शिवपुरी। शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना सक्सेना द्वारा महाविद्यालय स्टाफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्टाफ के सदस्यों को जानकारी दी कि वे नए सत्र के लिए छात्राओं को किस तरह से ई-प्रवेश दें। इस दौरान प्राचार्य ने आगामी सत्र के लिए सभी लोगों के लिए प्रवेश के लक्ष्य निर्धारित किए। बैठक में प्राचार्य का कहना था कि कॉलेज के सभी प्रोफेसर प्रवेश की इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें। खास बात यह रही कि कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई यह बैठक मास्क और सुरक्षित दूरी का ख्याल रखते हुए आयोजित की गई। इस मौके पर बैठक में समूचा कॉलेज स्टाफ मौजूद था
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment