पोहरी। खबर पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र से मिल रही है। दो दिन से लापता छर्च थाना के ग्राम पारा निवासी अनिल धाकड़ का शव जंगल मे मिला है
जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के भांजे अनिल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी ग्राम पुरा छर्च अपने घर से 2 दिन से गायब था। आज देर रात्रि उनकी लाश कड़वानी के जंगल मे मिली है। यहां बता दे कि अनिल 2 दिन से अपने घर से गायब था। मुतक की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी।
Comments
Post a Comment