Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

आपके जीवन से जुड़े ये 7 नियम 1 नवंबर से बदल जाएंगे; इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा

Big News :आपके जीवन से जुड़े ये 7 नियम 1 नवंबर से बदल जाएंगे; इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा रविवार, 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर से ट्रेनों के टाइम टेबल में सबकुछ बदलने जा रहा है। न्यूज़  :-  एक नवंबर से पूरे देश में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। वे सीधे आपकी जेब और जीवन को प्रभावित करेंगे। यह महत्वपूर्ण है कि आप नियमों की जानकारी पहले से रखें। आपको बता दें कि रविवार, 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सब कुछ बदलने वाला है, तो आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में- Table of Contents  1. एलपीजी वितरण नियमों में बदलाव होगा 2. इंडेन गैस ने बुकिंग नंबर बदल दिया 3. गैस सिलेंडर के दाम बदलेंगे 4. ट्रेनें टाइम टेबल बदलेंगी 5. एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज 6. BOB में पैसा जमा करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा 7. MSP योजना केरल में लागू होगी ये भी पढ़े : 1. एलपीजी वितरण नियमों में बदलाव होगा एलपीजी सिलिंडर के लिए डिलीवरी नियम 1 नवंबर से बदल जाएंगे। तेल कंपनियां 1 नवंबर से डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) प्रणाली लागू करेंगी। यानी गैस की डिलीवरी से प...

मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके इसलिये पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

ग्वालियर. महानगर की ग्वालियर की 3 विधानसभा सीटों पर मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके इसलिये ग्वालियर विधानसभा में सेवानगर से विधानसभा पूर्व में नदीगेट से प्रारंभ होकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। सेवानगर से फ्लैग मार्च में एसपी अमित सांघी, एडीएम और एएसपी शहर मध्य पंकज पांडे, सीएसपी महाराजपुरा और ग्वालियर ने पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया। जबकि नदीगेट से 2 बजे निकले फ्लैग मार्च में एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर, टीआई शैलेश भार्गव राजस्थान आर्म्स कंपनी के जवानों के साथ निकले। सेवानगर से पैदल निकले 350 पुलिस के जवान सेवानगर से 12 बजे तमिलनाडू की 2 कंपनी, तेलंगाना की 1 कंपनी, एमपी एसएएफ की एक कंपनी के लगभग 350 जवानों के साथएसपी अमित सांघी, एएसपी पंकज पांडे एडीएम किशोर कन्याल के साथ फ्लैग मार्च शुरू कर सेवानगर, किलागेट, हजीरा, 9 नम्बर पुलिया, हजीरा चौराहा, पाताली हनुमान से स्टैट बैंक चौराहा पर आ कर समाप्त हुआ। नदीगेट से 2 बजे निकला पैदल फ्लैग मार्च दोपहर 2 बजे एएसपी सत्येन्द्र सिंह तोमर, टीआई शैलेश भार्गव के साथ मप्र पुलिस के जवान, राजस्थान आर्म्स कंपनी के लगभग 200 जवानों के साथ पैदल मार्च करते हुए फ...

मेला ग्राउंड पर टेम्पो ने तेज रफ्तार अर्जुन को मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

ग्वालियर. मेला ग्राउंड के सामने तेज रफ्तार टेम्पो ने राहगीर में टक्कर मार दी जिससे हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने बीती रात दम तोड़ दिया। गोला का मंदिर थाना पुलिस के अनुसार डीडी नगर में रहने वाले अर्जुन यादव दो रोज पहले रा को मेला ग्राउंड रोड से जा रहे थे। सिर व सीने में गंभीर चोटें आई इस दौरान तेज रफ्तार टेम्पो ने टक्कर मार दी जिससे हादसे में अर्जुन यादव के सिर व सीने में गंभीर चोटें आई। इसके बाद राहगीरों के कॉल पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से घायल को अस्पताल में रैफर किया गया। यहां अर्जुन की बीती रात इलाके दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात टेम्पो के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

कोलारस नगर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नन्हे बालकों ने हर्ष - उल्लास के साथ निकाला जुलूस 🕋🕌

मुकेश गौड़ - कोलारस  नगर में आज समस्त संसार में सभी मुस्लिम बंधुओं द्वारा ईद मिलादुन्नबी अर्थात् मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का योमे पैदाइश यानी (जन्मदिन )बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मुस्लिम समाज  संसार की दूसरे नंबर की एक बड़ी आबादी है। उनके नवी और इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हैं जिनका जन्म लगभग 570 ईसवी में मक्का में हुआ था इनके पिता का नाम अब्दुल्ला माता का नाम आमीना था बचपन में ही इनके माता और पिता गुजर गए थे 610 ईसवी में मोहम्मद साहब को हीरा नामक गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई 24 सितंबर 622 ई. को पैगंबर ने मक्का से मदीना की यात्रा की जिसे इस्लाम जगत में (हिजरी संवत् )के नाम से जाना जाता है मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद -ए- मिलाद- उन- नबी के पर्व के रूप में संपूर्ण संसार में मनाया जाता है बड़ी संख्या में इनके अकीदतमंद  इस दिन इनके प्रति अपने अगाध प्रेम को दर्शाते हैं और इस दिन  ग़रीबों को उनकी याद में कपड़े ,खाना, मिठाईयां इत्यादि दान दिया जाता है यह दिन हम सबको मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर चलने का पैग़ाम देता है। उनकी शिक्...

सप्ताह में तीन दिन चलेगी इंदौर से पुणे ट्रेन, परिचालन 5 नवंबर से आरंभ..

सप्ताह में तीन दिन चलेगी इंदौर से पुणे ट्रेन, परिचालन 5 नवंबर से आरंभ देवास अपडेट। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से पुणे के मध्य गाड़ी संख्या 02944/02943 इंदौर पुणे इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 नवम्बर से अगले आदेश तक चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा गाड़ी संख्या 02944/02943 इंदौर-पुणे-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।       गाड़ी संख्या 02944 इंदौर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस 5 नवंबर से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति रविवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 02943 पुणे इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 6 नवंबर से अगले आदेश तक पुणे से प्रति सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।  इंदौर-पुणे-इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारणी       गाड़ी संख्या 02944 इंदौर पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (रविवार, गुरूवार, शुक्रवार...

कमलनाथ की फिसली जुबान, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को कहा 'आइटम', शिवराज बोले- सामंती सोच

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में उपचुनाव का जोर चल रहा है. मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर सभी की नजर है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनकी इस टिप्पणी पर विवाद हो गया है. बीजेपी ने उनकी आलोचना की है. मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राज्य के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से भाषण देते वक्त कहा, 'सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, 'यह क्या आइटम है'. इमरती देवी, उन पूर्व विधायकों में से एक हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है. कमलनाथ पर भड़के शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सि...

चिराग बोले- लोग कह रहे मैं PM को मक्खन लगाने की पराकाष्ठा पार कर रहा, उनका दिया सम्मान कैसे भूलूं

चिराग बोले- लोग कह रहे मैं PM को मक्खन लगाने की पराकाष्ठा पार कर रहा, उनका दिया सम्मान कैसे भूलूं बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले पर आजतक के साथ खास बातचीत में एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'पापा ने कहा था कि तुम डर क्यों रहे हो अकेले जाने से. 2005 में देखो. मुझे कोई डर नहीं था और अकेले गया. तुम क्यों डर रहे हो. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि फैसले से पापा खुश होंगे (फाइल-पीटीआई) बिहार विधानसभा चुनाव के शोर के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तारीफ पर कहा कि लोग कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री की तारीफ कर मक्खन लगाने की पराकाष्ठा पार कर रहा हूं, लेकिन क्या कर सकता हूं, जब पापा बीमार थे कोई हमारे साथ नहीं था तो प्रधानमंत्री मेरे साथ खड़े थे. दिन में कम से कम 2 बार फोन आता था. जो सम्मान प्रधानमंत्री ने हमें दिया वो कैसे मैं भूल जाऊं. बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले पर आजतक के साथ खास बातचीत में एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'पापा ने कहा था कि तुम डर क्यो...

IPL: दिल्ली से हार के बाद धोनी ने बताया जडेजा से क्यों करवाना पड़ा आखिरी ओवर

आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मुकाबले में शिखर धवन की 58 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराया. आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मुकाबले में शिखर धवन की 58 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि ड्वेन ब्रावो चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, जिसकी वजह से आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा से गेंदबाजी करवानी पड़ी. धोनी ने कहा, ‘ब्रावो फिट नहीं थे, वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए. मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने का विकल्प था. मैंने जडेजा को चुना.’ धोनी ने कहा, ‘शिखर का विकेट काफी अहम था, लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया. उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था. दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था. हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. पहली गेंद वाइड रही, इसक...

