शिवपुरी। जल संसाधन विभाग में मस्टर पर कार्यरत पंप अटेंडेंट ने कम वेतन मिलने पर तालाब में कूदकर जान दे दी। कर्मचारी आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़कर गया है जिसमें मौत की वजह कम वेतन दर्शाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
मनोज श्रीवास्तव निवासी मोहिनी सागर कॉलोनी शिवपुरी जल संसाधन विभाग में मस्टर पर पंप अटेंडेंट काम करता था। मनोज की लाश रविवार की सुबह चांदपाठा तालाब से बरामद हुई है, लेकिन शनिवार की रात 8 बजे ही चांदपाठा तालाब के पास पेड़ पर टंगी शर्ट की जेब में सुसाइड नोट मिल गया था। सुसाइड नोट में कम वेतन मिलने संबंधी बात स्पष्ट रूप से लिखी है। अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फिजिकल थाना टीआई अमित भदौरिया का कहना है कि लाश मिलने से पहले ही सुसाइड मिल गया था। बेटे ने शर्ट व सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग पहचान ली थी। सुसाइट नोट में कम वेतन में घर का खर्च व बीबी-बच्चों को खुश न रखने की बात कही गई जिस कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।
Comments
Post a Comment