कोलारस के अहीर मोहल्ले में रहने वाले आज फिर चार कोरोना पॉजिटिव फौजी परिवार के पिता पुत्र के बाद चार सदस्य शुक्रवार को निकले कोरोना संक्रमित
कोलारस- कोलारस के अहीर-बाढई मौहल्ला में निवास करने वाले सैनिक राजपूत एवं उनके पुत्र पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित निकले थे। उसके बाद स्वस्थ्य विभाग द्वारा नियम अनुसार परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच करवाई गई जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। जिसमें पिता-पुत्र के बाद परिवार के शेष चार सदस्य शुक्रवार को कोरोना संक्रमित निकले है। फौती की मां पत्नि आई और भाई का लड़का निकले कोरोना पाॅजिटिव 6 लोगो की कराई गई थी कोरोना जांच जिसमें से 4 निकले कोरोना संक्रमित, शुक्रवार को निकले कोरोना संक्रमित जिले के 40 मरीजों की रिपोर्ट जो ग्वालियर से प्राप्त हुई उसके अनुसार शिवपुरी जिले के 40 कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थान इस प्रकार है 20 शिवपुरी आईटीबीपी, 4 करैरा आईटीबीपी, 2 कमलागंज, 1 पिछोर, 1 नवाब साहब रोड, 1 ओल्ड शिवपुरी, 1 भार्गव कॉलोनी, 1 शिवा नगर, 1 श्रीराम कॉलोनी, 1 राजपुरा रोड, 1 टेकरी गली, 1 मोहिनिसगर, 1 बैंक कॉलोनी, 4 यादव-बाढई मोहल्ला कोलारस को मिलाकर जिले में शुक्रवार को ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 40 मरीज कोरोना संक्रमित निकले।
Comments
Post a Comment