Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

बैराड़ में स्कूटी से जा रही महिला पटवारी की मौके.....

कोबरा न्यूज   : बैराड़ तहसील में पदस्थ महिला पटवारी रितु अग्रवाल की सड़क हादसे में मौत ,पोहरी से बैराड़ तहसील स्कूटी से जा रही थी।* महिला पटवारी रितु अग्रवाल की मौके पर हुई मौत एवं ट्रक को जप्त किया गया 

शिवपुरी सहारा के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद बयान होंगे दर्ज, दस्तावेज भी कब्जे में लेगी पुलिस....

🌍 कोबरा न्यूज 🌍 ✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻 शिवपुरी -   सहारा समय के निवेशकों के पैसे न लौटाने के फेर में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और चिटफंड की धाराओं में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात केस दर्ज किया था। इसे लेकर निवेशकों ने हल्की राहत महसूस की है और उम्मीद जाहिर की है कि उन्हें जल्द ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा। इधर टीआई बादमसिंह यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस निवेशकों के बयान दर्ज करेगी और दस्तावेज भी कब्जे में लिए जाएंगे। बता दें कि इस मामले में 184 लोग आगे आए थे और 3 करोड़ से अधिक की राशि को लेकर धोखाधड़ी का केस पुलिस ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय, डीके श्रीवास्तव टेरट्री हेड, रतन कुमार श्रीवास्तव एरिया मैनेजर, देवेंद्र सक्सेना जूनियर मैनेजर, माधवसिंह रीजनल मैनेजर तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक शाखा नदीम अहमद के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस इनके विरुद्ध भी अगला उठाने की बात कह रही है।

कोलारस आदतन अपराधी कर रहे हैं दारु मुर्गा के लिए नगर में कर रहे चौथ वसूली

कोलारस नगर के जगतपुर मैं स्थित सोनी भोजनालय के संचालक अतुल सोनी पुत्र अशोक सोनी के भोजनालय पर दिनांक 24 सितंबर 2020 रात्रि समय छोटू ठाकुर एवं अन्य 7 सदस्य एक ही परिवार के जोकि आदतन अपराधी हैं जिन पर थाना कोलारस में आधा सैकड़ा से अधिक मुकदमा दर्ज है ! अपराधी ने होटल संचालक अतुल सोनी पुत्र अशोक सोनी को बुरी तरीके से धारदार हथियर से प्रहार कर गंभीर चोटें पहुंचाई जब रात्रि मैं डायल 100 को देखकर अपराधी  मां बहन की गाली देकर  एवंं उसके साथी एवं परिवार के भाई गण आज तो बच गया लेकिन आगे नहीं बचेगा ऐसा कहकर भाग निकले ! थाना कोलारस में जा कर सोनी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई पूर्व में 2 माह में इन अपराधियों पर चार मुकदमा दर्ज हैं ! क्या गरीब एवं सज्जन व्यक्तियों को न्याय मिलेगा..? क्या अपराध बरकरार  रहेगा ..? क्या बदमाशों की चौथ वसूली कायम रहेगी..?

कोबरा न्यूज़ की टीम ने दी शोक संवेदना व्यक्त की.......

🌍 कोबरा न्यूज 🌍 कोलारस  - शिवपुरी जिला ब्यूरो खबर हरपल (टी.वी न्यूज़ चैनल) - ✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड ✍🏻 एवं इरशाद काजी भा.जा.पा जिला अध्यक्ष राजू बाथम के पूज्य पिताजी श्री पूरन चंद जी के स्वर्गवास श्रद्धांजलि देने पहुंचे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे..... मुकेश गौड़ जिला ब्यूरो (टी.वी न्यूज चैनल) मुकेश भार्गव ( रिपोर्टर कोबरा न्यूज़ कोलारस ) इरशाद काजी ,गोलू गौड़ (गुड़ा वाले),  डॉ.लक्ष्यपाल कुशवाह , गोपाल गौड़ , अनीश पठान (अन्नू) , रामजी व्यास , विक्रम पाल(मणिपुरम बैंक) अजरुदुद्दीन काजी (एडवोकेट), ऋषभ जैन (एडवोकेट)  संतोष तिवारी ,संतोष पांडे , दीपक गौड़ , आदि समाजसेवियों ने अध्यक्ष राजू बाथम जी के पिताााजी श्री पूरन चंद जी के स्वर्गवास श्रद्धांजलि दी एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की 🙏🏻 

अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल ने करैरा से श्री नवीन शर्मा को नियुक्त किया हार्दिक बधाई 💐 ✍️ पत्रकार मुकेश गौड़ ✍️

श्री नवीन शर्मा  पिता श्री मुन्ना लाल शर्मा जी पता - वार्ड क्रमांक 13 करेरा शिवपुरी (मध्य प्रदेश)                        💐 अभिनंदन 💐 श्री नवीन शर्मा जी को अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल ने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा युवा मोर्चा अध्यक्ष कमला पद पर नियुक्त किया जाता है आप संगठन को तेज गति व मजबूती प्रदान करेंगे आप संगठन के हित में तन मन धन से समर्पित होकर संपूर्ण हिंदू समाज की संप्रभुता अखंडता व एकता कायम रखने के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे ऐसा विश्वास है आप संगठन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेतृत्व के बिना कोई स्वतंत्र निर्णय नहीं लेंगे ना ही  घोषणा नियुक्त कार्य करेंगे जिससे कि संगठन की छवि व कार्यकर्ताओं को तेज पहुंचे ना नुकसान हो आप के प्रशंसा एवं शिकायत के आधार पर कभी भी पदोन्नत तथा पद मुक्त किया जा सकता है  सदैव आपके उज्जवल भविष्य की कामना सहित - अशोक शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष (मध्य प्रदेश) मनोज भारद्वाज  राष्ट्रीय संयोजक एवं अध्यक्ष 

पोहरी लेनदेन को लेकर युवक पर पत्थर से बोला हमला

  🌎 कोबरा न्यूज 🌎 शिवपुरी / छर्च  थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खरवाया में एक युवक की पर गांव के ही रहने वाले युवक ने पत्थर से हमला बोल दिया। घटना में युवक की आंख बाल-बाल बच गई। मामले मेें पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र ईश्वरलाल धाकड़ निवासी खरवाया ने बताया कि 19 सितंबर को शाम के समय वह अपने घर के ेबाहर बैठा हुआ था तभी वहां नरेश पुत्र मुरारी धाकड़ आया और रुपए के लेनदेन को लेकर गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो नरेश ने जमीन से पत्थर उठाकर हमला बोल दिया। हमले में जगदीश की आंख फूटते-फूटते बच गई और पत्थर आंख के नीचे लगा। घटना के बाद नरेश थाने आया और मामलेे में केस दर्ज करवाया।

💥 बड़ी खबर 💥 शिवपुरी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 10 लाख की चोरी✍️ पत्रकार मुकेश गौड़ ✍️

शिवपुरी-में आज रात में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हुई 10 लाख की चोरी मकानं मालिक संदीप जाट ने बताया की कल दोपहर 2 बजे में अपनी फैमली के साथ मेरे पंडोरा स्थित गांधी पेट्रोल पंप के पीछे टमाटर के फार्म हाउस पर गया था आज सुबह कालोनी बालो ने मुझको फोन कर के बताया की आपने मकानं के ताले टूटे पड़े है लगता है चोरी हो गई है में तत्काल सुबह फार्म हाउस से घर पहुचा तो देखा घर के अंदर बिखरा समान पड़ा था अलमारी खुली पड़ी थी उसमें रखे लगभग 15 तोले सोने से बने जेवरात एवं 1 लाख रुपए नगद 1 बड़ी एलईडी टीवी नही थी घर के बर्तन तक ले गए है

