कोलारस क्षेत्र में मूशलधार बारिश ! बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी पांच दिनों से लगातार मूशलधार बारिश
कोलारस नगर के हर गली गांव मै मूशलधार बारिश निचली बस्तियों में रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, जेल कालोनी व इन्द्रा कालोनी आदि निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों के अंदर पानी भर जाने से उन्हें काफी हद तक परेशानी का सामना करना पड़ा। कैलाश वाथम ने बताया कि बारिश का पानी घर के अंदर भर जाने के कारण दीवाल ठह गई और सारी रात घर के बाहर खुले आसमान में ही निकालना पडी। धनीराम जाटव, खैरू कुशवाह, रामरतन जाटव, वीरेन्द्र जाटव, शिवराज जाटव सहित विभिन्न घरों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी से जूझना पडा।
-
नाला उफना, आवागमन बाधित
अत्यधिक वर्षा के चलते जेल रोड से स्टेशन रोड वाला नाला उफान पर आ गया और रहवासियों का आवागमन वाधित हो जाने से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हे दो किलोमीटर का लम्बा चक्कर काटने के लिए बाध्य होना पड़ा।
Comments
Post a Comment