2 बजे एएसपी सत्येन्द्र सिंह तोमर, टीआई शैलेश भार्गव के साथ मप्र पुलिस के जवान, राजस्थान आर्म्स कंपनी के लगभग 200 जवानों के साथ पैदल मार्च करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च नदीगेट, इन्दरगंज चौराहा, दालबाजार, से होते हुए लोहिया बाजार, ऊटपुल से होते हुए राममंदिर चौराहा से छप्परवाला पुल होते हुए नदी गेट से पहुंच कर समाप्त हुआ
Comments
Post a Comment