मॉनसून सत्र: सरकार ने दिया जवाब, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 97 लोगों की गई जान

लॉकडाउन के दौरान कितने प्रवासी मजदूरों की जान गई? सोमवार से शुरू संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष ने इस सवाल को लेकर सरकार को घेरा. बवाल तब और अधिक बढ़ गया जब केंद्र सरकार की तरफ से जवाब आया कि इस संबंध में उनके पास कोई डेटा उपलब्ध नहीं है. जिसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से सरकार से सवाल किया गया कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में कितने लोगों की जान गई. सरकार ने राज्यसभा में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 9 सितंबर तक कुल 97 लोगों की जान गई है तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन की ओर से राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया, ''9 सितंबर तक कुल 97 लोगों की जान गई है. इन 97 मौतों में से 87 डेड बॉडीज को राज्य पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. संबंधित राज्यों पुलिसों से अब तक 51 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हासिल हुए हैं. इनमें मौतों की वजह कार्डिएक अरेस्ट, दिल की बीमारी, ब्रेन हेमरेज, लंग और लीवर डिजीज बताया गया है.' इससे पहले मई महीने में 80 श्रमिक मजदूरों के मौत की रिपोर्ट सामने आई थी. रेलवे प्रोटेक्शन पुलिस के हवाले से बता...

कर्ज ज्यादा-कमाई कम, 3 मोर्चों पर बढ़ सकती है मोदी सरकार की चिंता.....

1/6कोरोना संकट काल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  के लिए तीन चिंता पैदा करने वाली खबर हैं. ये तीनों खबर देश के इकोनॉमी से जुड़ी हैं. इस वजह से आने वाले दिनों में सरकार की परेशानी बढ़ सकती है.  2/6ताजा आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार का कर्ज बढ़ गया है. आंकड़े बता रहे हैं कि जून 2020 के अंत तक सरकार की देनदारी बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.    इससे पहले मार्च 2020 अंत में यह 94.6 लाख करोड़ रुपये पर थी. साल भर पहले यानी जून 2019 के अंत में सरकार का कुल कर्ज 88.18 लाख करोड़ रुपये था.   4/इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 15 सितंबर तक एडवांस टैक्स कलेक्शन सहित केंद्र सरकार के कुल कर संग्रह में 22.5 फीसदी की कमी आई है.    कुल टैक्स कलेक्शन घटकर 2,53,532.3 करोड़ रुपये ही रहा है. आपको बता दें कि जून तिमाही में कुल कर संग्रह में साल भर पहले की तुलना में 31 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी.   देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.66 अरब डॉ...

कोबरा न्यूज / पानी की टंकी निर्माण करने वाले ठेकेदार पर मामला दर्ज, तत्कालीन उपयंत्री सुनील कुमार पांडेय सहित दो पर निलम्बन की कार्यवाही....

🌎कोबरा न्यूज 🌎 कोलारस  - में बिगत दिनों भर भराकर गिरी पानी की टंकी में दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल से शिकायत पर आदेशित किया गया है। कि शिवपुरी जिले में नगरीय प्रशासन के आयुक्त निंकुज कुमार श्रीवास्तव ने कोलारस में बनी पानी की टंकी के गिरने के मामले में 2 अधिकाारियो को सस्पैंड कर दिया। वही कोलारस थाने मे इस मामले पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोलारस थाने में इस पानी की टंकी को निर्माण करने वाली ऐंजेंसी के कर्ताधर्ताओ पर भी मामला दर्ज हो चुका है। जैसा कि विदित हैं। कि कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 8 में 300 किलो लीटर के ओवहर हेड टैंक का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत कराया गया था। यह टंकी बीते 16 सिंतबर को अचानक से भर भराकर गिर गई। इस टंकी के जमीदौज होने के कारण इस टंकी के निर्माण कार्य में दफन हुआ भ्रष्टाचार बहार आ गया। आस पास के लोगो ने जानकारी देते हुये बताया कि इस टंकी के मामले में कई बार लिखित शिकायत भी की कई थी। परन्तु उस पर कोई एक्शन नहीं लेने के कारण यह एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। इस माममे म...

