कोलारस नवीन थाना प्रभारी मिश्रा जी से कोरोना रोकथाम को लेकर एवं शील्ड एरिया के बारे में विशेष चर्चा करते पत्रकार गण एवं समाजसेवी
कोलारस - जैसा कि आप सब जानते हैं इस समय कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा ! साथी भारत में इसका असर देखने को मिल रहा है कोलारस नगर में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए नवीन थाना प्रभारी श्री मिश्रा जी से सिक्योरिटी बढ़ाने एवं शील्ड एरिया के बारे में समय-समय कोलारस वासियों की सुरक्षा एवं बचाव किं जानकारी लेते हुए पत्रकार मुकेश गौड़ जिला संवाददाता (खवर हर पल टीवी न्यूज़ चैनल) एवं समाजसेवी
इनका कहना
संजय मिश्रा ( थाना प्रभारी कोलारस )
कोरोना से मिलकर जीतेंगे हर हाल एवं स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी , पुलिस प्रशासन और पत्रकार गण मिलकर कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं थाना प्रभारी कोलारस का विशेष अनुरोध कोलारस वासियों से बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं
Comments
Post a Comment