सप्ताह में तीन दिन चलेगी इंदौर से पुणे ट्रेन, परिचालन 5 नवंबर से आरंभ
देवास अपडेट। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से पुणे के मध्य गाड़ी संख्या 02944/02943 इंदौर पुणे इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 नवम्बर से अगले आदेश तक चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा गाड़ी संख्या 02944/02943 इंदौर-पुणे-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02944 इंदौर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस 5 नवंबर से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति रविवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 02943 पुणे इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 6 नवंबर से अगले आदेश तक पुणे से प्रति सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर-पुणे-इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारणी
गाड़ी संख्या 02944 इंदौर पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (रविवार, गुरूवार, शुक्रवार) स्टेशन गाड़ी संख्या 02943 पुणे इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन( सोमवार, शुक्रवार, शनिवार)
Comments
Post a Comment