कोलारस के ग्राम टगर मौहराई फीटर पर पिछले 8 दिनों से बिल्कुल लाइट ना आने से भा.ज.पा सरकार एवं मुख्यमंत्री से हुए किसान नदारत…..
कोलारस के ग्राम टगर मौहराई फीटर पर पिछले 8 दिनों से बिल्कुल लाइट ना आने से भा.ज.पा सरकार एवं मुख्यमंत्री से हुए किसान नदारत…..
किसानों का कहना : भा.ज.पा सरकार बड़े बड़े वादे करती है किसानों के हित में जबकि 1 हफ्ते में 1 घंटे लाइट नहीं मिल रही इस तरह के बादो से किसान एवं आमजन हो रहे हैं परेशान
दूसरी ओर विद्युत मंडल (कोलारस ग्रामीण )द्वारा विद्युत मंडल ऐई मंगल एवं जेई ग्रामीण सलाम खान द्वारा किसानों की बिजली से संबंधित कोई शिकायत नहीं सुनी जाती शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं
लाइनमेन लगे हैं अवैध वसूलीयो पर
किसान द्वारा की तरह विद्युत लाइनमैनो को भेंट चढ़ा दी जाती है तो सुनवाई हो जाती है
आला अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो अनसुनी कर देते हैं
इनका कहना है:
((जेई ग्रामीण विद्युत विभाग))
मेरे को अभी मालूम हुआ फिर भी एक हफ्ते में नहीं करा पाए लाइट में सुधार
Comments
Post a Comment