कोलारस के बाईपास पर गंभीर रूप से घायल युवकों को डॉक्टर शर्मा अपनी कार से अस्पताल लेकर आये एवं हालत गंभीर होने से शिवपुरी रैफर
कोलारस-बाईपास पर सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल जानकारी के अनुसार शिवपुरी से लुकवासा जा रहे बाइक चालक डिवाइडर से टकरा गए जिसमे चंदू पुत्र लखन रघुवंशी 22 लुकवासा
गौरव पुत्र भगवान परिहार 23 लुकवासा गंभीर रूप से घायल हो गए वही शिवपुरी से कोलारस अपनी कार से आ रहे डॉ विवेक शर्मा डॉ नीलेश सिंह ने जब देखा की हाइवे पर भीड़ बहुत है जब अपनी कार रोककर देखा तो युवक गंभीर अवस्था मे सड़क पर घायल पड़े थे पब्लिक खड़ी होकर देखती रही किसी ने भी उन घायलों को अस्पताल ले जाने की हिम्मत नही दिखाई वही डॉक्टर शर्मा ने मानवीयता का परिचय देते हुए उन दोनों घायल युवकों को डॉ विवेक शर्मा ने अपनी कार से कोलारस अस्पताल लेकर आये वही दोनों घायलों का उपचार किया गया वही हालत गंभीर होने की वजह से दोनों युवकों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है
Comments
Post a Comment