- 1/6कोरोना संकट काल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए तीन चिंता पैदा करने वाली खबर हैं. ये तीनों खबर देश के इकोनॉमी से जुड़ी हैं. इस वजह से आने वाले दिनों में सरकार की परेशानी बढ़ सकती है.

- 2/6ताजा आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार का कर्ज बढ़ गया है. आंकड़े बता रहे हैं कि जून 2020 के अंत तक सरकार की देनदारी बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

- इससे पहले मार्च 2020 अंत में यह 94.6 लाख करोड़ रुपये पर थी. साल भर पहले यानी जून 2019 के अंत में सरकार का कुल कर्ज 88.18 लाख करोड़ रुपये था.

- 4/इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 15 सितंबर तक एडवांस टैक्स कलेक्शन सहित केंद्र सरकार के कुल कर संग्रह में 22.5 फीसदी की कमी आई है.

- कुल टैक्स कलेक्शन घटकर 2,53,532.3 करोड़ रुपये ही रहा है. आपको बता दें कि जून तिमाही में कुल कर संग्रह में साल भर पहले की तुलना में 31 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी.

- देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.66 अरब डॉलर पर आ गया है. इससे पहले चार सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब
Comments
Post a Comment