कोलारस पुरानी नगर पालिका के अंदर फूटी पानी की टंकी... ✍️पत्रकार मुकेश गौड़ ✍️

🌎 कोबरा न्यूज़ 🌎 पुरानी नगर पालिका के अंदर फूटी पानी की टंकी बड़ा हादसा टला    इसकी आवाज इतनी तेज थी कि लोगों ने समझा कोई बम फटा है।   यहां अकसर बच्चे खेलते रहते हैं, लेकिन गनीमत है कि हादसे के वक्त कोई बच्चा नहीं था। पुरानी नगरपालिका  के पास नगर मैं कहि घरो के  रहवासियों को पानी मुहैया कराने के लिए नगर पालिका की ओर से   टंकी बनबाहि गई थी  एक साल भी नही हुए पानी की टंकी को बने और इतनी जल्द फूटी टंकी कोलारस मैं भृस्टाचार बढ़ चढ़कर बोल रहा है फिर भी प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है  लोगो ने कहि बार नगर परिषद कर्मचारियों अधिकारियों को  किया सचेत लेकिन नगर परिषद बनी रह गयी पुतला  पुरानी नगर पालिका के पास गिरी टंकी नगर पालिका की लाफरवाही पहले भी लोगो के सचेत करने के बाद भी नगर परिषद ने कोई सुध नही ली आखिर इसका जिम्मेदार कौन लोगो के घर टूट गए घरो मैं भरा पानी का जिम्मेदारी क्या नगर पालिका उठाएगी  लोगो का कहना है कि इस घटना पर जांच होनी चाइये बास्तव मैं इसका जिम्मेदार कौन है क्या यही कोलारस का विकास है   ...

कोलारस में अभिभावकों से बिना अधिकार कर रहे हैं जबरन वसूली मुकेश गौड़ कोलारस ✍️

🌎 कोबरा न्यूज 🌎 by Ashish Sharma कोरोनाकाल के चलते सभी स्कूल बंद पडे हैं, कोलारस पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाईन बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिसकी फीस अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन को जमा कराई जा रही है, लेकिन अब कोलारस पब्लिक स्कूल के संचालक अनिल ठाकुर द्वारा कोरोनाकाल में बंद पडे स्कूल की फीस के लिए अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है, जिसका उनको कोई अधिकार नहीं है, कोरोनाकाल में बंद पडे स्कूल की फीस न देने पर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है, संचालक का कहना है कि वह किसी हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानते, जबकि कोरोनाकाल में उनके द्वारा किसी भी शिक्षक, ड्राईवर एवं स्टाफ को कोई वेतन नहीं दिया गया, फिर हम अभिभावकों से जबरन कि वसूली क्यों, यह पीडा कोलारस नगर के दर्जनों अभिभावकों ने अधिवक्ता घूमन सिंह दांगी की अगुवाई में शिकायती आवेदन के रूप में अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल को सुनाई। एसडीएम जायसवाल ने अभिभावकों को स्कूल संचालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सस्थित करने का आश्वासन दिया एवं फीस जमा न कराने की बात कही।  - मामले की जांच कराएगें...

💥 बड़ी खबर कोलारस 💥

कोबरा न्यूज / कोलारस के ऊपरे बाजार (चक्की के पास) एक युवक शराब पीकर बजार में चक्का जाम  कर दिया है एवं गाली- गलौच कर रहा है कारण - मानीपुरा में कुशवाहा परिवार के कुछ लोगो ने मारपीट की....

