🌎 कोबरा न्यूज 🌎
शिवपुरी / छर्च थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खरवाया में एक युवक की पर गांव के ही रहने वाले युवक ने पत्थर से हमला बोल दिया। घटना में युवक की आंख बाल-बाल बच गई। मामले मेें पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र ईश्वरलाल धाकड़ निवासी खरवाया ने बताया कि 19 सितंबर को शाम के समय वह अपने घर के ेबाहर बैठा हुआ था तभी वहां नरेश पुत्र मुरारी धाकड़ आया और रुपए के लेनदेन को लेकर गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो नरेश ने जमीन से पत्थर उठाकर हमला बोल दिया। हमले में जगदीश की आंख फूटते-फूटते बच गई और पत्थर आंख के नीचे लगा। घटना के बाद नरेश थाने आया और मामलेे में केस दर्ज करवाया।
Comments
Post a Comment