15 August 2020: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का दिन नजदीक है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इस बार उत्साह कुछ फीका रहेगा, लेकिन इस बात की चर्चा अभी से होने लगी है कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi independence day speech) क्या बोलेंगे? पीएम मोदी इस बार क्या बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं? माना जा रहा है कि पीएम मोदी One Nation One Health Card (वन नेशन वन हेल्थ कार्ड या एक देश एक स्वास्थ्य कार्ड) की घोषणा कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह स्वास्थ्य सेवा के लिहाज से बड़ा कदम होगा। इस कार्ड के माध्य्म से लोग देश के किसी भी हिस्से में इलाज करवा पाएंगे।
What is One Nation One Health Card
एक तरह से One Nation One Health Card योजना देश की स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की कवायद है। डिजिटल रूप में देश के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड मुहैया करवाया जाएगा, जिसमें उसकी सेहत से जुड़ हर छोटी बड़ी जानकारी होगी और यह जानकारी समय-समय पर अपडेट होती रहेगी। इस कार्ड में यह भी दर्ज़ होगा कि व्यक्ति ने कब क्या जांच करवाई और कहां किस बीमारी का इलाज करवाया।
Comments
Post a Comment