शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेेत्र के तहत आने वाली हनुमान कॉलोनी से चोेरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह ने बाइक चोरी की घटना को दिन के समय अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मातादीन पुत्र जगराम धाकड़ निवासी ग्राम रायपुर थाना बैराड़ हाल निवासी हनुमान कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि 9 अगस्त को दोपहर के समय उसने बाइक को घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा कर दिया और वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह घर के बाहर आया तो देखा कि बाइक रखेे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर मातादीन ने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
Comments
Post a Comment