🌍 कोबरा न्यूज 🌍
✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻
शिवपुरी - सहारा समय के निवेशकों के पैसे न लौटाने के फेर में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और चिटफंड की धाराओं में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात केस दर्ज किया था। इसे लेकर निवेशकों ने हल्की राहत महसूस की है और उम्मीद जाहिर की है कि उन्हें जल्द ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा। इधर टीआई बादमसिंह यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस निवेशकों के बयान दर्ज करेगी और दस्तावेज भी कब्जे में लिए जाएंगे। बता दें कि इस मामले में 184 लोग आगे आए थे और 3 करोड़ से अधिक की राशि को लेकर धोखाधड़ी का केस पुलिस ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय, डीके श्रीवास्तव टेरट्री हेड, रतन कुमार श्रीवास्तव एरिया मैनेजर, देवेंद्र सक्सेना जूनियर मैनेजर, माधवसिंह रीजनल मैनेजर तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक शाखा नदीम अहमद के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस इनके विरुद्ध भी अगला उठाने की बात कह रही है।
Comments
Post a Comment