कोबरा न्यूज / शिवपुरी मुख पृष्ठ शिवपुरी अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

कोबरा न्यूज / शिवपुरी । जिले के प्रवास पर आए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पोहरी आगमन पर अतिथि शिक्षकों के अतिथि शिक्षक समन्वयक संघर्ष समिति ने अप ने नियमितीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन को प्राप्त करने के बाद सीएम श्री चौहान ने समस्त अतिथि शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि वह अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को समझकर उसका हर संभव निदान करेंगें। इ  ज्ञापन सौंपने वालों में अतिथि शिक्षक संघ के अखेय सिंह यादव, सुनील दास बैरागी, सेवक यादव, रामनरेश यादव, अंकित गुप्ता, देवेंद्र, रितेश धाकड़, महेंद्र यादव, दर्शन लाल कुशवाह एवं समस्त अतिथि शिक्षक पोहरी बैराड़ आदि शामिल हुए। इस ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों की जो प्रमुख मांगे थी उनमें अतिथि शिक्षकों को गुरूजियों की तर्ज पर नियमितीकरण किया जाए, पूर्व शिक्षण सत्र में जो अतिथि शिक्षक जिस विद्यालय में कार्यरत था उस अतिथि शिक्षकों को यथावत उसी विद्यालय में रखा जाए एवं सेवाकाल 12 माह का किया जाए, नियमितीकरण की प्रक्रिया शीघ्र हो व अतिथि शिक्षकों के पूर्व सत्र के शेष मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जावे। यह सभी करीब 12 वर्षों से अतिथि...

CM की चुनावी सभा के बाद एसडीओपी और टीआई कोरोना पॉजीटिव...

  कोबरा न्यूज / शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम की व्यवस्था देखने वाले कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही कोलारस थाना प्रभारी के साथ चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. शिवपुरी।  कोलारस-पोहरी विधानसभा उपुचनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम की व्यवस्था देखने वाले कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आईं हैं. वहीं कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा के साथ चार पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि उन्हें शनिवार को सर्दी जुखाम की शिकायत हुई थी, जब उन्होंने शिवपुरी के कोलारस अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जबकि उनके ऑफिस में पदस्थ पुलिसकर्मी व सभी परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोबरा न्यूज / राष्ट्रीय जनता दल का इतिहास: मुश्किल वक्त में लालू ने बनाई थी RJD, आज भी संकट में सुप्रीमो

पत्नी राबड़ी देवी के साथ लालू प्रसाद यादव दूसरी तरफ लालू यादव ने 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की और केंद्र की यूपीए सरकार में वो रेल मंत्री बन गए. 2005 में विधानसभा चुनाव हुआ. आरजेडी के सामने समता पार्टी-लोक शक्ति पार्टी व अन्य के विलय से अक्टूबर 2003 में बनी जनता दल यूनाइटेड थी. आरजेडी महज 54 सीटों पर सिमट गई जबकि जेडीयू 88 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी को 55 सीट मिलीं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. तब से अब तक यानी 15 साल से नीतीश ही बिहार चला रहे हैं.  इस बीच 2015 में आरजेडी ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और गठबंधन की सरकार बनाई. लेकिन नीतीश ने जल्द ही आरजेडी से नाता तोड़ दिया और फिर बीजेपी को साथ लेकर बिहार की कुर्सी संभाल ली.  अब जबकि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला केस में ही जेल की सजा काट रहे हैं, उनके बेटे तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार और बीजेपी की संयुक्त सत्ता को चुनौती दे रहे हैं. आलम ये है कि रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे नेता जिन्होंने दिल्ली में बैठकर लालू के साथ आरजेडी बनाई थी, वही अब आरजेडी से इस्तीफा दे चुके हैं और लालू 1997 ...

