भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों नियुक्ति में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हस्तक्षेप साफ नज़र आने लगा है, खबर है कि सिंधिया ने प्रदेश में करीब सोलह कलेक्टरों के तबादलों की सूची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थमा दी हैं. मंत्रिमण्डल में मनमाफिक संख्या और विभाग हासिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहला लक्ष्य प्रदेश की अफसरशाही में अपना प्रभाव बढ़ाने और दिखाने का हैं. अभी तक सिंधिया परिवार की प्रशासनिक पकड़ ग्वालियर संभाग में देखने को मिलती थी. स्व: माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अक़्सर अपनी पसंद के अफसरों को इसी संभाग में तैनात करवाया, लेकिन अब सिंधिया ने अपनी रणनीति बदल ली है. उन्होंने न केवल उनके समर्थक मंत्रियों के विभागों में पूर्ण नियंत्रण रखने के संकेत दिए है बल्कि अन्य विभागों में भी अफसरों की पदस्थापना का बड़ा हिस्सा माँगा हैं. किसी ज़माने में सिंधिया के साथ रहे मध्यप्रदेश केडर के एक सेवानिवृत अधिकारी और उनके निज सचिव ने अफसरों की पदस्थापना सम्बंधित लम्बी-चौड़ी सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी हैं, इस सूची में 16 कलेक्टर के अलावा कुछ संभा...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक