इन चीजों पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस, बढ़ी चिंता

- 1/कोरोना वायरस पर दुनिया भर के शोधकर्ताओं की खोज जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी सीएसआईआरओ (CSIRO) ने कोरोना वायरस को लेकर नया दावा किया है. सीएसआईआरओ का कहना है कि एक नियंत्रित वातावरण में वायरस अधिक समय तक संक्रमित रहता है. ये स्टडी वायरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित की गई है.

- सीएसआईआरओ के शोधकर्ताओं ने पाया कि 20 डिग्री सेल्सियस (68 डिग्री फ़ारेनहाइट) पर SARS-COV-2 वायरस मोबाइल फोन स्क्रीन, नोट्स और कांच जैसी चिकनी सतहों पर 28 दिनों तक संक्रामक रहता है. इसकी तुलना में इन्फ्लुएंजा ए वायरस सतह पर 17 दिनों तक जिंदा रहता है.

- 3/8स्टडी के प्रमुख शोधकर्ता शेन रिडेल ने कहा, 'ये स्टडी वास्तव में हाथ धोने, सेनेटाइजिंग और वायरस के संपर्क में आए सतह को साफ रखने के महत्व को और बढ़ाती है.' इसके लिए सतह पर कोरोना वायरस के मरीजों के सूखे हुए बलगम के सैंपल की तरह कृत्रिम बलगम पर स्टडी की गई, जिसमें ये एक महीने के बाद वायरस से मुक्त पाए गए
Comments
Post a Comment