शिवपुरी सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जमाकर्ता उम्मीद लेकर पहुंचे SP ऑफिस

कोबरा न्यूज / शिवपुरी  सहारा इंडिया हांजी सन्नू मार्केट एबी रोड शिवपुरी में   इनका कहना  ( जमाा कर्ता ) हमने अपना धन जमा किया था सहारा इंडियाा द्वारा हम सभी जमाा कर्ताओं को समय पूरा होने के उपरांत हमें भुगतान नहीं किया नहीं किया जा रहा हम सभी को जमा कर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है हम सभी ने अपने स्तर पर सहारा इंडियाा के अधिकारियों को पेमेंट भुगतान केेे लिए अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा हमारे द्वारा चिटफंड कंपनी के आवेदन एस. पी. महोदय शिवपुरी को दिया है सहारा इंडिया  के अधिकारियों और डायरेक्टरो पर एफआईआर दर्ज की जाने की एवं जमा कर्ता  को उनकी राशि वापस दिलाने की मांग 

बॉर्डर पर चीन से बढ़ा तनाव, कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बुलाई बैठक

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख इलाके में चीनी सेना ने फायरिंग की है. बीती रात ये गोलीबारी भारतीय चौकी की तरफ की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर गलत दवाएं देने का आरोप है. उधर एनसीबी आज फिर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. पढ़ें हर बड़ी खबर की अपडेट. भारतीय सेना के जवान लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश Posted by :- Ashish Sharma सोमवार की घटना के बाद एक बार फिर भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं. पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए.

कोलारस नगर में पोषण दिवस का कार्यक्रम 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाएगा.....

🌎 कोबरा न्यूज 🌎 पोषण दिवस का कार्यक्रम पूरे देश में प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाता है...    पोषण  सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए  पोषण  के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है, जिसका विकास, उत्पादकता, आर्थिक विकास और अंततः राष्ट्रीय विकास पर प्रभाव पड़ता है। महिला एवं बाल विकास विभाग कोलारस द्वारा  माह सितम्बर 2020 हर साल की तरह  पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जो कि कुपोषण को दूर करने की रहा में एक कदम है....                      महा के दौरान  छोटी-छोटी सामुदायिक गतिविधियो के अध्ययन से। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर जनसमुदाय को सही  योजना के प्रति   जागरूक  किया जा रहा है । राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भूमिका सप्‍ताह के दौरान कार्यक्रम स्‍तनपान की जानकारी देना अनुपूरक आहार के बारे में जानकारी देना अनुपूरक आहार के लिए स्वस्थ सुझाव विभागों की आपसी समन्वयन भूमिका राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (एनएनडब्ल्यू), भारत सरकार के महिला एवं ब...

💥 विद्यार्थी एवं शिक्षक ध्यान दें 💥

अभिवादन, समस्त अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्यों से अनुरोध है कि क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के समस्त आवेदकों के प्रवेश शुल्क ऑनलाइन पद्धति से जमा करने की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है । एम एम जे के वाइ और एम एम वाई के आवेदकों के लिए भी पात्रता अनुसार निशुल्क प्रवेश का प्रावधान है । आवेदकों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर शुल्क जमा करने के लिए लिंक इनीशिएट कराने की आवश्यकता नहीं है । इस आशय का प्रचार प्रसार करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों में संलग्न प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आवेदकों को अवगत कराने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेंगे । सादर ।

बदरवास- व्यापारी की बेटियों ने निभाया बेटा होने का फर्ज, दिया अर्थी को कंधा और मुखाग्नि

बदरवास । दिल का दौरा पड़ने ने गुरुवार शुक्रवार की रात बदरवास में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई । परिवार में सिर्फ दो बेटियां हैं , जिसमें बड़ी बेटी ने पिता की अर्थी को कांधा दिया और श्मशान घाट जाकर चचेरे भाई के संग मुखाग्नि भी दी । गोयल साड़ी सेंटर के संचालक अजीत गोयल उम्र 52 साल को रात करीब 12 बजे दिल का दौड़ा पड़ा। परिजन व दोस्त उन्हें सामुदायिक अस्पताल बदरवास लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण किया तो अजीत गोयल की. . मौत हो चुकी थी। परिवार में पत्नी व दो बेटियों में 18 साल की राजुल गोयल व 15 साल की करुणा गोयल हैं। शुक्रवार को बड़ी बेटी राजुल ने पिता की अर्थी को कांधा दिया और श्मशान घाट पहुंचकर अपने चचेरे भाई के संग मुखाग्नि देकर बेटी होने का फर्ज निभाया। व्यवसायी रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि अजीत गोयल उनके अजीज मित्र थे। अपनी दुकान के बाहर चारा खरीदकर गायों को खिलाते थे।12 महीने गायों को पीने के पानी की व्यवस्था करते आ रहे थे।शुक्रवार को निधन के बाद एक गाय श्मशान घाट में चबूतरे तक आ पहुंची थी ।

