पुरानी नगर पालिका के अंदर फूटी पानी की टंकी बड़ा हादसा टला
इसकी आवाज इतनी तेज थी कि लोगों ने समझा कोई बम फटा है। यहां अकसर बच्चे खेलते रहते हैं, लेकिन गनीमत है कि हादसे के वक्त कोई बच्चा नहीं था।
पुरानी नगरपालिका के पास नगर मैं कहि घरो के रहवासियों को पानी मुहैया कराने के लिए नगर पालिका की ओर से टंकी बनबाहि गई थी
एक साल भी नही हुए पानी की टंकी को बने और इतनी जल्द फूटी टंकी कोलारस मैं भृस्टाचार बढ़ चढ़कर बोल रहा है फिर भी प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है
लोगो ने कहि बार नगर परिषद कर्मचारियों अधिकारियों को किया सचेत लेकिन नगर परिषद बनी रह गयी पुतला
पुरानी नगर पालिका के पास गिरी टंकी नगर पालिका की लाफरवाही पहले भी लोगो के सचेत करने के बाद भी नगर परिषद ने कोई सुध नही ली आखिर इसका जिम्मेदार कौन लोगो के घर टूट गए घरो मैं भरा पानी का जिम्मेदारी क्या नगर पालिका उठाएगी लोगो का कहना है कि इस घटना पर जांच होनी चाइये बास्तव मैं इसका जिम्मेदार कौन है क्या यही कोलारस का विकास है
✍️पत्रकार मुकेश गौड़ ✍️
Comments
Post a Comment