कोलारस सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध हेतु शांति समिति की बैठक हुई संपन्न दूसरी ओर शिवपुरी एसडीएम ने बैठक कर मूर्ति और ताजिया बनाने वालों को दी समझाईश
कोलारस थाने में हुई शांति समिति की बैठक ! कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैलने के बाद व त्यौहार नजदीक देखते हुए उन्हें अपने-अपने घरों में शांतिपूर्ण मनाने के लिए रविवार की शाम पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम मनोज गरवाल, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, नगर निरिक्षक संजय मिश्रा, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, एसआई पूरन शर्मा के द्वारा समाजसेवियों, धार्मिक कार्यक्रम आयोजकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों व डीजे संचालकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना जैसी महामारी के चलते नजदीक आने वाले धार्मिक त्योहार, राधाष्टमी, गणेश विसर्जन, ताजिये, राई भैरब बाबा व हीरामन बाबा लेवा आदि धार्मिक आयोजनों के बारे में चर्चा को गई।
-
सभी धार्मिक आयोजन अपने घरों में ही करें: एसडीएम गरवाल एसडीएम मनोज गरवाल ने कहा की सभी धार्मिक आयोजन आपसी सामंजस्य बिठाकर अपने-अपने घरों में ही किए जाएं। बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा एवं लाउडस्पीकर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें, नियमों को दरकिनार कर काई भी कार्यक्रम आयोजित किया गया तो संबधितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-
ताजिए विस्थापन व गणेश विसर्जन न किए जाऐं: एसडीओपी वर्मा
एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहा कि कोलारस जिस शांति व सदभावना के लिए जाना जाता है, उसे कायम रखते हुए सभी धर्मों के त्यौहारों को सदभावना और भाईचारे के साथ अपने अपने घरों में ही मनाऐं। यह किसी से छुपा नहीं है कि नगरवासी हमेशा से ही सभी धार्मिक उत्सवों को बहुत शानदार तरीके से आयोजित करते हुए आए हैं। इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी के चलते सभी धार्मिक आयोजनों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा, सभी अपने-अपने घरों में ही त्यौहार मनाएं।
-
शांति व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकताः टीआई मिश्रा
नगर निरिक्षक संजय मिश्रा ने कहा कि नगर में एक के बाद एक लगातार धार्मिक त्यौहार नजदीक हैं। कोरोना जैसी भयानक महामारी से सभी भलिभांति परिचित हैं इस कारण कोलारस नगर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएगें। इस वैश्विक महामारी का बचाव सोशल डिस्टेंडिंग, मास्क, सैनेटाईजर व एक दूसरे से दूरी बनाए रखना है, जिसका पालन आप और हम सभी को करना है। शांति व्यवस्था बनाना हर हाल में पहली प्राथमिकता है। नगर में शांति कायम करना है नहीं तो शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस तो अपना कार्य करेगी ही लेकिन आयोजक ध्यान रखें की कोई भी इस बार किसी प्रकार का आयोजन न करे व सभी समाजसेवी लोग व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग करें।
-
राई भैरब व हीरामन बाबा के दरबार में जाने से बचें श्रद्वालू : एसआई शर्मा
एसआई पूरन शर्मा ने कहा कि इस बार कोरोनाकाल के चलते सभी समाजसेवी व श्रद्धालूओं से विशेष अनूरोध है कि इस बार राई भैरो बाबा व लेवा हीरामन बाबा के दरबार आदि स्थानों पर कोई भी धार्मिक उत्सव आयोजित नहीं किया जा रहा है। सभी श्रद्वालू अपने अपने घरों से ही धर्म लाभ लें और हमे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें ।
शिवपुरी। एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई ने रविवार को मूर्ति और ताजिया निर्माणकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने थाना कोतवाली, फिजिकल थाना और देहात थाने में बैठक लेकर सभी को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए समझाईश दी है कि अभी गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है।
कोई भी मूर्ति और ताजिया निर्माणकर्ता बड़े मूर्ति और ताजिया ना बनाएं। मूर्ति और ताजियों की ऊंचाई 1 फीट तक ही रखें। यह भी कहा है कि पीओपी की मूर्ति बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए मिट्टी की मूर्ति बनाई जाएं।
कोई भी मूर्ति और ताजिया निर्माणकर्ता बड़े मूर्ति और ताजिया ना बनाएं। मूर्ति और ताजियों की ऊंचाई 1 फीट तक ही रखें। यह भी कहा है कि पीओपी की मूर्ति बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए मिट्टी की मूर्ति बनाई जाएं।
एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार त्यौहार पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। किसी भी प्रकार का जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी। सभी नागरिक उनके घरों में ही पूजा प्रार्थना करें और मूर्तियों का विसर्जन करें।
Comments
Post a Comment