🌎 कोबरा न्यूज 🌎 by Ashish Sharma
कोरोनाकाल के चलते सभी स्कूल बंद पडे हैं, कोलारस पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाईन बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिसकी फीस अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन को जमा कराई जा रही है, लेकिन अब कोलारस पब्लिक स्कूल के संचालक अनिल ठाकुर द्वारा कोरोनाकाल में बंद पडे स्कूल की फीस के लिए अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है, जिसका उनको कोई अधिकार नहीं है, कोरोनाकाल में बंद पडे स्कूल की फीस न देने पर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है, संचालक का कहना है कि वह किसी हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानते, जबकि कोरोनाकाल में उनके द्वारा किसी भी शिक्षक, ड्राईवर एवं स्टाफ को कोई वेतन नहीं दिया गया, फिर हम अभिभावकों से जबरन कि वसूली क्यों, यह पीडा कोलारस नगर के दर्जनों अभिभावकों ने अधिवक्ता घूमन सिंह दांगी की अगुवाई में शिकायती आवेदन के रूप में अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल को सुनाई। एसडीएम जायसवाल ने अभिभावकों को स्कूल संचालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सस्थित करने का आश्वासन दिया एवं फीस जमा न कराने की बात कही।
-
मामले की जांच कराएगें: एसडीएम
अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल ने कहा कि अभिभावकों ने कोलारस पब्लिक स्कूल संचालक कि शिकायत कि है। शिक्षा विभाग के अधिकारी से जांच कराएगें, जांच प्रतिवेदन आने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment