Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

अफसरों की पोस्टिंग में भी सिंधिया की रूचि उपचुनाव वाले जिलों में चाहते है अपने अफ़सर

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों नियुक्ति में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हस्तक्षेप साफ नज़र आने लगा है, खबर है कि सिंधिया ने प्रदेश में करीब सोलह कलेक्टरों के तबादलों की सूची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थमा दी हैं. मंत्रिमण्डल  में मनमाफिक संख्या और विभाग हासिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहला लक्ष्य प्रदेश की अफसरशाही में अपना प्रभाव बढ़ाने और दिखाने का हैं. अभी तक सिंधिया परिवार की प्रशासनिक पकड़ ग्वालियर संभाग में देखने को मिलती थी. स्व: माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अक़्सर अपनी पसंद के अफसरों को इसी संभाग में तैनात करवाया, लेकिन अब सिंधिया ने अपनी रणनीति बदल ली है. उन्होंने न केवल उनके समर्थक मंत्रियों के विभागों में पूर्ण नियंत्रण रखने के संकेत दिए है बल्कि अन्य विभागों में भी अफसरों की पदस्थापना का बड़ा हिस्सा माँगा हैं. किसी ज़माने में सिंधिया के साथ रहे मध्यप्रदेश केडर के एक सेवानिवृत अधिकारी और उनके निज सचिव ने अफसरों की पदस्थापना सम्बंधित लम्बी-चौड़ी सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी हैं, इस सूची में 16 कलेक्टर के अलावा कुछ संभा...

जिले में बढ़ा कोरोना से मौत का आंकडा: पूर्व पार्षद के ससुर कामता प्रसाद खटीक की कोरोना से मौत

शिवपुरी।  जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ रहा हैं,इस कारण कोरोना से मौतो का आंकडा भी बढ रहा है। बताया जा रहा हैं कि आज फिर कोरोना से जिले में एक ओर मौत का ईजाफा हो गया है। पूर्व पार्षद किरण खटीक के ससुर की मौत कोरोना के चलते होने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 35 की पूर्व पार्षद किरण खटीक पत्नि नीरज खटीक के ससुर कामता प्रसाद खटीक उम्र 65 साल निवासी कालीमाता मंदिर के पास संजय कॉलोनी फिजीकल की मौत देर रात अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा हैं कि मृतक की तबीयत बीते दिनो से खराब चल रही थी और उनका ईलाज भी चल रहा था। ईलाज के दौरान मृतक कोरोना के चपेट में आकर पॉजीटिव हो गया था। सांस लेने में तकलीफ थी। इनका ऑक्सीजन फ्लो 40 से नीचे जा रहा था जिसके चलते इन्हें हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया था।बीती रात्रि 9 बजे यह कोरोना से जंग हार गए और मौत हो गई। अब जिले में कोरोना से मौतो से आंकडा 7 हो गया हैं। इनका कहना है हा कल रात्रि में इनकी मौत हो गई है। यह हाईफ्लो ऑक्सीजन पर थे। इनका ऑक्सीजन फ्लो 40 से नीचे जा रहा था। इन्हें पहले से भी अन्य बीमारी थी,इनकी को...

‼️ सावधान ‼️ 💥 बड़ी खबर ध्यान दें 💥

कोबरा न्यूज 🌎/ कोलारस   / जगतपुर कोलारस में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है वह भिंड का रहने वाला है जो कि  कोलारस में स्थित जगतपुर पर अपने रिश्तेदारो से मिलने के लिए वापस आया था जो कि चंद घंटों बाद गया जगतपुर में कोई पॉजिटिव नहीं है  एवं कल जगतपुर में कुछ जहां कोरोना स्कैनिंग की जा सकती है 

दो दिन से लापता राज्यमंत्री राठखेड़ा के भांजे का शव जंगल मे मिला, पुलिस जुटी जांच में

पोहरी। खबर पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र से मिल रही है। दो दिन से लापता छर्च थाना के ग्राम पारा निवासी अनिल धाकड़ का शव जंगल मे मिला है जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के भांजे अनिल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी ग्राम पुरा छर्च अपने घर से 2 दिन से गायब था। आज देर रात्रि उनकी लाश कड़वानी के जंगल मे मिली है। यहां बता दे कि अनिल 2 दिन से अपने घर से गायब था।  मुतक की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी।

आईसोलेशन में खुलेआम खाना देने जा रहे है अटैंडर, वापस शहर के लोगों से मिल रहे है

शिवपुरी । कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना के मरीज बढते ही जा रहे है। परंतु कोरोना को लेकर अब स्वास्थ विभाग की सचेत नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला है। जब आईसोलेशन बार्ड में कोरोना पॉजीटिव मरीजों से पैसेंट खुलेआम मिल रहे है। ऐसा नहीं है कि इसकी सूचना जिम्मेदारों को नहीं है बल्कि जिम्मेरदारों की आखों के सामने ही यह अटैैडंर पहुंच रहे है। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के आईसोनेशन वार्ड में मरीजों को रखा गया है। यहां विधिवत तरीके से स्वास्थ्य विभाग ने दो गार्ड भी विठा रखे है। परंतु हालात यह है कि इन गार्डो के सामने ही कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने उनके परिजन पहुंच रहे है। यहां तक तो ठीक है। परंतु मरीजों के परिजन अब अंदर वार्ड में पहुंच रहे है और अपने परिजनों से मिलने के बाद बापिस लोगों के बीच पहुंच रहे है। ऐसे में अगर कोई भी संक्रमित होकर पब्लिक के बीच आया तो कोरोना का बडा विस्फोट तय है। यहां बता दे कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ गार्डो को अधिकारीयों ने अपने अपने घरों पर लगा लिया है। परंतु यहां गार्ड उपस्थित नहीं है। ...

लोकसेवा आयोग एवं संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारो मिलेगी प्रोत्साहन राशि: ऐसे करें आवेदन

शिवपुरी।  विमुक्त, घुमक्कड, अर्द्धघुमक्कड जनजाति वर्ग के उम्मीदवारो को प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत म0प्र0 लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षाओं में विभिन्न स्तरो पर सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारो को प्रोत्साहन राशि दिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र 27 अगस्त तक सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला शिवपुरी में मय अभिलेख के जमा करा सकते है।  पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त धुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि अखिल भारतीय, राज्य प्रशासनिक सेवाओं के विमुक्त, घुमक्कड, अर्द्धघुमक्कड जनजाति वर्ग के उम्मीदवारो को प्रोत्साहन योजना संचालित है। इस योजनांतर्गत म0प्र0 लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षाओ में विभिन्न स्तरो पर सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारो को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। म.प्र.लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 हजार रूपए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 40 हज...

मंत्री बनने के बाद पहली बार कल आ रही हैं यशोधरा राजे, खींचा जाएगा विकास का खाका

शिवपुरी।  तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 26 अगस्त को मंत्री बनने के बाद 2 दिन के दौरे पर पहली बार शिवपुरी आ रही है। शिवपुरी में उनके समर्थकों द्वारा उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर ने बताया कि हमारी नेता और प्रदेश सरकार की यशस्वी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे ग्वालिय से शिवपुरी पहुंचेगी और ग्वालियर वायपास पर उनका ढोल तासों के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा। श्री राठौर ने नगर मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं से कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है और कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति और कार्यकर्ता मास्क लगाकर आएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। श्री राठौर ने बताया कि यशोधरा राजे का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। क्योकि इसमें वह शिवपुरी विकास पर शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगी। वहीं शहर विकास का खाका भी इस दौरान खींचा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरे में यशोधरा राजे के साथ तकनीकी शिक्षा और कौशल...

कोलारस नवीन थाना प्रभारी मिश्रा जी से कोरोना रोकथाम को लेकर एवं शील्ड एरिया के बारे में विशेष चर्चा करते पत्रकार गण एवं समाजसेवी

कोलारस -  जैसा कि आप सब जानते हैं इस समय  कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा ! साथी भारत में इसका असर देखने को मिल रहा है कोलारस नगर में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए नवीन थाना प्रभारी श्री मिश्रा जी से सिक्योरिटी बढ़ाने एवं शील्ड एरिया के बारे में समय-समय कोलारस वासियों की सुरक्षा एवं बचाव  किं जानकारी लेते हुए पत्रकार मुकेश गौड़ जिला संवाददाता (खवर हर पल टीवी न्यूज़ चैनल)  एवं समाजसेवी  इनका कहना संजय मिश्रा ( थाना प्रभारी कोलारस )  कोरोना से मिलकर जीतेंगे हर हाल  एवं स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी , पुलिस प्रशासन और पत्रकार गण मिलकर कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं थाना प्रभारी कोलारस का विशेष अनुरोध कोलारस वासियों से बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं 

कोलारस क्षेत्र में मूशलधार बारिश ! बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी पांच दिनों से लगातार मूशलधार बारिश

  कोलारस नगर के हर गली गांव मै मूशलधार बारिश निचली बस्तियों में रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, जेल कालोनी व इन्द्रा कालोनी आदि निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों के अंदर पानी भर जाने से उन्हें काफी हद तक परेशानी का सामना करना पड़ा। कैलाश वाथम ने बताया कि बारिश का पानी घर के अंदर भर जाने के कारण दीवाल ठह गई और सारी रात घर के बाहर खुले आसमान में ही निकालना पडी। धनीराम जाटव, खैरू कुशवाह, रामरतन जाटव, वीरेन्द्र जाटव, शिवराज जाटव सहित विभिन्न घरों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी से जूझना पडा।  - नाला उफना, आवागमन बाधित  अत्यधिक वर्षा के चलते जेल रोड से स्टेशन रोड वाला नाला उफान पर आ गया और रहवासियों का आवागमन वाधित हो जाने से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हे दो किलोमीटर का लम्बा चक्कर काटने के लिए बाध्य होना पड़ा।

कोरोना बुलेटिन: आज 9 पॉजीटिव, संख्या 636 पर पहुंची

शिवपुरी । कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज शहर में 9 कोरोना पॉजीटिव सामने आए है आज शिवपुरी मेडीकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में आज 9 पॉजीटिव आने के बाद यह संख्या बढकर 636 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही आज अभी तक 468 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। आज जो कोरोना बुलेटिन सामने आया है उसके हिसाब से 164 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है। 

कोलारस में ललित मोहन खैमरिया जी का निधन होने पर ब्राह्मण समाज में शोक की लहर

कोलारस नगर के विपिन खैमरिया , नीरज खैमरिया के पूज्य पिताजी श्री ललित मोहन जी ( पूर्व मंडी सेक्रेटरी) का निधन दिनांक:-19.08.2020 को रात्रि 9:00 बजे इनकी अंतिम यात्रा अपने निज निवास कोलारस में स्वर्गवास हो गया जिनकी अंतिम यात्रा 20.08,2020 को सुबह 9:00 बजे अपने निजी निवास से निकाली गई  अंतिम धा संस्कार का कार्यक्रम किया गया... कोलारस नगर के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त  शोक व्यक्त करने में श्री राजेंद्र गौड़ , श्रीराम गोलू गौड़  (गुड़ा वाले) मुकेश भार्गव , दीपक जैन , डिंपल सर्राफ , अशोक गौड़ , मुकेश गौड़ (पत्रकार) सुनील गौड़ (गुड़ा वाले) दीपक गौड़ , राम जी व्यास , विवेक जैन , नरेंद्र गौड़ (गिलगांव), पवन शर्मा , आमोद शर्मा , गोपाल गौड़ , इरशाद काजी , विपिन मित्तल, गोपाल कुशवाहा (कालू टेंट हाउस) धर्मेंद्र गौड़ (गुड़ा वाले) दीपेश गौड़ , पीयूष गौड़ , दीपक चोबे , रामू पांडेय (शिक्षक)  विक्रम पाल मणिपुरम बैंक मैनेजर ,  कृतिका शुक्ला फॉरेस्ट रेंजर कोलारस, श्री राम गौड़ 

कोबरा न्यूज़ के साथ जानिए शिवपुरी का आज तक का कोरोना अपडेट

-शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलने का दौर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का अंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमित तो की संख्या में लगातार वृद्धी होती जा रही है। इस के साथ बुधवार को शिवपुरी जिले में निकले कोरोना पाॅजिटिव इसी के साथ जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शिवपुरी जिले में बुधवार को 28 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में कोरोना की कुल संख्या 624 हो चुकी है।  शिवपुरी मेडिकल काॅलेज से प्राप्त कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 1 फिजिकल रोड, 1 शिवशक्ति नगर, 1 18 बटालियन, 1 केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी, 1 बदरवास शिवपुरी, 1 फतहपुर शिवपुरी, 1 बडोदी शिवपुरी, 1 संजय कॉलोनी, 2 पुरानी शिवपुरी, 1 शिवपुरी  ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट में आये कोरोना पाॅजिटिवों की जानकारी 2 आईबी स्टाफ, 5 सदर बाजार, 1 सीएमएचओ कोठी के पीछे, 2 महल कॉलोनी, 1 करैरा, 3 हनुमान बाग पिछोर आदि शामिल है।  1.हेमंत कुशवाह-सुरेश पुरानी शिवपुरी, 2.मनीषा गुर्जर-संदीप, 3.रुबीना फिजिकल रोड, 4.शशि भार्गव-सुरेश...

कोलारस के बाईपास पर गंभीर रूप से घायल युवकों को डॉक्टर शर्मा अपनी कार से अस्पताल लेकर आये एवं हालत गंभीर होने से शिवपुरी रैफर

कोलारस-बाईपास पर सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल जानकारी के अनुसार शिवपुरी से लुकवासा जा रहे बाइक चालक डिवाइडर से टकरा गए जिसमे चंदू पुत्र लखन रघुवंशी 22 लुकवासा गौरव पुत्र भगवान परिहार 23 लुकवासा गंभीर रूप से घायल हो गए वही शिवपुरी से कोलारस अपनी कार से आ रहे डॉ विवेक शर्मा डॉ नीलेश सिंह ने जब देखा की हाइवे पर भीड़ बहुत है जब अपनी कार रोककर देखा तो युवक गंभीर अवस्था मे सड़क पर घायल पड़े थे पब्लिक खड़ी होकर देखती रही  किसी ने भी उन घायलों को अस्पताल ले जाने की हिम्मत नही दिखाई वही डॉक्टर शर्मा ने मानवीयता का परिचय देते हुए उन दोनों घायल युवकों को डॉ विवेक शर्मा ने अपनी कार से कोलारस अस्पताल लेकर आये वही दोनों घायलों का उपचार किया गया वही हालत गंभीर होने की वजह से दोनों युवकों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है

कोलारस के कुमरउआ में मटकी फोड़ प्रतियोगिता करने पर 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज

कुमरउआ में मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराने पर मुकदमा दर्ज  👉 11 अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया  थाना पुलिस ने कुमराउआ गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगी है कार्यक्रम आयोजित करने पर 21 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है कोलारस पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम कुमराउआ गांव में राम जानकी मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई इस बात की जानकारी लगने पर कोलारस  थाना पुलिस ने हरिराम धाकड़ हरि प्रकाश कटारे विवेक कटारे संजीव कटारे गोपाल धाकड़ बीरेंद्र धाकड़ लखन धाकड़ जितेंद्र धाकड़ प्रकाश चदेल गौरव धाकड़ सहित 11 अन्य के खिलाफ धारा 188 269 270 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है

कोलारस सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध हेतु शांति समिति की बैठक हुई संपन्न दूसरी ओर शिवपुरी एसडीएम ने बैठक कर मूर्ति और ताजिया बनाने वालों को दी समझाईश

कोलारस थाने में हुई शांति समिति की बैठक ! कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैलने के बाद व त्यौहार नजदीक देखते हुए उन्हें अपने-अपने घरों में शांतिपूर्ण मनाने के लिए रविवार की शाम पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम मनोज गरवाल, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, नगर निरिक्षक संजय मिश्रा, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, एसआई पूरन शर्मा के द्वारा समाजसेवियों, धार्मिक कार्यक्रम आयोजकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों व डीजे संचालकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना जैसी महामारी के चलते नजदीक आने वाले धार्मिक त्योहार, राधाष्टमी, गणेश विसर्जन, ताजिये, राई भैरब बाबा व हीरामन बाबा लेवा आदि धार्मिक आयोजनों के बारे में चर्चा को गई।  - सभी धार्मिक आयोजन अपने घरों में ही करें: एसडीएम गरवाल एसडीएम मनोज गरवाल ने कहा की सभी धार्मिक आयोजन आपसी सामंजस्य बिठाकर अपने-अपने घरों में ही किए जाएं। बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा एवं लाउडस्पीकर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें, नियमों को दरकिनार कर काई भी कार्यक्रम आयोजित किया गया तो संबधितों के खिलाफ ...

कोलारस के खाद्य-दवा व्यापारी पति-पत्नि निकले कोरोना संक्रमि

कोलारस-कोलारस के रामजी के बडे मंदिर मार्ग के रास्ते में निवास करने वाले सेठ परिवार के सदस्य जोकि एप्रोच रोड़ पर जैन खाद्य एवं दवा की दुकान संचालित करते है। करीब 42 वर्षीय जैन दम्पत्ति रक्षावंधन के त्यौहार पर शिवपुरी स्थित अपनी ससुराल गये हुये थे। जहां ससुराल पक्ष के लोग कोरोना बीमारी के चलते कोरोन्टाईन है। उनके सम्पर्क में आने से जैन दम्पत्ति कोरोना संक्रमित शनिवार को प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले सेठ परिवार में करीब 2 दर्जन परिवार के सदस्य एक ही बाड़े में निवास करते है। जैन दम्पत्ति के कोरोना संक्रमित निकलने से परिवार के शेष सदस्यों की कोरोना जांच होना अनिवार्य हो गया है। परिवार के शेष सदस्यों के ऊपर कोरोना का खतरा नजर आ रहा है। सेठ परिवार के शेष सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक परिवार के सदस्यों को अलग-अलग घर पर ही कोरोन्टाईन रहना पढेगा। शुक्रवार को कोलारस के ही राजपूत सैनिक परिवार के 2 सदस्यों के बाद शेष चार सदस्यों को कोरोना संक्रमित निकलने के कारण सेठ परिवार के शेष सदस्यों की जांच रिपोर्ट आने तक परिवार, रिस्तेदार, पड़ोसियों को साबधानी के साथ रहने की आवश्यकता है।...

बदरवास 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन वेतन व वेतन वृद्धि सहित 6 वें वेतनमान के एरियर की रखी मांग

बदरवास। शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद अवस्थी की अगुआई में 21 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई। जिसमें तीन माह से वेतन न मिलने व माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सहित वेतन वृद्धि और 6वें वेतनमान का एरियर दिए जाने की प्रमुख मांग शामिल थी। इस मौके पर मनीष बैरागी, कपिल परिहार, भानू प्रताप यादव, राजकुमार शर्मा, सतेंद्र परमार, मानसिंह बघेल, राजेश ओझा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।   और यह भी रखी ज्ञापन में मांग शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम बदरवास तहसीलदार डॉ. दिव्यदर्शन शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पिछले तीन माह से कई ब्लॉकों में अध्यापकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है जो कि कोरोनाकाल में चिंता का विषय है। ज्ञापन में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ, नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर संविलियन करने, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण करने, ग्रेज्युटी व पुरानी पेंशन देने, कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को कोर...

कोलारस के अहीर मोहल्ले में रहने वाले आज फिर चार कोरोना पॉजिटिव फौजी परिवार के पिता पुत्र के बाद चार सदस्य शुक्रवार को निकले कोरोना संक्रमित

कोलारस- कोलारस के अहीर-बाढई मौहल्ला में निवास करने वाले सैनिक राजपूत एवं उनके पुत्र पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित निकले थे। उसके बाद स्वस्थ्य विभाग द्वारा नियम अनुसार परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच करवाई गई जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। जिसमें पिता-पुत्र के बाद परिवार के शेष चार सदस्य शुक्रवार को कोरोना संक्रमित निकले है। फौती की मां पत्नि आई और भाई का लड़का निकले कोरोना पाॅजिटिव 6 लोगो की कराई गई थी कोरोना जांच जिसमें से 4 निकले कोरोना संक्रमित, शुक्रवार को निकले कोरोना संक्रमित जिले के 40 मरीजों की रिपोर्ट जो ग्वालियर से प्राप्त हुई उसके अनुसार शिवपुरी जिले के 40 कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थान इस प्रकार है 20 शिवपुरी आईटीबीपी, 4 करैरा आईटीबीपी, 2 कमलागंज, 1 पिछोर, 1 नवाब साहब रोड, 1 ओल्ड शिवपुरी, 1 भार्गव कॉलोनी, 1 शिवा नगर, 1 श्रीराम कॉलोनी, 1 राजपुरा रोड, 1 टेकरी गली, 1 मोहिनिसगर, 1 बैंक कॉलोनी, 4 यादव-बाढई मोहल्ला कोलारस को मिलाकर जिले में शुक्रवार को ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 40 मरीज कोरोना संक्रमित निकले। 

आज लगने वाला पीर बुरहान साहब का मेला इस बार कोरोना के चलते नहीं लगा

कोलारस- कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सनवारा पर स्थित पीर बुरहान बाबा की दरगाह हिंदू मुस्लिम  समाज के लोगों की आस्था का केंद्र है। पीर बुरहान बाबा की दरगाह पर प्रतिवर्ष पीर बुरहान बाबा साहब का वार्षिक मेला भादों माह की दूसरी जुमेरात को आयोजित किया जाता है। यह एक ऐतिहासिक प्राकृतिक मेला है जो हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार का मेला आयोजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि जिले में  लगातार बढ़ रहे  कोरोना के मरीजों को देखते हुए और कोरोना गगाइडलाइंस के अनुसार इस वर्ष पीर बुरहान साहब का मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। बाबा साहब की दरगाह कोलारस से 7 किलोमीटर दूर जंगल में ग्राम सनवारा की पहाड़ी पर स्थित है। इस मेले में हर वर्ग का व्यक्ति शामिल होता है अपनी दुआएं मांगता है, बताते हैं कि बाबा की दरगाह पर आने वाले हर व्यक्ति के मन की मांगी मुराद पूरी होती है। मुराद पूरी होने पर व्यक्ति द्वारा आगामी वर्ष में चादर चढ़ाई जाती है। इस मेले में कोलारस के आसपास व सुदूर अंचल भर के लोग भी बाबा की दरगाह पर मत्था टेकने आते हैं, और चादर चढ़ाते ...

शिवपुरी हनुमान कॉलोनी से उपेंद्र की बाइक चोरी ,केस दर्ज

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेेत्र के तहत आने वाली हनुमान कॉलोनी से चोेरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह ने बाइक चोरी की घटना को दिन के समय अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है।  मातादीन पुत्र जगराम धाकड़ निवासी ग्राम रायपुर थाना बैराड़ हाल निवासी हनुमान कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि 9 अगस्त को दोपहर के समय उसने बाइक को घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा कर दिया और वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह घर के बाहर आया तो देखा कि बाइक रखेे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर मातादीन ने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

कोलारस पुलिस द्वारा कोविड-19 जन जागरूकता रैली निकाली गई

  कोलारस :- पुलिस कोलारस द्वारा आज कोलारस की सड़कों पर  कोविड 19 जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें कोलारस  पुलिस द्वारा हमेशा की तरह लोगो को मास्क लगाने की एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी कोलारस के समस्त व्यापारी जनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  मास्क लगाने को कहा एवं जो ग्राहक मास्क लगाए केवल उसी को सामग्री एवं वस्तु देने को कहा इसी के साथ-साथ कोलारस वासियों को सूचित किया कि सब अपने घर पर रहकर कोरोना से जंग लड़े एवं जीते ! अपने घरों पर बार-बार हाथ सैनिटाइज कर घर पर ही त्योहार मनाए.. 

शिवपुरी ! कॉलेजों में छात्रों का ई-प्रवेश पर शिवपुरी शासकीय कन्या महाविद्यालय की बैठक

शिवपुरी । शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना सक्सेना द्वारा महाविद्यालय स्टाफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्टाफ के सदस्यों को जानकारी दी कि वे नए सत्र के लिए छात्राओं को किस तरह से ई-प्रवेश दें। इस दौरान प्राचार्य ने आगामी सत्र के लिए सभी लोगों के लिए प्रवेश के लक्ष्य निर्धारित किए। बैठक में प्राचार्य का कहना था कि कॉलेज के सभी प्रोफेसर प्रवेश की इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें। खास बात यह रही कि कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई यह बैठक मास्क और सुरक्षित दूरी का ख्याल रखते हुए आयोजित की गई। इस मौके पर बैठक में समूचा कॉलेज स्टाफ मौजूद था

Yogi Adityanath बोले, अयोध्या में मस्जिद के उद्घाटन में नहीं जाएंगे, भड़की सियासत

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक योगी और हिंदू होने के नाते वे अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के उद्घाटन में नहीं जाएंगे। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है। समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है और मांग की है कि मुख्यमंत्री को माफी मांगना चाहिए। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन अयोध्या में दी है। इस पर मस्जिद बनाई जाना है, जिसके लिए प्लानिंग शुरू हो गई है। Yogi Adityanath का पूरा बयान मस्जिद के उद्घाटन पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए Yogi Adityanath ने कहा था, यदि आप मुझसे एक मुख्यमंत्री के रूप में पूछ रहे हैं तो मुझे किसी धर्म, सम्प्रदाय के साथ कोई समस्या नहीं है। लेकिन एक योगी से यह सवाल पूछा जा रहा है तो एक हिंदू होने के कारण मैं वहां बिल्कुल नहीं जाऊंगा। हिंदू होने के नाते अपनी उपासना विधि का पालन करना मेरा अधिकार है। बाबरी मस्जिद केस में मैं न वादी हूं न प्रतिवादी। यही कारण है कि मुझे न तो बुलाया जाएगा, ना ही मै...

पीएम मोदी लाल किले से कर सकते हैं 'वन नेशन वन हेल्थ कार्ड' का ऐलान, जानिए योजना के बारे में सबकुछ

15 August 2020: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का दिन नजदीक है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इस बार उत्साह कुछ फीका रहेगा, लेकिन इस बात की चर्चा अभी से होने लगी है कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi independence day speech) क्या बोलेंगे? पीएम मोदी इस बार क्या बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं? माना जा रहा है कि पीएम मोदी One Nation One Health Card (वन नेशन वन हेल्थ कार्ड या एक देश एक स्वास्थ्य कार्ड) की घोषणा कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह स्वास्थ्य सेवा के लिहाज से बड़ा कदम होगा। इस कार्ड के माध्य्म से लोग देश के किसी भी हिस्से में इलाज करवा पाएंगे। What is One Nation One Health Card एक तरह से One Nation One Health Card योजना देश की स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की कवायद है। डिजिटल रूप में देश के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड मुहैया करवाया जाएगा, जिसमें उसकी सेहत से जुड़ हर छोटी बड़ी जानकारी होगी और यह जानकारी समय-समय पर अपडेट होती रहेगी। इस कार्ड में यह भी दर्ज़ होगा कि व्यक्ति ने कब क्या जांच करवाई और कहां किस बीमारी का इलाज ...

5000 साल के इतिहास में पहली बार, जन्माष्टमी पर मथुरा में प्रवेश पर पाबंदी

मथुरा Janmashtmi 2020 ।  कोरोना संक्रमण का असर अब जन्माष्टमी पर भी दिखाई देगा। यदि आप कृष्ण जन्माष्टमी पर कन्हैया के दर्शन करने के लिए मथुरा जाने की तैयारी कर रहे हैं तो रुक जाइए। क्योंकि इस दिन श्रद्धालुओं को जन्मभूमि सहित मथुरा के तमाम बड़े मंदिरों में प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि घर पर बैठकर आप अपने आराध्य का जन्मोत्सव टीवी पर देख सकते हैं। बीते 5000 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में प्रवेश पर पाबंदी लगी है। मथुरा में कान्हा के जन्मदिवस पर फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को यह व्यवस्था की गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मंदिर में 12 अगस्त की अर्धरात्रि कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन से जुड़े महज 100 लोग ही मौजूद रहेंगे। इसी के साथ, वृंदावन में साल में एक बार होने वाली ठाकुर बांकेबिहारी की मंगला आरती में भी श्रद्धालु नहीं पहुंच सकेंगे। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने से रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं। कपिल शर्मा ने बताया कि...

Unlock 3.0: 1 सितंबर 2020 से बज सकती है स्कूलों की घंटी, जानिए सरकार की पूरी प्लानिंग

Unlock 3.0: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए अनलॉक के रूप में यथासंभव राहत भी दी जा रही है। हालांकि एक सवाल पूरे देश में बना हुआ है कि स्कूल कब खुलेंगे? इस बारे में केंद्र सरकार फैसला लेगी या राज्य ही तय करेंगे? बहरहाल, केंद्र सरकार के मिले ताजा संकेत इशारा कर रहे हैं कि 1 सितंबर 2020 से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा सकते हैं। जानाकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने तय किया है कि 1 सितंबर 2020 से 14 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके में स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएं। केंद्र सरकार 31 अगस्त कर इस संबंध में अपनी गाइडलाइन जारी कर देगी। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला राज्य सरकारों का होगा। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, शुरुआत 10वीं और 12वीं की कक्षाओं से हो सकती है। पहले 15 दिन इन बच्चों को तय व्यवस्था के तहत स्कूल बुलाया जाएगा। व्यवस्था यह है कि यदि कक्षा 10 में चार सेक्शन हैं तो सेक्शन ए और सेक्शन सी के आधे बच्चे निर्धारित दिनों में आएंगे और बचे हुए दिनों में बचे हुए सेक्शन के आधे बच्चे आएंगे। स्कूल केवल 5 से 6 घंटे लगेंगे। इनमें से 2 या 3 घंटे तक ही बच्चों को क्लास में बैठना अनिवार्य किय...