💥 बड़ी खबर 💥कोलारस पुलिस ने रेत का उत्खनन करते हुए तीन ट्रक पकड़े मुकदमा दर्ज.....

कोबरा न्यूज - कोलारस  पुलिस की बड़ी कामयाबी रेत का उत्खनन करते हुए तीन ट्रक पकड़े मुकदमा दर्ज इनकी रही विशेष भूमिका  एसआई रघुवंशी जी रंगी लाल जी प्रभजोत सिंह जी नरेश दुबे जी दिलीप राजावत जी दीनू रघुवंशी जी पी रही विशेष भूमिका

💥 ध्यान दें 💥 BSNL ने लॉन्च किया 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, मिलेगा इतना डेटा और फ्री कॉलिंग देखिऐ....

कोबरा न्यूज - मुकेश गौड़ भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,499 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. कंपनी शुरुआती 90 दिनों के लिए ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत ग्राहकों को 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी. इस तरह टोटल वैलिडिटी 395 दिन की हो जाएगी. इसके अलावा आपको बता दें टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक प्रीपेड प्लान वाउचर को बंद भी किया है. इसकी कीमत 429 रुपये है और इसकी जगह इसी कीमत का एक स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया है. BSNL के नए 1,499 प्रीपेड प्लान की घोषणा चेन्नई डिवीजन द्वारा की गई है. इस नए प्लान में ग्राहकों को हर दिन 250 मिनट की लिमिटेड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि 250 मिनट की लिमिट खत्म हो जाने के बाद मिडनाइट तक ग्राहकों से कॉलिंग के लिए बेस प्लान टैरिफ के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 24GB डेटा और 100 SMS भी मिलेंगे. 1,499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ अटैच बेस प्लान 'एडवांस पर मिनट प्लान 94' है. यानी प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को मोबाइल नेट...

MP : शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटी घायल

मध्य प्रदेश शिवसेना के पूर्व  प्रमुख रहे रमेश साहू की इंदौर के पास उमरी खेड़ा में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. रमेश साहू उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे. रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है.

शिवपुरी सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जमाकर्ता पहुंचे जि. कलेक्टर को फरियाद लेकर

कोबरा न्यूज / शिवपुरी सहारा इंडिया हांजी सन्नू मार्केट एबी रोड शिवपुरी में हमने अपना धन जमा किया था सहारा इंडियाा द्वारा हम सभी जमाा कर्ताओं को समय पूरा होने के उपरांत हमें भुगतान नहीं किया नहीं किया जा रहा हम सभी को जमा कर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है हम सभी ने अपने स्तर पर सहारा इंडियाा के अधिकारियों को पेमेंट भुगतान केेे लिए अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा हमारे द्वारा चिटफंड कंपनी के आवेदन ए. डी .एम .महोदय शिवपुरी को दिया गया था उस  पर प्रशासन नेेे अभी तक सहारा इंडिया के अधिकारियों और डायरेक्टरो पर एफआईआर दर्ज की जाए जिससे समस्त जमा करतायो को न्याय दिलाएं    🚫🚫 क्या जिला कलेक्टर इन को न्याय दिला पाएगा या इनके आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा 🚫🚫  ✍🏻✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻✍🏻