कोलारस समाजसेवियों ने गौड़ के निधन पर किया शोक व्यक्त

कोलारस - कोलारस नगर के गौड़ मोहल्ले निवासी सुरेंद्र गौड़ पुत्र रामनारायण गौड़  एवं राजेंद्र गौड़ के छोटे  भाई की लंबी बीमारी के चलते आकाशमित् निधन  निधन पर कोलारस नगर  एवं  समाज वासियों नेेेे शोक संवेदना व्यक्त की :- रमेश चंद्र शर्मा , शीतल जैन ,  गोपाल गुड़ा वाले , वीरू गॉड , सिमरन रंधावा , गोपाल गौड़ , सोनू सेन पार्षद , दीपक गौड़ , मयंक जैन, नितिन श्रीवास्तव , मनोज शर्मा , प्रिया गोयल, दीपक चौबे, आनंद सिंह जाट , प्रदीप बैरागी , दीपक राजपूत , अभिषेक जैन , महावीर पांडे , सोनू गौड़ , प्रेम नारायण,  जिला पंचायत सदस्य, गजेंद्र  सिंह रामगढ़ , आशीष पाराशर , सुरेश जैन , सुरेंद्र भार्गव , राजकुमार गुप्ता , विजय सिंह , संतोष सिंघल , संजय मिश्रा, विपन पारीक , उमेश त्यागी , दीपक जैन , विष्णु प्रसााद गोयल , देवेंद्र भार्गव , रामस्वरूप गौड़ ,आदि  कोबरा न्यूज़ (प्रधान संपादक) मुकेश गौड ने  ईश्वर से आत्म शांति एवं स्वर्गवास की प्रार्थना की 

करैरा ट्रक ने कार को मारी टक्कर, वन रक्षक की मौके पर ही मौत /

शिवपुरी। दतिया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौपरा गांव में सरकारी स्कूल की मोड़ के पास एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार वन रक्षक की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि उसकी पत्नी व छह साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज दतिया में भर्ती करायाए जहां से दोनों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक वन विभाग करैरा में वनरक्षक के पद पर पदस्थ थाए एवं दतिया अपनी सुसराल से वापस करैरा जा रहा था। ऋषि श्रीवास्तव पुत्र कालीचरण श्रीवास्तव अपनी पत्नी रीता श्रीवास्तव एवं छह वर्षीय बेटी प्रिंसी श्रीवास्तव के साथ दतिया अपनी ससुराल आए थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ अपनी कार से करैरा वापस लौट रहे थे, तभी दतिया-दिनारा रोड चौपरा गांव के पास दिनारा की तरफ से आ रहे लोडेड ट्रक ने सामने से कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी। वहीं घटना के बाद ट्रक पलट गया। हादसे में ऋषि श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई।

शिवपुरी पंप अटेंडेंट ने तालब में कूदकर दी जान, कम वेतन मिलने से था परेशान....

शिवपुरी। जल संसाधन विभाग में मस्टर पर कार्यरत पंप अटेंडेंट ने कम वेतन मिलने पर तालाब में कूदकर जान दे दी। कर्मचारी आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़कर गया है जिसमें मौत की वजह कम वेतन दर्शाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। मनोज श्रीवास्तव निवासी मोहिनी सागर कॉलोनी शिवपुरी जल संसाधन विभाग में मस्टर पर पंप अटेंडेंट काम करता था। मनोज की लाश रविवार की सुबह चांदपाठा तालाब से बरामद हुई है, लेकिन शनिवार की रात 8 बजे ही चांदपाठा तालाब के पास पेड़ पर टंगी शर्ट की जेब में सुसाइड नोट मिल गया था। सुसाइड नोट में कम वेतन मिलने संबंधी बात स्पष्ट रूप से लिखी है। अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फिजिकल थाना टीआई अमित भदौरिया का कहना है कि लाश मिलने से पहले ही सुसाइड मिल गया था। बेटे ने शर्ट व सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग पहचान ली थी। सुसाइट नोट में कम वेतन में घर का खर्च व बीबी-बच्चों को खुश न रखने की बात कही गई जिस कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।

इन चीजों पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस, बढ़ी चिंता

इन चीजों पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस, बढ़ी चिंता 1/कोरोना वायरस पर दुनिया भर के शोधकर्ताओं की खोज जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी सीएसआईआरओ (CSIRO) ने कोरोना वायरस को लेकर नया दावा किया है. सीएसआईआरओ का कहना है कि एक नियंत्रित वातावरण में वायरस अधिक समय तक संक्रमित रहता है. ये स्टडी वायरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित की गई है. सीएसआईआरओ के शोधकर्ताओं ने पाया कि 20 डिग्री सेल्सियस (68 डिग्री फ़ारेनहाइट) पर SARS-COV-2 वायरस मोबाइल फोन स्क्रीन, नोट्स और कांच जैसी चिकनी सतहों पर 28 दिनों तक संक्रामक रहता है. इसकी तुलना में इन्फ्लुएंजा ए वायरस सतह पर 17 दिनों तक जिंदा रहता है.   3/8स्टडी के प्रमुख शोधकर्ता शेन रिडेल ने कहा, 'ये स्टडी वास्तव में हाथ धोने, सेनेटाइजिंग और वायरस के संपर्क में आए सतह को साफ रखने के महत्व को और बढ़ाती है.' इसके लिए सतह पर कोरोना वायरस के मरीजों के सूखे हुए बलगम के सैंपल की तरह कृत्रिम बलगम पर स्टडी की गई, जिसमें ये एक महीने के बाद वायरस से मुक्त पाए गए

💥 🚫 कोलारस नगरबासी सावधान 🚫 💥 ⚠️ धोखा फरेब से सावधान....⚠️

💥 कोबरा न्यूज़ 💥 ✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻 कोलारस में फर्जी फोन करके कहा आपकी लॉटरी लगी है एवं झूठ फरेब का झांसा देकर कहा आपको 17 हजार की कीमत का मोबाइल सिर्फ 4500 रुपए में दिया जा रहा है  एवं ग्राहक ने जोस में मोबाइल बुक कर दिया और उसको मोबाइल के बदले लक्ष्मी जी के फोटो / पेपर की कटिंग अन्य सामग्री निकली..... कहावत के अनुसार  🚫 खोदा पहाड़ निकला चूहा 🚫  

आदिवासियों के गांव पहुंचे ठग, कहा मुख्यमंत्री चौहान ने आपके खाते में 9 हजार रुपए डाले हैं, हम यही से निकालकर दे देंगे और लगवा लिया अंगूठा, कर दी हजारों की ठगी

आदिवासियों के गांव पहुंचे ठग, कहा मुख्यमंत्री चौहान ने आपके खाते में 9 हजार रुपए डाले हैं, हम यही से निकालकर दे देंगे और लगवा लिया अंगूठा, कर दी हजारों की ठगी शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आदिवासी महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए सीधे उनके खातों में 9 हजार रुपये उनके खातों में डाले थे जिसका पता क्योस्क संचालकों को लगाया तो उन्होंने अपनी एक टीम बनाई और गांव-गांव जाकर आदिवासी महिलाओं के अंगूठा लगवा खाते से 9 हजार रुपये की राशि निकाल ली। जब तक ठगी का महिलाओं का पता चला तब तक गांव में आए क्योस्क संचालक गायब हो चुके थे। मामले को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। गांव में जाकर देते थे घर बैठे रुपये निकलवाने का लालच तेंदुआ थाने के ग्राम सोनपुरा की आदिवासी इंद्रसेन पुत्र बारेलाल धााकड़ निवासी धामनटूक ने बताया कि उनके गांव में कुछ लोग आए और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आपके खाते में राशि डाली गई है उसको हम घर बैठे ही निकाल देंगे। आप बस अपना अंगूठा लगा दो। जिस पर उन्होंने अपनी सारी जानकारी दे दी और एक महिला को 8 हजार रुपए निकालकर भी दे दिए। इसके बाद अन्य 5 लोगो...

कोलारस सड़क हादसा : शिवपुरी में अनियंत्रित बस पलटी, 12 से ज्यादा लोग घायल

कोबरा न्यूज - पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻   कोलारस थाना क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार को बचाने के चलते बस पलट गई. जिसमें सवार 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवपुरी।  जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुरूद्वारे के निकट एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें कोलारस थाना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों ने उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.  पलटी बस डबरा से शिवपुरी होते हुए अहमदाबाद जा रही थी, तभी कोलारस थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के निकट एक बाइक सवार को बचाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर स्थानीय लोगों ने बस सवारियों को बाहर निकाला और कोलारस पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा. बता दें कि बस में करीब 30 लोग सवार थे, हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें बाइक सवार भी शामिल हैं....